कोरोनाः ऐक्ट्रेस शिखा नर्स बनकर निभा रहीं फर्ज
देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है और सरकार इससे बचाव के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। वहीं, ऐक्ट्रेस ने ऐसा काम किया है, जिससे उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। शिखा मल्होत्रा फिल्म 'कांचली लाइफ इन ए स्लो' में वेटरन ऐक्टर संजय मिश्रा के साथ नजर आ चुकी हैं। इस समय शिखा मल्होत्रा मुंबई के एक अस्पताल में वॉलनटिअर के रूप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काम कर रही हैं। नर्सिंग की छात्रा रही हैं शिखा मल्होत्रा शिखा मल्होत्रा ने दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल से नर्सिंग की डिग्री ली है। उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट कुछ तस्वीरें शेयर की और उनके साथ लिखा है, 'यह उन लोगों के लिए जो यह नहीं जानते हैं कि मैंने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल में पांच साल देकर नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स किया है।' मुंबई के अस्पताल में देंगी सेवाएं शिखा मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बता रही हैं उन्होंने मुंबई में हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहब ठाकरे अस्पताल के आइसोलेसन वॉर्ड में अपनी सेवाएं देंगी। इसके साथ ही वह लोगो से घर पर रहने की अपील कर रही हैं। यहां देखें पूरा वीडियोः भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस बताते चलें कि भारत में अब तक 873 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें से 47 विदेशी हैं। 79 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aC0q8I
Comments
Post a Comment