ICU में नहीं है कनिका कपूर, दिया हेल्थ अपडेट
बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर जहां चौथी बार भी टेस्ट में Covid-19 पॉजिटिव पाई गई हैं, वहीं उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली बार अपना हाल खुद बताया है। कनिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया है कि वह ICU में नहीं हैं और उम्मीद करती हैं कि उनका अगला टेस्ट निगेटिव आएगा। कनिका लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट औफ मेडिकल साइंसेज में आइसोलेशन में हैं। डिलीट कर दिया था पिछला पोस्ट बता दें कि कनिका कपूर 20 मार्च से लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच उनके चार कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आ गए हैं। कनिका ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक इंस्टा पोस्ट जरूर किया था, लेकिन फिर ट्रोलिंग को देखते हुए उन्होंने उसे हटा दिया। अपने नए पोस्ट में कनिका ने लिखा है कि उन्हें घर की याद आ रही है। 'परिवार और बच्चों को कर रही हूं मिस' कनिका ने पोस्ट में घड़ी की एक तस्वीर के साथ रविवार रात को लिखा, 'सोने जा रही हूं। आप सभी को प्यार भेजना चाहती हूं। साथियों सुरक्षित रहिए। आप सभी मेरी चिंता कर रहे हैं इसके लिए धन्यवाद, लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं। उम्मीद करती हूं कि मेरा अगला टेस्ट निगेटिव आएगा। अपने परिवार और बच्चों को मिस कर रही हूं। इंतजार कर रही हूं जल्द घर लौटूंगी।' 'समय हमें जिंदगी की कद्र करना सिखाता है' दूसरी ओर, कनिका ने जो तस्वीर शेयर की है, उस पर भी घड़ी के साथ लिखा है, 'जिंदगी हमें समय का सही इस्तेमाल करना सिखाती है, वहीं समय हमें जिंदगी की कद्र करना सिखाता है।' पोस्ट पर नहीं कर सकते हैं कॉमेंट खास बात यह भी है कनिका ने इस पोस्ट के साथ कॉमेंट्स का ऑप्शन बंद रखा है। जाहिर तौर पर वह नहीं चाहती कि पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें ट्रोल किया जाए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3awFUqm
Comments
Post a Comment