करण की 'तख्त' से प्रॉडक्शन हाउस ने खींचे हाथ?
कुछ दिनों पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अब फॉक्स स्टार प्रॉडक्शंस के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म '' को को-प्रड्यूस नहीं करेगा। सुनने में आया है कि फॉक्स स्टार इंडिया के सीईओ विजय सिंह ने कंपनी को छोड़ दिया है जिसके बाद कंपनी करण जौहर के साथ अपने 10 साल पुराने रिश्तों के बारे में एक बार फिर विचार कर रही है। बता दें कि पहले ही शूटिंग लेट होने के कारण पहले ही यह फिल्म विवादों में है। हालांकि करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि फिल्म की तैयारियां लगातार चल रही हैं। करण जौहर ने फिल्म का मोशन पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया है। फिल्म करण के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म के जरिए वह लंबे समय बाद डायरेक्शन करने जा रहे हैं। यह फिल्म मुगल काल में औरंगजेब के शासनकाल पर आधारित है। करण ने फिल्म की शूटिंग के लिए रेकी भी शुरू कर दी थी और कई जगह फाइनल की थीं लेकिन उसी बीच कोरोना वायरस के कारण सारा काम रुक गया है। सूत्रों ने भी बताया है कि इसी कारण फॉक्स स्टार इंडिया ने 'तख्त' से अपने हाथ खींच लिए हैं। हालांकि ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। धर्मा प्रॉडक्शंस का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए फॉक्स स्टार इंडिया से कभी इस फिल्म को को-प्रड्यूस करने के लिए संपर्क ही नहीं किया था और इस फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस अकेले ही प्रड्यूस कर रहा है। बता दें कि कऱण जौहर की इस मल्टी-स्टारर फिल्म में अनिल कपूर, विकी कौशल, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, जाहन्वी कपूर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39u13ji
Comments
Post a Comment