कोरोना: गई सिंगर की जान, एक की हालत गंभीर
हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के कोरोना से संक्रमण की खबरों के बाद अब कुछ हस्तियों के मौत की भी खबरें आ रही हैं। हॉलिवुड और संगीत की दुनिया के मशहूर सिलेब्रिटी राइटर एलन मेरिल के बाद अब ग्रैमी विनर लेजंड Joe Diffie के भी कोरोना की वजह से मौत की खबर है। 61 साल के जो ने रविवार को अंतिम सांस ली। इसके अलावा ग्रैमी विजेता और अमेरिकी गायक जॉन प्राइन (73 साल) को लेकर भी खबर है कि उन्हें कोरोना की वजह से गंभीर स्थिति हॉस्पिटलाइज कराया गया है। में प्राइन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जॉन डिफी के मौत की जानकारी उनके ऑफिशल फेसबुक पेज पर शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस की परेशानी से जूझते हुए जॉन डिफी की रविवार को मौत हो गई। बता दें कि दो दिन पहले ही उनके ऑफिशल फेसबुक पेज पर शनिवार को उनके कोरोना से संक्रमित होने की खबर दी गई थी। अपने कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था, 'कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मैं मेडिकल प्रफेशनल की देखभाल में हूं।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि इस वक्त वह और उनकी फैमिली इस वक्त प्रिवेसी चाहती है। दूसरी तरह ग्रैमी विनर जॉन प्राइन को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसकी जानकारी परिवार ने ट्वीटर के जरिए दी है। बता दें कि सिंगर जॉन प्राइन लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। प्राइन की वाइफ फियोना ने 20 मार्च को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QUHVoa
Comments
Post a Comment