हॉस्पिटल से लौटे अक्षय-ट्विंकल, यह है वजह
बॉलिवुड के सुपरस्टार जबसे अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल से लौटे हैं, तमाम तरह की अटकलें जारी हैं। हालांकि ट्विंकल खन्ना ने इसका जवाब देते हुए इन सभी अटकलों पर अब विराम लगा दिया है। बता दें कि एक दिन पहले ही अक्षय कुमार ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान दिए हैं। दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने खुद एक विडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अक्षय के साथ हॉस्पिटल से लौटती दिखी थीं। इस विडियो के शेयर होने पर ही तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गईं। फैंस बेसब्र दिखे यह जानने के लिए कि आखिर अक्षय कुमार और ट्विंकल को हॉस्पिटल क्यों जाना पड़ा है। ट्विंकल ने खुद दिया जवाब यह हालात इसलिए भी बने हैं कि माहौल का चल रहा है। इस समय कोई भी व्यक्ति हॉस्पिटल जा रहा है तो लोग तुरंत उसे कोरोना से जोड़ रहे हैं। हालांकि ट्विंकल खन्ना ने तत्परता दिखाई। वह समझ गई थीं कि इस विडियो के बाद तमाम तरह की अटकलें या अफवाहें शुरू होंगी। फैंस ने ली राहत की सांस ऐसे में ट्विंकल ने खुद इसका जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अपना पैर दिखाने के लिए गई थीं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि हॉस्पिटल विजिट कोरोना वायरस के कारण नहीं था। इसके बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली। अक्षय ने की है सबसे अपील बता दें कि कोरोना की लड़ाई में अक्षय कुमार लगातार अपने फैंस को घर में रहने के लिए सचेत कर रहे हैं। उन्होंने 25 करोड़ रुपये की मदद भी की है। उन्होंने दान देते समय कहा भी था कि इस समय सबकुछ सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों के लिए है। देश को बचाने के लिए है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2vWH27r
Comments
Post a Comment