अक्षय ने दिए 25 करोड़, ट्विंकल ने कही यह बात
भारत सहित पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रही है और सरकारें अपने स्तर से हर तरह के प्रयास कर रही है। भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और इसका लोगों की जिंदगी पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, इस समय आर्थिक रूप से भी मदद की जरूरत है और जो लोग सक्षम हैं, वह सहयोग भी कर रहे हैं। बॉलिवुड ऐक्टर ने शनिवार को पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। अक्षय कुमार के रुपये देने के बाद उनकी पत्नी ने उनकी जमकर तारीफ की है। ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर की तारीफ ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा, मझे इस शख्स पर गर्व है। जब मैंने उनसे पूछा, क्या वो वाकई इतनी बड़ी राशि देना चाहते हैं, क्योंकि हमें लिक्विड फंड की ज़रूरत होगी। उन्होंने कहा- जब मैंने शुरू किया तो मेरे पास कुछ नहीं था और अब जबकि मैं इस स्थिति में हूं, मैं ऐसे लोगों के लिए, जिनके पास कुछ नहीं है, कुछ करने से पीछे कैसे हट सकता हूं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर की दान की घोषणा अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की और ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यह वक्त लोगों की जिंदगी से जुड़ी है और इसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। मैं अपने सेविंग्स से 25 करोड़ रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान का वादा करता हूं। आइए जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है।' बतात चलें कि अक्षय कुमार के इस सहयोग के बाद पीएम मोदी ने ऐक्टर को रेप्लाई किया है। नरेंद्र मोदी ने की पीएम केयर्स फंड की शुरुआत बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने इस फंड के जरिए सहयोग करने की अपील की। पीएम की अपील पर सबसे पहले अक्षय कुमार ने रुपये देने का घोषणा की। ये स्टार्स कर चुके हैं दान इससे पहले कई सितारे जरूरत की इस घड़ी में आर्थिक मदद की घोषणा कर चुके हैं, जिसमें तेलुगू सुपरस्टार्स पवन कल्याण, राम चरण, 'बाहुबली' फेम प्रभास, महेश बाबू, चिंरजीवी, जूनियर एनटीआर, रजनीकांत जैसे साउथ इंडस्ट्री के सितारों के अलावा रितिक रोशन, कपिल शर्मा जैसे कई सितारों के नाम शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3duyiX4
Comments
Post a Comment