कोरोना रिलीफ फंड: अमिताभ बोले- मुझे रहने दो

कोरोना वायरस के जंग में देश को आर्थिक मदद देने वाले सितारे लगातार सामने आ रहे हैं और इसी के साथ कुछ बड़े स्टार्स पर इसलिए उंगलियां उठने लगी हैं, क्योंकि अभी तक उन्होंने ऐसे किसी आर्थिक मदद की घोषणा नहीं की है। ऐसे ही स्टार्स में से तीनों खान और अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। रिलीफ फंड में दान को लेकर लोग लगातार अमिताभ से सवाल पूछ रहे थे, जिसपर उन्होंने ट्वीट कर अपनी कविता के जरिए जवाब दिया है। याद दिला दें इस मुश्किल घड़ी में साउथ इंडियन और बॉलिवुड के कई सितारे सामने आए हैं। अक्षय कुमार ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CARES फंड में 25 करोड़ रुपए दान की घोषणा की है और इसके बाद से ही वे बॉलिवुड सितारे लोगों के निशाने पर हैं, जिन्होंने अब तक आर्थिक मदद की कोई घोषणा नहीं की है। अब अमिताभ ने अपने ट्वीट पर वैसे ही सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, 'एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए , जो जानें मुझे,जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न !' अमिताभ ने इन बातों से साफ है कि वह दूसरी श्रेणी में हैं जिन्होंने मदद तो की है, लेकिन यह बताया नहीं है। हालांकि, कई लोग उनके इस ट्वीट को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक ने उनकी पुराने डोनेशन वाले ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर पूछा है कि- यदि आप दान कर बताना नहीं चाहते तो यह क्या है? इसी के साथ अमिताभ का एक औऱ ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने साल 2020 को डिलीट करने की बात कही है। उन्होंने लिखा है, 'क्या हम साल 2020 को डिलीट कर इसे नया रीइंस्टॉल नहीं कर सकते? इसमें वायरस है।' इसके अलावा अमिताभ लगातार इस वक्त सोशल मीडिया पर लोगों में जागरुकता फैलाते दिख रहे हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर स्टार्स की ओर से मदद को लेकर लोगों के ऐसे ही सवालों का जवाब प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने भी दिया और बताया था कि यो सितारे काफी चैरिटी करते हैं, जिनमें अमिताभ भी शामिल हैं। बता दें कि इस महामारी के समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम भी पूरी तरह से बंद है। ऐसे में फिल्म फेडरेशन से जुड़े छोटे-मोटे वर्कर्स और मजदूरों के घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा। बताया जा रहा है कि उनकी मदद के लिए अब तक कोई बड़े सिलेब्रिटी सामने नहीं आए और इस बात पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के प्रेजिडेंट अशोक दुबे ने अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया था। बहुत से मजदूरों के घर मे चूल्हा नहीं जल रहा नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने कहा, 'बॉलिवुड के बड़े-बड़े सितारे, जो सोशल मीडिया में फिल्म फेडरेशन के मजदूरों की मदद के लिए बड़ी-बड़ी बातें लिखकर असल जिंदगी के हीरो बनने की कोशिश करते हैं, उनमें से कोई भी अब तक फेडरेशन के पास या किसी मजदूर के पास मदद पहुंचाने नहीं गया। बॉलिवुड एशिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और हमारी फेडरेशन से 25 लाख लोग जुड़े हैं। इस समय फेडरेशन में डेली वेजेस के हिसाब से काम करने वाले लगभग 25 से 30 हजार मजदूर ऐक्टिव हैं, आज बहुत से मजदूरों के घर मे चूल्हा नहीं जल रहा, क्योंकि काम बंद है। 3 दिन हो गए कोई जवाब नहीं आ रहा बीएन तिवारी ने कहा, बॉलिवुड के यह फिल्मी और सोशल मीडिया के हीरो, वैसे तो बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आज जब मौका पड़ रहा है तब कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा। अमिताभ बच्चन जैसे महानायक ने एक बार मुझे कहा था कि फेडरेशन से जुड़े मजदूरों की मदद करनी हो तो मुझे याद करना। आज जब जरूरत है तो वह चुप्पी साधकर बैठे हैं। अमिताभ बच्चन को फोन पर सूचना दी गई तो मेल करने के लिए कहा, जब मेल किया तो 3 दिन हो गए कोई जवाब नहीं आ रहा। मदद के समय खामोशी छा जाती है। बस ऐसा ही हाल पूरे बॉलिवुड वालों का है। अब तक सिर्फ शशि-सुमित प्रॉडक्शन से 50000 रुपये और फ्रेम्स प्रॉडक्शन कंपनी से 25 लाख का राशन जरूर आ गया है। बाकी लोग ट्विटर पर सिर्फ मदद की बात कर हीरो बन रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2URPhdE

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार