अनन्या पांडे नेपोटिजम विवाद, सिद्धांत का रिऐक्शन
कुछ दिनों पहले 'गली बॉय' फेम ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने नेपोटिजम को लेकर एक कॉमेंट किया था। उनका बयान उस वक्त आया जब एक इंटरव्यू में वह अनन्या पांडे के साथ मौजूद थे और ऐक्ट्रेस अपने स्ट्रगल और नेपोटिजम को लेकर बात कर रही थीं। सिद्धांत के स्टेटमेंट की काफी तारीफ हुई थी और अनन्या को खूब ट्रोल किया गया था। अब इस पूरे मामले पर ऐक्टर ने एक बार फिर अपना पक्ष रखा है। सिद्धांत ने कहा, 'यह सबकुछ इंटरनेट की वजह से हुआ। उस दौरान हुई बात का एक छोटा सा ही हिस्सा एडिट करके चलाया गया। वहां नेपोटिजम पर बात हो रही थी और मैं बोलने वाला आखिरी था। यह सब हुआ क्योंकि मुझसे पहले अनन्या पांडे ने अपनी बात रखी थी।' बात का वैसा मतलब नहीं था, जैसा लिया गया सिद्धांत ने आगे कहा, 'मैं सारी बातों का सार कह रहा था, इस वजह से मेरा बयान ऐसा सुनने में लगा। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया का इसमें बड़ा हाथ है। इस पर मीम्स बनाए गए। असल में मेरे कहने का वैसा मतलब नहीं था जैसा लिया गया।' अनन्या ने क्या कहा था? इंटरव्यू में नेपोटिजम पर बोलते हुए अनन्या ने कहा था, 'यह सब देखने में काफी अच्छा लगता है कि मुझे सब आसानी से मिल गया। मैं हमेशा से ऐक्ट्रेस बनना चाहती थी। लोग कहते हैं कि हमें ज्यादा तकलीफें उठाने की जरूरत नहीं पड़ती है। हमें स्ट्रगल करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन ऐसा नहीं है। हां, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं लेकिन मेरे पिता ने कभी धर्मा प्रॉडक्शन के साथ काम नहीं किया। उन्हें कभी कॉफी विद करण में नहीं बुलाया गया। सबकी अपनी जर्नी है।' सिद्धांत ने क्या कहा था? इसी दौरान सिद्धांत ने कहा था, 'सबकी अपनी अलग जर्नी है। बस फर्क इतना है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां से इनका स्ट्रगल शुरू होता है।' इसके बाद सिद्धांत के बयान की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हुई थी जबकि अनन्या को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3at0pUT
Comments
Post a Comment