Posts

Showing posts from June, 2020

सुशांत केस: जानें, विसरा रिपोर्ट में क्या मिला

Image
बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या के बाद से ही ऐसा शक जताया जा रहा है कि उनकी हत्या की गई है। हालांकि के आधार पर पुलिस ने कहा था कि यह आत्महत्या ही है। अब इस मामले में सुशांत की भी आ गई है। विसरा रिपोर्ट में मृतक के पेट के भीतर से सैंपल लिए जाते हैं ताकि पता चल सके कि उसमें कोई नशीला या जहरीला पदार्थ तो नहीं है। क्या है विसरा रिपोर्ट में? सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा के सैंपल मुंबई के जेजे हॉस्पिटल भेजे गए थे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के शरीर में कोई भी नशीला या जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है। इससे पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कहा गया था कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है और उनके शरीर पर कहीं भी कोई स्ट्रगल के मार्क्स नहीं हैं। इसी आधार पर मुंबई पुलिस ने भी माना है कि यह पूरी तरह एक आत्महत्या का मामला है। प्रफेशनल राइवलरी के ऐंगल से पुलिस कर रही है जांच बता दें कि 14 जून को सुशांत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के निधन के बाद से ही बॉलिवुड के कुछ लोग और उनके फैन्स इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री में

गॉडफादर के सवाल पर सुशांत का खूबसूरत जवाब

Image
के निधन के बाद बॉलिवुड में नेपोटिजम और इनसाइडर, आउटसाइडर की बहस तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सुशांत को खेमेबाजी के चलते साइडलाइन किया जा रहा था। इसी बीच सुशांत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह गॉडफादर के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। इंडस्ट्री में गॉडफादर पर बोले थे सुशांत सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। इस दुनिया से जाने के साथ वह अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए। इंडस्ट्री में नेपोटिजम और गॉडफादर जैसे शब्द हमेशा चर्चा में रहे हैं। सुशांत के इस वीडियो में उनसे इसी बारे में सवाल किया गया है। सुशांत से पूछा गया, जिस ऊंचाई पर आप हैं वहां तक पहुंचने के लिए गॉड फादर की जरूरत है? इस पर सुशांत जवाब देते हैं, बिल्कुल नहीं है, होती तो हम वहां पर होते ही नहीं। फादर होता है और गॉड होता है, गॉडफादर मिलाने का काम इंसानों का है। हमारी लाइफ में गॉड भी है और फादर भी हैं। जो बड़े सीख देते है उनसे हम सीखते हैं। नहीं पता चल सकी डिप्रेशन की वजह सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन का ट्रीटमेंट ले

बेटी के लाइव वर्कआउट में पीछे से आ गए आमिर

Image
बॉलिवुड के बेहद टैलंटेड ऐक्टर हैं। 'दंगल' हो या 'गजनी' फिल्मों में बॉडी ट्रांजिशन के लिए उन्हें जबरदस्त मेहनत करते देखा गया है। उनकी बेटी भी फिटनेस के मामले में काफी अलर्ट हैं। रीसेंटली इरा के लाइव वर्कआउट सेशन के दौरान आमिर खान भी पहुंच गए। आमिर की सरप्राइज एंट्री लॉकडाउन के बीच सिलेब्स जिम नहीं जा पा रहे। ऐसे में ऑनलाइन वर्कआउट फॉलो कर रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव जिम सेशन अटेंड कर रही थीं। इसी बीच उनके पापा आमिर खान भी आ धमके। इरा फिटनेस ट्रेनिस डेविड पॉजनिक के साथ सेशन ले रही थीं। डेविड ने 'धूम 3' और 'पीके' जैसी फिल्मों में आमिर को ट्रेनिंग दी है। आमिर को एक्सर्साइज के लिए बुलाया इरा की ट्रेनिंग के दौरान आमिर डेविड से हाय बोलते हैं। तभी डेविड उनसे भी एक्सर्साइज करने के लिए कहते हैं। आमिर जवाब देते हैं कि वह अभी नहीं कर पाएंगे। तभी उनकी बेटी इरा जवाब देती हैं कि नेक्स्ट टाइम करेंगे, वह उन्हें जबरदस्ती करवाएंगी। पहले भाग जाती थीं इरा डेविड ने अपने इंस्टा पेज पर पूरा वर्कआउट सेशन पोस्ट किया है। साथ में लिखा है कि जब वह आमिर को 'पीके&

बिहार की बहादुर बेटी ज्योति पर बनेगी फिल्म

Image
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया समेत भारत ने भी लंबे समय तक लॉकडाउन झेला है। इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ी है। इसी बीच एक बिहार की बेटी अपने घायल पिता को एक सेकंड हैंड साइकल पर गुड़गांव से बिहार तक 1200 किलोमीटर लेकर आई थीं और खबरों की सुर्खियों में छा गईं। अब ज्योति पर फिल्म बन रही है जिसमें अपना किरदार वह खुद निभाएंगी। बेहद खुश हैं ज्योति रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 'वीमेकफिल्म्स' नाम की एक 20 साल पुरानी कंपनी बनाने वाली है जिसे 4 दोस्त मिलकर चलाते हैं। उन्होंने इसके राइट्स खरीद लिए हैं और ज्योति को लीड रोल में लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है। ज्योति कुमारी खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें फिल्म बनने और उसमें किरदार निभाने के बारे में पता चला तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। '' होगा फिल्म का नाम इस फिल्म का नाम 'आत्मनिर्भर' होगा। फिल्म में ज्योति की पूरी कहानी के साथ ही लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ी विपदा को भी दिखाया जाएगा। फिल्म

जब स्वर्ग और ईश्वर पर बोले थे सुशांत सिंह राजपूत

Image
अगर आपने को कभी इंटरव्यूज देते या बात करते सुना होगा तो जानते होंगे कि वह काफी हंसमुख और नॉलेज वाले थे। उनके निधन के बाद उनके कई इंटरव्यूज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि स्वर्ग के दरवाजे पर आप ईश्वर के मुंह से क्या सुनना चाहते हैं? इस पर उन्होंने बहुत खूबसूरत जवाब दिया था। सोशल मीडिया पर छाई हैं सुशांत से जुड़ी यादें सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं। यह बात उनके फैन्स के लिए सदमे से कम नहीं। उनसे जुड़ी कई यादें उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक न्यूज पोर्टल को दिए पुराने इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया कि अगर स्वर्ग होता है तो इसके गेट पर पहुंचकर आप ईश्वर के मुंह से क्या सुनना चाहेंगे? इस पर सुशांत ने जवाब दिया था कि वह चाहते हैं कि भगवान उनसे कहें, 'यह सब एक सपना था।' जल्द शादी का था प्लान सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में सूइसाइड कर लिया था। इस घटना के बाद पूरा देश सदमे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द शादी करने का प्लान बना रहे थे। हालांकि लड़की का नाम कन्फर्म नहीं पता चला। उनकी अपकम

कार्तिक का नाम ट्रेंड किया तो मां को हो गई टेंशन

Image
लॉकडाउन के बीच काफी ऐक्टिव हैं। और इस दौरान वह अपने मजेदार पोस्ट से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। अब उनका एक पोस्ट सामने आया है। मंगलवार को ट्विटर पर #KartikAaryan ट्रेंड होने लगा तो उनकी मम्मी को टेंशन हो गई। उन्होंने पोस्ट ट्रेंड होने की वजह पूछी है। कार्तिक की ममी हुईं परेशान? आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना भी किसी खतरे से कम नहीं। अब कार्तिक आर्यन ही ट्रेंड्स में अपना नाम देखकर परेशान हो गए। कार्तिक ने ट्वीट किया, यार प्लीज कोई बता दो शाम से ट्रेंड क्यों हो रहा है #KartikAaryan अब मम्मी को टेंशन हो रही है। फॉलोअर्स ने दिया जवाब इस पर उनके फॉलोअर्स ने जवाब दिया है कि उन्होंने को फॉलो किया है और उनके कॉमेंट पर पोस्ट किया है इसलिए। मजेदार बात ये है कि शाम को कार्तिक ने पोस्ट किया था कि कुछ भी बोलो #KartikAaryan ट्रेडिंग देखकर मजा बड़ा आता है। ये था मामला दरअसल 'बिग ब़स 13' की कॉन्टेस्टेंट शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, सबका रिस्पेक्ट करो। इस पर कार्तिक आर्यन ने फनी कॉमेंट किया था। उन्होंने लिखा था, उसको भी जिसने सबसे पह

सुशांत केसः शेखर कपूर से पूछताछ करेगी पुलिस

Image
अविनाश पाण्डेय की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में अब तक काफी लोगों से पूछताछ हो चुकी है। पुलिस अब फिल्ममेकर का बयान दर्ज करेगी। शेखर कपूर ने सुशांत की आत्महत्या को प्रेफेशनल राइवलरी बताया था। बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ऐक्ट्रेस संजना संघी से पूछताछ की है। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के अगले दिन शेखर कपूर ट्वीट कर लिखा था, 'मुझे मालूम है कि आप दर्द से गुजर रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी जानता हूं जिनकी वजह से आप इतनी बुरी तरह टूटे कि मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए। काश पिछले 6 महीने में आपके इर्द-गिर्द होता। काश आप आप मुझ तक पहुंच पाते। जो आपके साथ हुआ, वह उन लोगों के कर्म हैं, आपके नहीं।' बताते चलें कि शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में काम करने वाले थे। इस फिल्म को यशराज द्वारा प्रड्यूस किया जा रहा था लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म अधर में लटकी थी। सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को मुंबई में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। यह बताया जा रहा है कि पिछ

रानी चटर्जी ने फेसबुक पर दी आत्महत्या की धमकी

Image
भोजपुरी ऐक्ट्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह डिप्रेशन से गुजर रही हैं और अब हिम्मत नहीं बची है। उन्होंने आत्महत्या करने की बात भी कही है। इन सब बातों के लिए रानी चटर्जी ने धनंजय सिंह नाम के व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। रानी चटर्जी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'डिप्रेशन से मैं बहुत ज्यादा अब डिस्ट्रब हो चुकी हूं अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं पर अब और नहीं हो पा रहा है। ये आदमी कई सालो से मेरे बारे में न जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है। मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की, मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो पर मैं भी तो इंसान हूं। मैं मोटी हूं मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है, लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर।' भोजपुरी ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं मानसिक तनाव से गुजर रही हूं। ये शायद चाहता है कि में अपनी जान दे दूं इसकी वजह से मेरी न

चाइनीज प्रॉडक्ट्स का करें बहिष्कार: सोनू निगम

Image
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर बढ़ रही तकरार के बीच केंद सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर रोक लगा दी है और लोग सरकार के इस फैसल के स्वागत कर रहे हैं। अब बॉलिवुड सिंगर ने चाइनीज ऐप्स पर रोक लगाने वाले का समर्थन किया है और लोगों से चाइनीज सामान के बहिष्कार की अपील की है। सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'नमस्कार भारतवासियों मैं हूं सोनू निगम। कल मैंने एक बहुत ही हिलाने वाला वीडियो देखा, जिसमें भारतीय सेना का एक वीर जवान जंग पर जा रहा है और वो बता रहा है कि मैं अपनी टीम के साथ में इन रास्तों से गुजरने वाला हूं। आप लोग अपने घर में आराम कीजिए और चैन से रहिए, आप चिंता मत कीजिए। हम आपकी देखभाल और रक्षा करेंगे। मैं हिल गया इसको देखकर कि सच्चाई क्या है, और कैसे पूरा भारत इस बात से अनभिज्ञ है कि ये फौजी किन विषमताओं से गुजकर हमारी रक्षा करते हैं। आज दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि चीन समझदारी की या प्यार की भाषा नहीं समझ पा रहा और वो हमारे देशवासियों को, हमारे फौजियों को चैलेंज कर रहा है, चुनौती दे रहा है।' सोनू निगम ने आगे कहा, मेरा

सुशांत का अंतरिक्ष से प्यार साबित करता वीडियो

Image
ने बीती 14 जून को मुंबई में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अचानक से यह खबर सुनकर उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा। अपनी ऐक्टिंग से लोगों के दिल में उतरने वाले सुशांत स्पेस और एस्ट्रोनॉमी के बहुत पसंद करते थे। उनके कई पुराने फोटोज और और वीडियोज इस बात को साबित भी करते हैं। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एलियन का मास्क पहने सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत ने एलियन का मास्क पहन रखा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने दोस्त के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है, उसमें उनकी मौत का कारण Asphyxia due to hanging बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ पूछताछ की है। सुशांत की मौत के बाद से यह भी बताया जा रहा कि वह पिछले कुछ महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ उनकी मौत से बॉलिवुड में नपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म सुशां

बहनों संग सुशांत की हंसी, वायरल हो रही फोटो

Image
ऐक्टर की मौत के बाद से उनके चाहने वाले उनकी पुरानी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। आए दिन उनके फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। अब, उनकी बहनों के साथ की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरें पर टिक जाएंगी नजरें सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसमें वह अपनी बहनों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। भाई-बहनों की इस तस्वीर पर आपकी नजरें टिकना तय है। सुशांत की यह तस्वीर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोगों से हो चुकी पूछताछ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पुलिस लगातार छानबीन में लगी है और मंगलवार को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी को थाने में तलब किया गया और उनसे सुशांत की मौत को लेकर पूछताछ की गई। बता दें कि इस मामले में पुलिस उनके परिवार के अलावा उनके करीब रहने वाले इंडस्ट्री के कुछ लोगों का बयान ले चुकी है, जिनमें ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा, रोहिनी अय्यर जैसे लोग शामिल हैं। फैंस कर रहे सीबीआई जांच की मांग सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है, उसमें उनकी मौत का

करिश्मा कपूर की 'कुली नं. 1' के 25 साल पूरे

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भले बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया लगातार ऐक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान ऐक्ट्रेस ने अपने फैंस को अपने बारे में अपडेट्स देती रही हैं। करिश्मा कपूर ने इडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और उन्होंने के साथ कई हिट फिल्में की हैं। करिश्मा कपूर और गोविंदा ने नंबर 1 सीरीज की कई फिल्मों में किया काम 30 जून 1995 को रिलीज हुई करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म 'कुली नं.' 1 ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। करिश्मा कपूर ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा, 'वो मस्ती भरे पल हमेशा के लिए रहेंगे। मेरे दिल के सबसे करीब फिल्मों में से एक नंबर 1 सीरीज की शुरुआत। को 25 साल। गोविंदा, डेविड धवन, वासु भगनानी इस खूबसूरत जर्नी के लिए शुक्रिया।' डेविड धवन ने फिर बनाई 'कुली नं. 1' करिश्मा कपूर ने अपनी पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसमें गोविंदा ने करिश्मा को कंधे पर बैठा रखा है। बैकग्राउंड में 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' गाना बज रहा है। बता दें कि डेविड

महिला को पीटने वाले वीडियो पर भड़कीं ऋचा

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए हमेशा सराही जाती रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के लेकर भी वह खूब सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपने पिछले साल के एक 'बायपोलर जोक' (मेंटल डिसऑर्डर से जुड़ा जोक) के लिए माफी मांगी और फैन्स उनकी इस ईमानदारी के कायल हो गए। अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें एक शख्स ऑफिस में काम कर रही एक महिला को पीटता नजर आ रहा है। अब उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो फिर से शेयर किया है, जिसमें एक शख्स साथ काम करने वाली महिला को रॉड से ऑफिस के अंदर ही बेरहमी से पीट रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा है कि इस वीडियो में पीटते नजर आ रहे शख्स जेल की सजा मिलनी चाहिए ताकि इनकी बाकी की पूरी जिंदगी अपने इस काम को लेकर अफसोस के साथ ही बीते। इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो को लेकर कुछ और बातें कही हैं। ऐक्ट्रेस ने वहां खड़े उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है, जो वहां उस शख्स के साथ आगे तो बढ़ते हैं लेकिन फिर महिला की मदद करने के बजाय उसे पिटने के लिए छोड़ देते हैं। ऋचा न

2020: अब तक बॉलिवुड को 1565 Cr. का झटका!

Image
कोरोना वायरस के कारण बॉलिवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 के लिए बहुत खराब रहा है। 100 दिन से अधिक समय से पूरे देश में सिनेमाघर बंद पड़े हैं। जिसके चलते हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। इस वायरस के कारण बनी परिस्थितियों के कारण बॉलिवुड को भारी नुकसान हुआ है। साल 2019 और साल 2020 के फर्स्ट हॉफ में फिल्मों की कमाई की तुलना करें तो इस तरह के आकंडे सामने आते हैं। इन कुछ फिल्मों से चला काम साल 2020 के शुरुआत में आई कुछ फिल्मों ने अच्छी कमाई कर ली नहीं तो इस साल का आंकड़ा देखने वाला भी नहीं होता। फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' (279.55 करोड़), 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (68.28 करोड़), 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (60.78 करोड़) और 'बागी 3' (93.97 करोड़) ने बॉक्स ऑफिस को मैनेज किया और फर्स्ट हॉफ में लगभग 775 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें कि यह कमाई भी साल के फर्स्ट क्वार्टर की है। वहीं, साल का सेंकड हॉफ निल है। 2019 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल 2019 बॉलिवुड के लिए अच्छा साल रहा है और फर्स्ट हॉफ में 2340 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इस कमाई म

जब श्रीदेवी से ऐश्वर्या को मिला था अवॉर्ड

Image
यह वीडियो 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद आयोजित अवॉर्ड शो का का है जब श्रीदेवी ने स्टेज पर खड़ी होकर ऐश्वर्या राय का नाम पुकारा था। ऐश्वर्या के लिए यह पहला बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड था जो उन्हें श्रीदेवी से मिला था। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा श्रीदेवी ने की और ऐश्वर्या मंच पर पहुंचीं। हालांकि, उन्होंने मंच पर पहुंचकर बताया कि उनके साथ एक हादसा हो गया था, लेकिन वह एक खास वजह से यहां आने से खुद को रोक न सकीं। इस वीडियो में ऐश्वर्या अवॉर्ड पाने के लिए मंच पर पहुंचती हैं और इसके लिए अपने पैरंट्स, मेकर्स और ऑडियंस का शुक्रिया अदा करती हैं। इसी दौरान ऐश्वर्या बताती हैं कि लोगों ने उन्हें मना किया था इस फंक्शन में आने के लिए। दरअसल, उन्होंने कहा कि वह घर के बाहर सीढ़ियों से गिर गई थीं, हालांकि उन्होंने बताया कि हड्डियां नहीं टूटी और ज्यादा चोट नहीं लगी। ऐक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं- लोगों ने कहा कि आज तुम ये रूप लेकर फंक्शन में क्यों जा रही हो? ऐश्वर्या इस वीडियो में आगे कहती नजर आ रही हैं कि चोट लगने के बाद भी वह यहां इसलिए आईं क्योंकि वह अपने ऑडियं

'अचीवमेंट्स से खुश थे सुशांत- पवन शेट्टी

Image
ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। कोरियॉग्रफर ने उनके साथ काम किया और उन्हें करीबी से देखा था। दोनों ने साथ में 'केदारनाथ' फिल्म का गाना 'स्वीटहार्ट' किया था। उन्होंने सुशांत के साथ के बारे में कई बातें बताई हैं। धीरे-धीरे दोस्त बन गए सुशांत सुशांत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी यादें सामने आ रही हैं। उनके साथ काम कर चुके कोरियॉग्रफर पवन शेट्टी ने ईटाइम्स को बताया, पहली बार जब मैंने सुशांत को बताया कि मैं कोरियॉग्रफर हूं तो उन्होंने बहुत अच्छी तरह से बात की और धीरे-धीरे हम दोस्त बन गए। उनके कोई नखरे नहीं थे, वह सबसे बड़ी विनम्रता से बात करते थे। वह बहुत बढ़िया और अच्छे दिल वाले इंसान थे। शूटिंग के वक्त भी वह पूछते थे कि शॉट सही रहा या कोई गलती हुई। मैं जब भी सुशांत भाई को कोई चेंज बताता तो वह इसे पॉजिटिवली लेते थे। वह री-टेक्स से भी कभी मना नहीं करते थे। वह बहुत जमीन से जुड़े थे और घमंड जरा भी नहीं था। अचीवमेंट्स पर खुश थे सुशांत पवन ने सुशांत के स्ट्रगल के बारे में भी बात की थी। वह बताते हैं, मैंने हमेशा उनसे टीवी से फिल्मों में जाने के

मूवी माफिया पर अध्ययन सुमन का खुलासा

Image
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलिवुड में नेपोटिजम पर बहस छिड़ गई है। कई सिलेब्स अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं। अब ने इंडस्ट्री के कई राज खोले हैं। 2008 में 'हाल-ए-दिल' से डेब्यू करने वाले अध्ययन सुमन ने 'राज' फिल्म में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान अपने पर्सनल स्ट्रगल, अपनी जर्नी, नेपोटिजम और बॉलिवुड में कैम्पबाजी पर बात की है। अध्ययन ने माना कि बॉलिवुड में मूवी माफिया मौजूद हैं। स्टारकिड्स के साथ भी खेमेबाजी अध्ययन सुमन बताते हैं कि अपने देश में कोई असल कारण नहीं समझता बस भीड़ को फॉलो करते हैं। नेपोटिजम हर जगह होता है, मुझे समझ नहीं आता कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को ही दोष क्यों दिया जा रहा है। हम लोग चर्चा किस पर कर रहे हैं जबकि मुद्दा है माफियागीरी, ग्रुपों का बनना जहां हम लोगों को नहीं आने दिया जाता। सिर्फ आउटसाइडर्स ही नहीं स्टारकिड्स के साथ भी है। मैं नेपोटिजम का सबसे बड़ा उदाहरण मैं नेपोटिजम का सबसे बड़ा उदाहरण हूं जिसने इंडस्ट्री में कुछ बड़ा नहीं कर पाया। पता नहीं लोग क्यों पूछते हैं कि मेरे लिए ये आसान रहा होगा क्य

संजना सांघी पूछताछ के ल‍िए पुल‍िस थाने पहुंचीं

Image
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौक के मामले में पुलिस लगातार छानबीन में लगी है और अब उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी को थाने में तलब किया गया है। संजना बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आईं। पुलिस उनसे सुशांत की मौत को लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि सुशांत की आत्महत्या मामले में पुलिस उनके परिवार के अलावा उनके करीब रहने वाले इंडस्ट्री के कुछ लोगों का बयान ले चुकी है, जिनमें ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा, रोहिनी अय्यर जैसे लोग शामिल हैं। बता दें, संजना और सुशांत आने वाली फिल्‍म 'दिल बेचारा' में नजर आने वाले थे। संजना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत? आपने मुझे कुछ दिनों में ही बहुत कुछ दिया है। इसके लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी।' ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैंने अपना वेब पेज करीब 100 बार रिफ्रेश किया क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि मैं कोई बहुत खराब जोक पढ़ रही हूं। हम आखिरकार अपनी फिल्म देखने वाले थे, मेरी पहली फिल्म और आपने मुझसे कहा था कि आपको भरोसा है कि यह सबसे बेस्ट फिल्म होगी। अपनी यात्रा के

अनुपम खेर ने इनसे मिलने के लिए बैरिकेड्स तोड़ा

Image
क्या आपने कभी सुना है कि कोई स्टार अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए बैरिकेड तोड़कर स्टेज तक पहुंच जाए? अनुपम खेर ने ऐसा किया है और ये बात उन्होंने खुद बताई है। अनुपम खेर फेमस पॉप स्टार माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरिकेडेस को पार करते हुए मंच पर पहुंच गए थे। यह कहानी उस समय की है, जब माइल जैक्सन इंडिया दौरे पर थे। अनुपम खेर ने इस मौके की दो तस्वीर शेयर की है और इसी के साथ इस घटना की कहानी भी सुनाई है। उन्होंने लिखा है, 'इस तस्वीर की कहानी- जब माइकल जैक्सन साल 1996 में इंडिया आए थे तब कुछ सेलेक्टेड लोगों को उनसे खास मुलाकात के लिए ओबेरॉय होटल गार्डन में बुलाया गया था। मैं भी उनमें से एक था और इसके लिए भरत भाई साहब का शुक्रिया। वहां गार्डन मे छोटा सा स्टेज सेटअप था, जहां स्पेशल मेहमानों के लिए बैरिकेड लगा था। माइकल जैक्सन होटेल के कमरे से आए और अपने बॉडीगार्ड्स के साथ उस स्टेज पर खड़े हो गए। वहां काफी शांति छाई थी।' उन्होंने आगे लिखा है, ''मैं उनकी तरफ देख रहा था जिन्होंने अपने जादुई परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया को मन मोह लिया था। वह केवल कुछ फीट मुझसे दूर थे और मैं इस मौ

आमिर के घर पहुंचा कोरोना, मां का टेस्ट बाकी

Image
ने एक स्टेटमेंट के जरिये सूचना दी है कि उनके कुछ स्टाफ मेंबर्स को कोरोना पाया गया है। BMC उन्हें इलाज के लिए ले गई है। आमिर ने अपने घरवालों की रिपोर्ट के बारे में भी बताया है। आमिर के घर पहुंचा कोरोना कोरोना को अभी भी हल्के में लेना किसी खतरे से कम नहीं। बॉलिवुड सिलेब्स तक इस वायरस के कहर से बच नहीं पा रहे। अब हाल ही में आमिर खान के स्टाफ मेंबर्स तक कोरोना पहुंच गया है और इसकी जानकारी खुद आमिर खान ने दी है। आमिर खान ने नोट में लिखा है, मेरे कुछ स्टाफ मेंबर्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें तुरंत क्वारंटाइन किया गया है बीएमसी के अधिकारी उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले गए। मैं उनकी अच्छी देखभाल करने और सोसायटी को फ्यूमिगेट और स्टरलाइज करने के लिए बीएमसी का धन्यवाद कहना चाहूंगा। मां का टेस्ट बाकी आमिर ने यह भी बताया कि उनके घर के बाकी लोगों का Covid-19 टेस्ट नेगेटिव आया है लेकिन मां जीनत हुसैन की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने लिखा, बाकी हम सबका टेस्ट नेगेटिव आया है। अभी मैं अपनी मां का टेस्ट करवाने जा रहा हूं। वही आखिरी बची हैं। प्लीज प्रार्थना करें कि वह नेगेटिव आएं। मैं एक बार फिर से बी

बोले कुणाल खेमू- मैदान हमें बराबर दे दो

Image
इस वक्त कुणाल खेमू जरा गुस्से में हैं और अपना यही गुस्सा उन्होंने ट्विटर पर जाहिर किया है। गुस्सा उसी बात को लेकर है, जिस बात को लेकर पिछले दिनों विद्युत जामवाल भड़के थे। दरअसल डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पिछले दिनों 7 बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया। ये ऐलान अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन की मौजूदगी में किया गया। कुणाल खेूम की 'लूटकेस' भी इनमें से एक है और ऐक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं शामिल किए जाने को लेकर काफी ख़फा हैं। हालांकि, कुणाल के इस तरह खुलकर बोलने से फैन्स काफी खुश हैं और इसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक पजिटिव बदलाव के रूप में देख रहे हैं। कुणाल खेमू ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।' इसके बाद ट्विटर पर उनके सपॉर्ट में कई फैन्स उतर आए और एक बार फिर से लोग आउटसाइडर्स बनाम नेपोटिज्म को लेकर भड़कते नजर आ रहे हैं। लोगों ने कहा है कि हमने सुशांत को खोया

आ गईं 'सूर्यवंशी' और '83' की रिलीज डेट्स

Image
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। थिअटर्स में कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। दर्शक भी बड़े पर्दे पर फिल्म देखने को बेकरार हो रहे हैं। लगता है अब उनकी यह इच्छा जल्दी पूरी हो जाएगी। रीसेंट अपडेट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' दीवाली और क्रिसमस के वक्त रिलीज होंगी। दर्शकों को रिलीज का इंतजार बीते लगभग 4 महीने से बॉलिवुड फैन्स बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का एक्सपीरिएंस मिस कर रहे हैं। कई बड़ी फिल्में रिलीज का इंतजार कर रही हैं। अब INOX और PVR थिअटर्स की तरफ से ट्वीट है, जो दर्शकों को खुश कर सकता है। ट्वीट में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' और कबीर खान की '83' की रिलीज की घोषणा की गई है। इसमें लिखा है, अपने कैलेंडर में तारीखें नोट कर लें। हम इस साल दिवाली पर रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' और क्रिसमस पर कबीर खान की '83' ला रहे हैं। मार्च और अप्रैल में रिलीज होनी थी फिल्में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' मार्च में रि

फिल्में छीन ली जाती थी मुझसे: प्रियंका चोपड़ा

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ ही बॉलिवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है और इस बार अपने काफी गंदे रूप में सामने है। दरअसल इस बार आरोप एक स्टार्स की तरफ से नहीं बल्कि भारी संख्या में सुशांत के फैन्स की तरफ से है। उनका मानना है कि उनके चहेते स्टार्स के साथ बॉलिवुड में ऐक्टिंग की विरासत पाने वालों ने बेईमानी कर ली है। इस घटना के बाद से तमाम ऐसे सिलेब्रिटीज़ सामने आने लगे हैं, जिन्होंने इस तरह की समस्या अपने फिल्मी करियर में झेली है। ऐसे में ही प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू भी जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया था कि उनके हाथ से फिल्म छीन कर किसी और को दे दी गई थी।(All Pics: priyankaonline instagram) प्रियंका का पुराना वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है, क्योंकि वह इसमें नेपोटिज़म के मुद्दे पर खुलकर बोलती दिख रही हैं। हालांकि, वह इस वीडियो में यह भी कहती दिख रही हैं कि जिन्हें ऐक्टिंग विरासत में मिली हो, उस फैमिली में जन्म लेना कोई गलत नहीं। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस तरह आउटसाइडर्स के लिए यहां एंट्री

वीडियो: शेखर ने की सुशांत के पापा से मुलाकात

Image
शेखर सुमन उनमें से एक हैं, जिनका कहना है कि सुशांत राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है। शेखर सुमन पटना में सुशांत के घर पहुंचे औऱ वहां उन्होंने ऐक्टर के पापा से मुलाकात की। शेखर सुमन ने इस मुलाकात की तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शेखर सुमन सुशांत के अच्छे दोस्त और प्रड्यूसर संदीप सिंह के साथ वहां पहुंचे थे। बता दें कि #JusticeForSushant फोरम की शुरुआत की ताकि सरकार पर मामले की CBI जांच को लेकर दवाब बनाया जा सके। उनका मानना है कि यह प्लांड मर्डर है। शेखर सुमन ने सुशांत के घर के बाहर मौजूद मीडिया से भी इसी बारे में बातचीत की, जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। सोशस मीडिया पर नजर आ रही तस्वीरों में शेखर सुमन सुशांत के पिताजी के.के. सिंह के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। शेखर सुमन ने बताया है, 'सुशांत के पिताजी से मिला। उनका दर् बांटने की कोशिश की। हम कुछ मिनट बिना बातें किए यूं ही बैठे रहे। वह अब भी गहरे सदमे में हैं। मुझे लगता है कि दुख जताने का सबसे अच्छा तरीका चुप्पी ही है।' शेखर सुमन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह सुशांत के बाहर मौजूद मीडिया

YRF ने सुशांत को दी कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा फीस!

Image
के निधन को 15 दिन से ज्यादा वक्त गुजर चुका है। पुलिस उनकी आत्महत्या की वजह तलाश करने में जुटी हुई है। उनके जानने वालों और प्रफेशनल कॉन्टैक्ट्स से पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश राज फिल्म्स और सुशांत के बीच कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी पुलिस ने ली है। रीसेंट रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत को दूसरी फिल्म में 60 लाख के कॉन्ट्रैक्ट के बाद भी 1 करोड़ रुपये दिए गए थे। 3 फिल्मों का था कॉन्ट्रैक्ट सुशांत सिंह राजपूत की सूइसाइड के बाद उनकी यश राज फिल्म्स से अनबन की खबरें भी चर्चा में हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 से 2015 तक सुशांत का यश राज फिल्म्स से 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें प्रडक्शन हाउस से एक निश्चित अमाउंट दिया जाना था। तीसरी फिल्म में मिलने थे 1 करोड़ रिपोर्ट के मुताबिक, पहली फिल्म के लिए उन्हें 30 लाख रुपये मिलने थे, अगर फिल्म हिट हो जाती तो दूसरी फिल्म के लिए 60 लाख रुपये और अगर दूसरी फिल्म सफल हो जाती तो तीसरी फिल्म के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलने थे। फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का पैरामीटर प्रडक्शन हाउस को तय करना था। मिले कॉन्ट

चोपड़ा फैमिली ने नहीं पूछा गोविंदा के बेटे का हाल

Image
के बेटे यशवर्धन की कार का बीते बुधवार मुम्बई में एक्सिडेंट हो गया था। खबरों में था कि उनके बेटे की कार को टक्कर मारने वाली गाड़ी यश राज फिल्म्स की थी। अब गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि गाड़ी यश चोपड़ा की वाइफ पामेला चोपड़ा की थी। गोविंदा इस बात से हैरान हैं कि पामेला चोपड़ा या आदित्य ने अब तक उनके बेटे के हालचाल नहीं लिए। गोविंदा को फोन का इंतजार कार एक्सिडेंट में गोविंदा के बेटे को गंभीर चोटें नहीं आई थीं। इस मामले में जुहू पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उस वक्त यशराज फिल्म्स के दो लोग वहां मौजूद थे। गोविंदा ने जीन्यूज हिंदी को बताया, 'कार यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा की थी। मैं हैरान हूं कि अब तक उन्होंने मुझे फोन तक नहीं किया। हो सकता है कि बाद में फोन करें।' बेटे के हाथ में चोट गोविंदा ने बताया, यशराज फिल्म प्रॉडक्शन मैनेजर रिषभ चोपड़ा और अक्षय वहां मौजूद थे और उन्होंने माफी मांगी तो मैंने माफ कर दिया। गोविंदा ने बताया कि उनके बेटे हाथ में चोट आई है और कार पर भी डेंट है। 'रंगीला राजा' में नजर आए थे गोविंदा प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो गोव

कार्तिक की इस फोटो के पीछे मजेदार किस्सा

Image
लॉकडाउन के बीच कैसे वक्त बिता रहे हैं इसके वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। इस बीच उन्होंने घर के काम करने के साथ लोगों को भी एंटरटेन किया। अब कार्तिक ने के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ इंट्रेस्टिंग इंसिडेंट भी बताया है। शाहरुख खान के लिए भेजा था मेसेज कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के बीच लोगों को खूब एंटरटेन करते रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, 2008 मुम्बई मैराथॉन!! मैं प्राची सभरवाल के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए बैरिकेड से कूदकर गया था। साथ ही उनसे कहा था कि शाहरुख खान को मेरा Hi बोलना। ये होगी अपकमिंग फिल्म वर्क फ्रंट पर बात करें तो कार्तिक की लास्ट फिल्म 'पति पत्नी और वो' थी। फिल्म में उनकी को-स्टार अनन्या पांडे और भूमिल पेडनेकर थीं। उनकी अगली फिल्म 'भूल भुलैया' होगी, इसमें वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31xANV1

सुशांत केसः पूछताछ के बाद पहली बार दिखीं रिया

Image
बॉलिवुड ऐक्टर की मौत के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रहीं लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुशांत के अंतिम संस्कार के बाद वह आखिरी बार बांद्रा पुलिस स्टेशन दिखी थीं, जहां वह अपने बयान दर्ज कराने गई थीं। वहीं, अब रिया चक्रवर्ती अपनी दोस्त शिबानी दांडेकर के साथ फरहान अख्तर के घर के बाहर स्पॉट हुई हैं। रिया और सुशांत ने अपनी रिलेशनशिप के नहीं किया था पब्लिक रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कभी भी पब्लिकली बात नहीं की थी। हालांकि, दोनों अक्सर डिनर डेट्स, आउटिंग्स पर नजर आते थे। वहीं, सोशल मीडिया पर रिया और सुशांत के पोस्ट को देखकर लोग उनके लव अफेयर के कयास लगाते थे। रिया और सुशांत को लेकर फिल्म बनाने वाले थे रूमी जाफरी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद डायरेक्टर रूमी जाफरी ने खुलासा किया था कि वह सुशांत और रिया को लेकर रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म बनाने वाले थे। उन्होंने कहा था कि वे मई में शूटिंग शुरू करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे पोस्टपोन करना पड़ा। सुशांत ने 14 जून को की थी खुदकुशी सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को मुंबई में खुदकुशी कर ली थी। मुंबई पु

तस्वीर: कॉलेज के दिनों में ऐसे दिखते थे सुशांत

Image
लोगों के पास अब बॉलिवुड ऐक्टर की पुरानी यादें ही बची हैं। उनके चाहने वाले रोजाना इन यादों को ताजा कर रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर सुशांत के कॉलेज के दिनों की तस्वीर वायरल हो रही है। दोस्तों के साथ नजर आ रहे सुशांत इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत अपनी दो दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। कॉलेज के दिन की इस तस्वीर को देखने के बाद सुशांत को एक बार पहचानना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने टी-शर्ट पहन रखा है। सोशल मीडिया पर सुशांत की पुरानी यादें सोशल मीडिया पर इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पुराने फोटोज और विडियोज की भरमार है। उनके फैंस रोजाना यादों के पिटारों से कुछ न कुछ निकालकर ले आते हैं। अब कॉलेज के समय की पुरानी तस्वीर सामने आई है। मुंबई पुलिस कर रही जांच बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को मुंबई में खुदकुशी कर ली थी। मुंबई पुलिस उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है और अब तक उनके परिवार के सदस्यों सहित करीब 27 लोगों के बयान ले चुकी है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times

अमिताभ की फिल्म 'झुंड' ओटीटी पर होगी रिलीज

Image
कोरोना वायरस के चलते सिनमाघरों को बंद करने का फैसला किया गया था और जिसके चलते कई बॉलिवुड फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थीं। अब फिल्ममेकर्स और प्रड्यूसर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। सोमवार को 7 बड़ी फिल्मों के डिजिटली रिलीज करने की घोषणा की गई। वहीं, की एक और फिल्म '' को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले उनकी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। लॉकडाउन के बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म थी। टी-सीरीज अपनी तीन फिल्मों को करेगा डिजिटली रिलीज टी-सीरीज ने अपनी 'लूडो', 'झुंड', और 'इंदू की जवानी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया और फिल्मों को बेच दिया है। टी-सीरीज की यह तीनों फिल्मों पूरी तरह शूट हो चुकी हैं और प्रॉडक्शन का काम भी पूरा हो चुका है। फिल्ममेकर्स अपनी इन तीन फिल्मों को इस साल के मध्य तक रिलीज करने वाले थे। अब जब कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघरों में ताला लग गया है तो प्रड्यूसर ने इन फिल्मों को ओटीटी के जरिए रिलीज करने का फैसला कर लिया है। ओटीटी पर रिलीज होने के लि

सुशांत बोले थे, पिता कहते हैं 'बेटा डिग्री ले लेता'

Image
ऐक्टर हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें लोगों के बीच हमेशा रहेंगी। सुशांत पढ़ाई से लेकर ऐक्टिंग की दुनिया में अव्वल ही रहे। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर ऐक्टिंग में अपना भविष्य बनाने के बारे में सोचा और बहुत कम समय में छोटे और बड़े पर्दे पर सफलता हासिल की। सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में सबकुछ बहुत जल्दी हुआ और उन्होंने दुनिया को भी जल्द ही अलविदा कह दिया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर ऐक्टिंग की तरफ किया रुख सुशांत सिंह राजपूत ने कई इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर ऐक्टिंग की दुनिया की तरफ रुख किया था। उन्होंने एक बैकग्राउंड डास्टर के तौर पर शुरुआत की। इसके बाद उन्हें पहला टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' मिला और दूसरे शो 'पवित्र रिश्ता' में वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। जब सुशांत सिंह राजपूत को टीवी इंडस्ट्री में फेम मिला तो उन्होंने बॉलिवुड में जाने का फैसला किया और यहां भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सुशांत की इन उपलब्धियों पर उनके पिता को गर्व था, फिर भी वह चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ले। 2006 मे

OTT से इन्विटेशन न मिलने पर भड़के विद्युत

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर इन दिनों जमकर बहस चल रही है। इसी बीच एक ओटोटी प्लेटफॉर्म ने सोमवार एक बड़ा अनाउंसमेंट किया है, जिसमें कई बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया गया। ये ऐलान अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन की मौजूदगी में किया गया। वहीं, इस कार्यक्रम में को नहीं शामिल किया गया। इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। विद्युत जामवाल ने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए लिखा, 'निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा। सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन केवल 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया। 2 फिल्मों को न ही कोई सूचना मिली न ही कोई आमंत्रण मिला। लंबा रास्ता तय करना है। इसी तरह से चलता रहेगा।' फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने विद्युत जामवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते लिखा, 'क्योंकि तुम एक आउटसाइडर हो। सिंपल।' वहीं, कंगना रनौत की टीम ट्विटर पर लिखा, 'कितने शर्म की बात है कि आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार जारी है। उस क्षेत्र में भी, जिसमें सब नए और आउटसाइडर हैं।' बता दें कि अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम',

'हमें लगता है सुशांत पर था बॉलिवुड का प्रेशर'

Image
की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस का मानना है कि उनकी मौत बॉलिवुड में नेपोटिज्म के चलते हुई है। इसके साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू ने कहा कि उनके परिवार को लगता है कि ऐक्टर पर बॉलिवुड की तरफ से कोई दबाव था। नीरज ने फिल्म प्रड्यूसर संदीप सिंह के स्टेटमेंट के बाद यह बात कही है। फिल्म प्रड्यूसर संदीप सिंह ने किया था यह दावा इससे पहले संदीप सिंह ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत के प्रड्यूसर करण जौहर, एकता कपूर के साथ अच्छे संबंध थे। वह किसी भी तरह के दबाव में नहीं थे और नेपोटिज्म के टारगेट भी नहीं थे। बॉलिवुड हस्तियों ने नहीं किया होगा सुशांत का समर्थन नीरज का कहना है, 'हम अभी सुशांत के धार्मिक रीति-रिवाजों को पूरा कर रहे हैं। जहां तक इस मामले का सवाल है कि इंडस्ट्री में बड़ी हस्तियां हैं, जिन्होंने सुशांत के साथ बॉलिवुड के व्यवहार के बारे में बात की है। इसलिए हम निश्चित रूप से महसूस करते हैं कि बॉलिवुड से उन पर कुछ दबाव था अन्यथा इन बड़ी बॉलिवुड हस्तियों ने सुशांत का

ऐक्टर बनने का ख्वाब पीएम बनने जैसा: सुशांत

Image
सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके लिए फिल्मों में आना या ऐक्टर बनने का आइडिया किस तरह का था। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि उनके लिए ऐक्टिंग में आना इतना आसान नहीं था। इंडस्ट्री में आने के कुछ सालों बाद वह बैंकेबल स्टार कहे जाने लगे थे। इसी बार में सुशांत सिंह राजपूत से किसी ने सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए वह कह रह हैं, 'आज से 5-6 साल पहले जब मैं सोचता था कि मैं ऐक्टर बनूंगा तो वो आइडिया उतना ही अजीब था जितना कि ये आइडिया कि चलो प्रधानमंत्री बनते हैं इंडिया के, क्योंकि मेरा इंडस्ट्री से कोई भी रिलेशन नहीं था।' इस वीडियो में वह आगे कह रहे हैं, ' न तो मेरे पास इतने पैसे थे कि मैं अपनी फिल्में खुद प्रड्यूस कर सकूं या हीरो बन सकूं। एक बस बहुत लगाव था इस आर्ट से। मैंने अपना कॉलेज छोड़ा, सबकुछ छोड़ा इस चीज को पाने के लिए।' बता दें कि उन्होंने ऐक्टिंग के लिए इंजिनियरिंग की पढा़ई छोड़ दी थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी फैमिली चाहती थी कि मैं इंजिनियर बनूं। यदि मैं इंजिनियर बन जाता को सिविल सर्विस एग्ज़

सुशांत को पसंद था गिटार बजाना, वीडियो में प्रूफ

Image
का यूं दुनिया को छोड़कर चले जाना किसी को रास नहीं आया। ऐक्टर की मौत उनके चाहने वालों को गहरा सदमा देकर गई। सोशल मीडिया पर रोजाना फैंस, करीबी और फैमिली के सदस्य सुशांत से जुड़ी यादों को शेयर कर रहे हैं। इसी बीच सुशांत का एक पुराना वायरल हो रहा है, जिसमें वह गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं। मस्त मूड में नजर आ रहे हैं सुशांत इंटरनेट पर वायरल हो रहे पुराने वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत गिटार बजा रहे हैं और काफी मस्त मूड में लग रह हैं। बताया जाता है कि उनको गिटार बजाना बेहद पसंद था। सोशल मीडिया पर उनकी गिटार के साथ तस्वीरें अक्सर आती रहती थीं। छोटे से फिल्मी करियर में बनाई खास पहचान फिल्म 'काय पो छे' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने लगभग एक दर्जन फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई थी। अपने छोटे से फिल्मी करियर में वह फैंस के चहेते बन गए थे। वह आखिरी बार फिल्म 'छिछोरे' में नजर आए थे। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 अप्रैल को रिलीज होगी। फैंस कर रहे सीबीआई जांच की मांग सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून

मंदिरा की दाढ़ी-मूंछों वाली फोटो देख सभी हैरान

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहा करती हैं, लेकिन इस बार जो उन्होंने पोस्ट किया वह जरा हटकर है। दरअसल उन्होंने अपना एक कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें एक तस्वीर में उनकी दाढ़ी-मूंछें नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, अपनी दाढ़ी वाली इन तस्वीरों के लिए मंदिरा ने खुद की तारीफ भी की हैं। मंदिरा की इस तस्वीर पर कार्तिक आर्यान ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसपर लोग खूब मजे ले रहे हैं। मंदिरा ने एक एडिटिंग एप की मदद से अपने नॉर्मल लुक को बदल डाला। उन्होंने अपनी दो तस्वीरों का कोलाज बनाया है, जिसमें से एक में इसी ऐप के जरिए उनकी दाढ़ी-मूंछें भी नजर आ रहीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा है, 'मुझे लगता है कि मैं अच्छे दिखने वाले आदमी के लुक में बेहतर दिख सकती हूं। बालों की वजह से मैं आधी तो लगती ही हूं।' इस तस्वीर को पोस्ट करते ही लोगों ने उनके लुक को कार्तिक आर्यन की तस्वीर से मैच करने लगे। एक ने लिखा- मुझे लगा दाईं तरफ कार्तिक आर्यन हैं। दूसरे यूज़र ने भी लिखा कि मुझे भी कुल पल के लिए लगा यह कार्तिक आर्यन ही हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले कार्तिक

Krishna and His Leela पर भड़के लोग

Image
के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी फिल्‍म Krishna and His Leela पर विवाद हो गया है। यह फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई है। फिल्‍म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है, जिसके बाद ट्विटर पर #BoycottNetflix हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह फिल्‍म हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान है। फिल्‍म की वजह से राणा दग्‍गुबाती भी ट्रोल हो रहे हैं। लीड कैरेक्‍टर का नाम है 'कृष्‍णा' तेलुगू फिल्म 'कृष्णा एंड हिज लीला' में कृष्ण नाम का एक कैरेक्‍टर है, जो कई लड़कियों के साथ संबंध बनाता है। फिल्‍म की कहानी में 'कृष्‍ण' नाम के इस कैरेक्‍टर के एकसाथ कई लड़कियों के साथ अफेयर और सेक्‍सुअल रिलेश‍नश‍िप को दिखाया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फिल्‍म में लीड कैरेक्‍टर की तुलना 'भगवान कृष्ण' से की गई है, जो गलत है। सेक्‍सुअल कॉन्‍टेंट को बढ़ावा देने का आरोप इसी के साथ ट्विटर यूजर्स ने नेटफ्लिक्स पर सेक्सुअल कॉन्‍टेंट दिखाकर, हिंदुस्‍तान की संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर रविकांत

'प्‍यारे भईवा सुशांत ये सूनापन कभी नहीं भरेगा'

Image
बॉलिवुड ऐक्‍टर ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। देश सदमे में है। 'MS Dhoni: The Untold Story' में सुशांत के को-स्‍टार रहे ने अपने प्‍यारे दोस्‍त को याद करते हुए इंस्‍टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्‍ट लिखा है। क्रांति लिखते हैं- प्‍यारे भईवा, तुम हमारे जीवन में एक शून्‍य छोड़कर गए हो, जो कभी नहीं भरेगा। 'अब जब 13 दिन बीत गए हैं...' बताया जाता है कि बीते 6 महीनों से डिप्रेशन में थे। क्रांति प्रकाश झा ने 'एमएस धोनी' फिल्‍म के सेट की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'प्‍यारे भईवा, कहा जाता है क‍ि 13वीं के बाद आत्मा खुद को सर्वशक्तिमान में विलीन कर लेती है। आत्मा सभी सांसारिक बंधनों से दूर हो जाती है और आगे की यात्रा करती है: सृजन से वह सृजनकर्ता बन जाती है। 13 दिन बीत गए हैं और इस दिन मैं यदि उम्‍मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि तुम्‍हारी आत्‍मा परमात्‍मा में विलीन हो गई होगी।' 'प्रार्थना है कि तुम्‍हारा खालीपन खत्‍म हो गया हो' क्रांति ने अपने दोस्‍त और साथी कलाकार को याद करते हुए आगे लिखा है,

सुशांत के लिए बहन ने लिखा गुडबाय पोस्ट

Image
सुशांत सिंह राजपूत की बहुन श्वेता ने अपने भाई को अलविदा कहते हुए एक पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर शायद आपका भी दिल भर आए। हालांकि, श्वेता ने इससे पहले भी कुछ पोस्ट किए थे, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट भी कर दिया था। इस बार श्वेता ने अपने भाई के लिए 'फाइनल लव' लिखते हुए दिल को छू जाने वाला एक पोस्ट किया है। श्वेता ने लिखा है, 'प्यार और पॉजिटिविटी से भरा प्यार मेरे छोटे भाई। उम्मीद है तुम जहां भी हो खुश रहो। हम तुमसे हमेशा प्यार करते रहेंगे।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें सुशांत की फोटो के सामने परिवार वाले बैठे और प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो श्वेता ने केवल 3 लाइनें इस पोस्ट में लिखी हैं, लेकिन इन शब्दों को लिख उतना ही कठिन है। बता दें कि श्वेता ने भाई की मौत के ठीक बाद एक पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट भई कर दिया था। भाई की तस्वीर के साथ अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'मेरा बेबी, मेरा बाबू मेरा बच्चा हमारे साथ फिजिकली प्रजेंट नहीं है और कोई बात नहीं... मैं जानती हूं तुम बहुत दर्द में थे और मुझे पता है कि तुम एक फाइट

सुशांत की फैमिली के पोस्ट पर बोले रणवीर शौरी

Image
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी 13वीं के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह उनके परिवार वालों की तरफ से उन्हें आखिरी विदाई है। बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर शौरी ने कहा है कि अब इस पोस्ट के बाद उन्हें लेकर लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बातों पर लगाम लगनी चाहिए। रणवीर शौरी ने उस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए अपनी बातें कही हैं। सुशांत के लिए परिवार की तरफ से जारी इस पोस्ट में लिखा गया है, 'हमारे लिए सुशांत सिंह राजपूत एक गुलशन की तरह था। साफ दिल, बातूनी और तेज दिमाग। हर चीज को लेकर हमेशा उत्सुक रहने वाला। बड़े सपने देखना और उन्हें सच करने का शौक था और हंसता भी खुले दिल से था। वह परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा की तरह थे। एक दूरबीन हमेशा साथ रहता जिससे वह तारों को निहारा करते। हम यह कभी शायद ही स्वीकार कर पाएं कि उनकी सहज हंसी अब हम कभी नहीं सुन पाएंगे।' इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'हमारे लिए यह यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि अब उनके आंखों की चमक हम कभी नहीं देख सकेंगे, साइंस को लेकर उनका कभी खत्म न होनेवाला हो-हल्ला

Sushant: 550 परिवारों को खाना ख‍िलाएंगी भूमि

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई सदमे में है। परिवार से लेकर दोस्‍त, फैन्‍स से लेकर उनके को-स्‍टार्स तक हर कोई स्‍तब्‍ध है। 'सोनचिड़‍िया' में सुशांत के साथ काम कर चुकीं भूमि पेडनेकर भी अपने दोस्‍त को खोने के गम में है। भूमि ने 550 परिवारों को खाना ख‍िलाने का बीड़ा उठाया है। वह यह काम डायरेक्‍टर अभ‍िषेक कपूर की पत्‍नी प्रज्ञा के फाउंडेशन के साथ मिलकर करेंगी। 'पहले अध‍िक प्रेम जाहिर करने की है जरूरत' भूमि ने इंस्‍टाग्राम पर इस बाबत घोषणा की है। उन्‍होंने लिखा, 'मैं अपने प्यारे दोस्त की याद में 'एकसाथ फाउंडेशन' के माध्यम से 550 गरीब परिवारों को खाना खिलाने की प्रतिज्ञा करती हूं। आइए हम सभी जरूरतमंदों के प्रति करुणा और प्रेम जाहिर करें। अब इसकी पहले से कहीं अधिक जरूरत है।' सुशांत की मौत की खबर पाकर शॉक में थीं भूमि भूमि ने पहले भी कई कई पोस्‍ट किए हैं। भूमि ने सुशांत के साथ 'सोनचिड़‍िया' के सेट से अपनी एक तस्‍वीर भी शेयर की थी। इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए भूमि ने लिखा, 'शॉक में हूं और दिल टूट सा गया है... यकीन नहीं कर पा रही हूं... तारों क

RGV पर पूनम कौर ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Image
डायरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्‍म 'पावर स्‍टार' को लेकर लगातार सुर्ख‍ियों में है। पहले उन्‍होंने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने बिना नाम लिए यह घोषणा की कि उनकी फिल्‍म में पवन कल्‍याण के हमशक्‍ल को कास्‍ट किया गया है, वहीं अब ऐक्‍ट्रेस पूनम कौन ने राम गोपाल वर्मा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। ऐक्‍ट्रेस का कहना है कि राम गोपाल वर्मा ने करीब 1 घंटे तक उनसे मिन्‍नतें की थीं कि वह पवन कल्‍याण के ख‍िलाफ ट्वीट करें। राम गोपाल ने इस ट्वीट पर मचा शोर ऐक्‍ट्रेस का कहना है क‍ि उनके पास इस बातचीत की रिकॉर्डिंग है, जो उन्‍होंने जनसेना पार्टी के मीडिया प्रभारी हरिप्रसाद को भी भेज दी है। रविवार को राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने घोषणा की कि वह 'पावर स्‍टार' टाइटल के साथ एक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं। उन्‍होंने लिखा कि इसमें P K, M S , N B , T S, लीड रोल में हैं। फ‍िर शेयर किया हमशक्‍ल का वीडियो राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उनकी फिल्‍म में एक रूसी ऐक्‍ट्रेस, चार बच्‍चे, 8 भैंस भी हैं। इसके बाद उन्‍होंने एक टिकटॉक वीडियो भी पोस्‍ट किय

शाहरुख के फोटो पर अरशद का 'गे' वाला कॉमेंट

Image
बॉलिवुड में 28 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसपर अरशद वारसी ने कुछ ऐसा कॉमेंट कर दिया कि ट्विटर पर सुर्खियों में छा गए। हुआ यूं कि शाहरुख खान ने अपनी ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो गौरी खान ने खींची थी। इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि बॉलिवुड में उनके 28 साल पूरे हो गए। इसी तस्वीर को रीट्वीट करते हुए अरशद वारसी ने लिखा- यह तस्वीर किसी को भी गे बना सकती है। अरशद के इतना लिखने की देरी थी कि सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने कॉमेंट लेकर कूद पड़े। किसी ने उनकी बात पर सहमति जताई तो किसी ने कहा- मैं 95% स्ट्रेट हूं और शाहरुख के लिए 5% गे हूं। किसी ने कहा- अपने इमोशंस पर कंट्रोल रखिए तो कोई कह रहा- अपना ध्यान रखा करिए। एक यूज़र ने लिखा है- भाई, कंट्रोल करो मन को। इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो अरशद की बातों से सहमत थे। कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अरशद की पत्नी मारिया गोरेट्टी को टैग कर उन्हें अरशद का ध्यान रखने को कहा। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Nav

'सिंगम' डायरेक्टर को ऐसी फिल्मों पर अफसोस

Image
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में एक पिता और उसके बेटे की मौत की घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश नजर आ रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पुलिस का गुणगान करने वाली फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर हरी ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने ऐसी फिल्में क्यों बनाई। साल 2003 में पुलिस पर बनी अपनी फिल्म 'सैमी' से मशहूर हुए डायरेक्टर हरि ने ऐसी कुल 5 फिल्में बनाई हैं, जिनमें पुलिस की खूब प्रशंसा की गई है और अब उन्हें अपनी इन फिल्मों को लेकर काफी अफसोस हो रहा है। उन्होंने तमिल भाषा में नोट लिखकर इस घटना के प्रति अपना दुख जताया है। उन्होंने लिखा है, 'जो सथनकुलम में हुआ है, वैसा तमिलनाडु में फिर कभी भी न हो। इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। कुछ पुलिस ऑफिसरों की वजह से पूरा डिपार्टमेंट बदनाम होता है। मुझे आज दुख हो रहा है कि मैंने ऐसी 5 फिल्में बनाई हैं, जिसमें पुलिस वालों का गुणगान किया है।' बता दें कि हरि ने 'सैमी', 'सैमी स्क्वायर', 'सिंगम', 'सि

सोनू सूद और अक्षय को 'भारत रत्‍न' देने की मांग

Image
कोरोना महामारी के इस दौर में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने बढ़चढ़कर लोगों की मदद की है। किसी ने पैसों से तो किसी ने भूखों को खाना ख‍िलाया, वहीं ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए, जबकि कई दूसरे फंड में भी बढ़-चढ़कर मदद की। सोशल मीडिया पर अब यूजर्स और फैन्‍स अक्षय कुमार और सोनू सूद को देश के सर्वोच्‍च नागर‍िक सम्‍मान 'भारत रत्‍न' दिए जाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर उठी मांग ट्विटर पर बीते तीन दिनों से इसको लेकर यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं। कई फैन्‍स ने तो यहां तक लिखा है सोनू सूद और अक्षय कुमार कोरोना संक्रमण के इस दौर में मजबूरों और गरीबों के लिए देवता से कम नहीं हैं। ऐसे में दोनों को भारत रत्‍न तो मिलना ही चाहिए। हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं अक्षय एक यूजर ने तो दोनों ऐक्‍टर्स के हालिया कामों की लिस्‍ट भी शेयर की है। अक्षय कुमार इससे पहले भी सैनिकों के परिवार से लेकर देश में बाढ़ जैसी स्‍थि‍तियों में भी जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। फैन ने यह भी याद दिलाया कि अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर' ऐप

सब्‍जी बेचने को मजबूर आमिर के को-स्‍टार जावेद

Image
बीते करीब तीन महीने से लॉकडाउन के कारण तमाम इंडस्‍ट्रीज ठप हैं। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही अब धीरे-धीरे काम शुरू हो रहा है। लेकिन इन महीनों में टीवी और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शूटिंग से लेकर कारोबार तक, सब बंद रहा है। इस वजह से कई ऐक्‍टर्स और टेक्‍नीश‍ियंस आर्थ‍िक तंगी से जूझ रहे हैं। जाहिर है कि पेट की आग किसी महामारी की नहीं सुनती। की फिल्‍म 'गुलाम' में काम कर चुके ऐक्‍टर भी कई दूसरे कलाकारों की तरह पैसों की कमी से जूझ रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खर्च चलाने के लिए ठेले पर सब्‍जी बेचते नजर आए हैं। डॉली बिंद्रा ने शेयर किया वीडियो जावेद हैदर 'लाइफ हो तो ऐसी' फिल्‍म में भी काम कर चुके हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में अपना पेट भरने के लिए वह सब्‍जि‍यां बेचने को मजबूर हैं। टीवी ऐक्‍ट्रेस डॉली बिंद्रा ने जावेद का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वह लिखती हैं, 'वह एक ऐक्‍टर हैं, आज वह सब्‍जी बेच रहे हैं- जावेद हैदर।' टीवी सीरियल में भी किया है काम 'बिग बॉस' फेम डॉली बिंद्रा ने आगे लिखा है कि लॉकडाउन के कारण किसी को काम नहीं मिल रहा ह

आलिया भट्ट की 'सड़क 2' हो रही रिलीज़

Image
आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को लेकर मुकेश भट्ट ने यह साफ कर दिया है कि अब यह ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएगी। बता दें कि आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर यह फिल्म पहले से 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी, लेकिन Covid-19 की वजह से ऐसा हो न सका है। कोविड की वजह से थिअटर्स के इतनी जल्दी खुलने की फिलहाल कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही। मुकेश भट्ट ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'COVID-19 के मामले घटने की बजाय दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में क्या आपको लगता है कि थिअटर्स खुलेंगे? और यदि खुल भी जाए और फिल्म सड़क 2 रिलीज़ भी हो जाए तो क्या लोग इसे देखने जाएंगे? लोगों को अपनी फैमिली देखनी है, जिंदगी ज्यादा जरूरी है।' मुकेश भट्ट ने आगे कहा, 'मैं इस फिल्म के डिजिटल रिलीज के लिए मजबूर हूं, क्योंकि आने वाले हाल के दिनों में मुझे कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। आपको कई काम मजबूरी में भी करने पड़ते हैं, जिसे आप नहीं करना चाहते हों। हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।' बता दें कि 'सड़क 2' 1991 में आई पूजा भट्ट और संजय दत्त की फ

सुशांत केसः 'किसी एक वर्ग को दोष देना सही नहीं'

Image
के खुदकुशी करने के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्म पर बहस और चर्चा शुरू हो गई कि इंडस्ट्री में बाहर से आने वाले (आउटसाइडर्स) को मेंटल प्रेशर का सामना करना पड़ता है। हाल ही में ऐक्टर ने एक न्यूज पोर्टल पर इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि लोग कुछ दिनों तक इस बारे में बात करेंगे और फिर किसी दूसरे विषय पर बात करेंगे। फिर एक नया आउटसाइडर इंडस्ट्री में ऐक्टर बनने के लिए आएगा और फिल्म पाने के लिए स्ट्रगल करेगा। अपने स्ट्रगल कि दिन पर बोले सोनू सूद अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए सोनू सूद ने कहा कि जब वह फिल्म सिटी में पहली बार शूटिंग देखने गए तो वॉचमैन को 500 रुपये दिए थे। वहां पर किसी ने मुझसे पूछा कि आप ऐक्टर तो हैं तो उन्होंने कहा कि वह खुद फिल्म की शूटिंग देखने आए हैं। उस समय महसूस हुआ कि ऐक्टर बनना तो बहुत आसान है लेकिन सच में ऐसा नहीं होता है। इंडस्ट्री में पहचान बनाना बहुत मुश्किल सोनू सूद ने आगे कहा कि आप कितने भी टैलंटेड और स्ट्रॉन्ग क्यों न हो, इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना बहुत मुश्किल है। इंडस्ट्री में बहुत ही कम आउटसाइडर हैं जो सक्सेस हुए हैं। उनके पास स्ट्रगल का पार्ट