पुलिस से बोले आशीष- सुशांत ने कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ा था
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है। शुक्रवार को इस मामले में बांद्रा पुलिस ने यशराज फिल्म्स के एक्स-वाइस प्रेसिडेंट आशीष सिंह को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। आशीष इस वक्त नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म्स के डायरेक्टर हैं। अपने बयान में आशीष सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सुशांत संग यशराज प्रॉडक्शन की तीसरी फिल्म क्यों नहीं बनी। आशीष के बयान के बाद पुलिस की जांच अब इसी ओर आगे बढ़ेगी और उन कारणों का पता लगाया जाएगा, जिसकी वजह से तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद तीसरी फिल्म नहीं बनी। 'कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा नहीं, अच्छे नोट पर खत्म किया' सुशांत मामले की बिजनस राइवलरी के ऐंगल से भी जांच हो रही है। सुशांत की मौत मामले में पुलिस अब तक 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत का तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट था। आशीष सिंह को इसी संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया। 'जी न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, आशीष ने बताया कि सुशांत ने प्रॉडक्शन हाउस के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ा था। बल्कि वह कॉन्ट्रैक्ट से अच्छे नोट पर अलग हुए थे। 'कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी होती थी बात' आशीष ने बताया यह बात 5 साल पुरानी है। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी आशीष और सुशांत लगातार टच में थे। आशीष ने अपने बयान में कहा कि सुशांत और यशराज फिल्म्स के बीच किसी बात को लेकर कोई मनमुटाव या नाराजगी नहीं थी। तीन फिल्मों का था कॉन्ट्रैक्ट, दो ही बनीं आशीष ने अपने अपने बयान में कहा, 'सुशांत की कुछ फिल्में अच्छा नहीं कर पाईं। उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ दो फिल्में की थीं। जबकि तीसरी फिल्म नहीं बन पाई।' बताया जाता है कि 'काई पो छे' की सफलता के बाद आशीष ने ही सुशांत से संपर्क किया था और यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट करवाने में उनकी बड़ी भूमिका थी। 'नहीं जानता, तीसरी फिल्म क्यों नहीं बनी' आशीष ने पूछताछ में यह भी कहा कि सुशांत संग यशराज फिल्म्स का कॉनट्रैक्ट उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था, लेकिन वह यह नहीं जानते कि प्रॉडक्शन हाउस के साथ तीसरी फिल्म क्यों नहीं बन पाई। पुलिस ने अब तक मामले में सुशांत के दोस्तों, साथ में काम करने वाले सहयोगियों, पिता और बहनों का बयान दर्ज किया है। सुशांत की आखिरी फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में 'खुदकुशी' का मामला गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई है कि सुशांत की मौत दम घुटने की वजह से हुई थी। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ऐक्टर की मौत फंदे में लटकने की वजह से दम घुटने से हुई है। सुशांत के पिता बोले- रिया चक्रवर्ती को नहीं जानता बताया गया है कि सुशांत बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे। ऐसे में पुलिस उन सभी कारणों का पता लगाने में जुटी है, जो ऐक्टर के डिप्रेशन की वजह बन सकते थे। सुशांत के ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि फोन पर जब उनकी हुई थी, तब सब ठीक था। उन्होंने सुशांत को शादी के लिए बोला था, जिस पर ऐक्टर ने कहा था कि कोरोना टलने के बाद वह 2021 के शुरुआती महीनों में शादी कर लेंगे। हालांकि, पिता ने यह भी कहा कि उन्हें रिया चक्रवर्ती और सुशांत के रिश्तों को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eA3pk8
Comments
Post a Comment