मंदिरा की दाढ़ी-मूंछों वाली फोटो देख सभी हैरान
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहा करती हैं, लेकिन इस बार जो उन्होंने पोस्ट किया वह जरा हटकर है। दरअसल उन्होंने अपना एक कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें एक तस्वीर में उनकी दाढ़ी-मूंछें नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, अपनी दाढ़ी वाली इन तस्वीरों के लिए मंदिरा ने खुद की तारीफ भी की हैं। मंदिरा की इस तस्वीर पर कार्तिक आर्यान ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसपर लोग खूब मजे ले रहे हैं। मंदिरा ने एक एडिटिंग एप की मदद से अपने नॉर्मल लुक को बदल डाला। उन्होंने अपनी दो तस्वीरों का कोलाज बनाया है, जिसमें से एक में इसी ऐप के जरिए उनकी दाढ़ी-मूंछें भी नजर आ रहीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा है, 'मुझे लगता है कि मैं अच्छे दिखने वाले आदमी के लुक में बेहतर दिख सकती हूं। बालों की वजह से मैं आधी तो लगती ही हूं।' इस तस्वीर को पोस्ट करते ही लोगों ने उनके लुक को कार्तिक आर्यन की तस्वीर से मैच करने लगे। एक ने लिखा- मुझे लगा दाईं तरफ कार्तिक आर्यन हैं। दूसरे यूज़र ने भी लिखा कि मुझे भी कुल पल के लिए लगा यह कार्तिक आर्यन ही हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले कार्तिक आर्यन भला कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने लिखा- बचपन में हम कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे। मंदिरा के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से उनके कई फ्रेंड्स ने काफी कुछ लिखा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YGYwjD
Comments
Post a Comment