नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया को भेजा नोटिस

ऐक्टर और उनकी पत्नी के बीच बीते काफी दिनों से अनबन की खबरों सामने आ रही हैं। हाल ही में अपना नाम बदलकर अंजली किशोर पांडे रखने वाली आलिया ने मई में नवाजुद्दीन को तलाक के लिए कानूनी नोटिस भेजा था। ऐक्टर ने इन बातों पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी को धोखाधड़ी और मानहानि का नोटिस भेजा है। आलिया ने मासिक भत्ता न देने का आरोप लगाया था नोटिस में कहा गया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कानूनी तौर पर आलिया को ‘dissolution of marriage’ के लिए 15 दिनों के निर्धरित समय में 19 मई को जवाब दिया था। जबकि आलिया का कहना है कि उन्हें नवाजुद्दीन से कोई जवाब नहीं मिला है। हाल ही में आलिया में न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन ने उसे मासिक भत्ता देना बंद किया था और वह अपने बच्चों देने में असमर्थ थी। नवाजुद्दीन के वकील ने कहा-बदनाम करने का अभियान चला रहीं आलिया बच्चों के देखभाल और फीस का भुगतान न करने के बयानों का जवाब देते हुए नोटिस में कहा गया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बच्चों के खर्च, उनकी पढ़ाई का पैसा देते हैं। इएमआई का भुगतान अभी भी मेरा क्लाइंट कर रहा है। नवाजुद्दीन के वकील अदनान शेख ने कहा है कि तलाक के नोटिस का जवाब दिया गया था लेकिन वह बदनाम करने के लिए अभियान चला रही हैं। आलिया के स्पष्टीकरण के आधार पर अगला कदम उठाएंगे नवाजुद्दीन नवाजुद्दीन सद्दीकी ने नोटिस के जरिए कहा है कि आलिया को उनके खिलाफ कोई भी अपमानजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्हें एक लिखित स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए और अपने बयान वापस लेने चाहिए। आलिया की तरफ से लिखित स्पष्टीकरण के आधार पर नवाजुद्दीन की टीम अगला कानूनी कदम उठाएगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eCfchR

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार