अब सोनू निगम के सपॉर्ट में उतरे सलीम मर्चेंट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिर से बॉलिवुड इंडस्ट्री में नेपोटिजम की बहस छिड़ गई है। हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने भी वीडियो जारी कर कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी नेपोटिजम है। यहां म्यूजिक माफिया हैं जो अच्छे और नए टैलंट्स को मौका नहीं देते हैं। उन्होंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का नाम लेते हुए उन पर निशान साधा। इस पूरे मामले में अब सोनू को म्यूजिक कंपोजर और सिंगर सलीम मर्चेंट का भी साथ मिला है। सलीम ने सोनू की बात को सच बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'सिंगर्स ही नहीं, कंपोजर्स भी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। सोनू जिन रिकॉर्ड लेबल्स की बात कर रहे हैं, वह कुछ चुनिंदा म्यूजिक डायरेक्टर्स और सिंगर्स के साथ ही काम करते हैं। इसके लिए वे उन आर्टिस्ट्स को साइन कर चुके हैं। यह कंपोजर्स भी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।बात सही है कि इंडस्ट्री में जिनके साथ लेबल्स काम करते हैं, उन आर्टिस्ट्स और कंपोजर्स को बढ़ावा मिलता है।' सोनू निगम ने कुछ गलत नहीं कहा सलीम ने आगे कहा, 'मेरे जैसे कई कंपोजर्स हैं जो किसी फिल्म में सिर्फ एक गाने तक सिमटकर नहीं रहना चाहते हैं लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो रिकॉर्ड लेबल्स के नियम-कानून के साथ कंफर्टेबल होते हैं और फिल्म में एक गाना कर लेते हैं। सोनू निगम ने कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने जो भी कहा, वह सच है।' सिंगर्स बुलाए जाते हैं, फिर हटा दिया जाता है सलीम के मुताबिक, 'ऐसे कई सिंगर्स हैं जो पहले बुलाए जाते हैं और बाद में उन्हें हटा दिया जाता है। ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं जो हमारे जैसे कंपोजर्स के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन रिकॉर्ड लेबल्स की शर्तों की वजह से वे हमारे साथ काम नहीं कर पाते हैं।' इन लोगों ने भी किया सोनू को सपॉर्ट बता दें, इससे पहले अदनान सामी, मोनाली ठाकुर जैसे सिंगर्स ने भी सोनू निगम के बयान का समर्थन किया है। यही नहीं, कमीडियन सुनील पाल ने तो सोनू को गॉड ऑफ म्यूजिक भी बता दिया और कहा कि भूषण कुमार को सुधर जाना चाहिए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31eBnqG
Comments
Post a Comment