बॉलिवुड के 5 किरदार जो कहानी पर पड़े भारी

कुछ फिल्‍में ऐसी होती हैं जो न सिर्फ ऑडियंस को एंटरटेन करती हैं बल्कि वे हमेशा के लिए दिलों में बस जाती हैं। अब तक बॉलिवुड फिल्‍मों में तमाम ऐसे कैरक्‍टर्स हुए हैं जिनसे हम प्‍यार करते हैं और उनकी परफॉर्मेंस के लिए बार-बार देखते हैं। इन कैरक्‍टर्स से या तो हम काफी हद तक रिलेट करते हैं या फिर जिस तरह राइटर ने उस रोल को लिखा, उसके लिए उसकी तारीफ करते हैं। यहां हम आपको बॉलिवुड के ऐसे ही 5 कैरक्‍टर्स के बारे में बता रहे हैं जो हमारे दिमाग पर कहानी से कहीं ज्‍यादा मजबूती के साथ छा गए...

फिल्‍म 'देवदास' में शाहरुख खान का रोल भले ही डिप्रेसिंग लगता हो लेकिन इस लेयर्ड रोल को उन्‍होंने काफी इंटेंसिटी के साथ जिया। उनका जुनून कई बार कुछ जगहों पर ठीक नहीं लगता है लेकिन यह किरदार सिनेमा के सबसे आइकॉनिक रोल्‍स में से एक है।

फिल्‍म में झिलमिल के रोल में प्रियंका चोपड़ा का कैरक्‍टर ऐसा था जो धीरे-धीरे दर्शकों के दिल और दिमाग पर चढ़ता है। यह ऐसा रोल नहीं है कि जैसे ही आपने फिल्‍म देखनी शुरू की, आपको इससे प्‍यार हो जाए। जिस तरह फिल्‍म की कहानी है, उससे धीरे-धीरे आपको प्रियंका से प्‍यार होने लगता है।

आमिर खान का रैंचो का किरदार देखकर हर किसी को लगा कि काश हम भी इसके जैसे जीनियस हों। वैसे तो यह पूरी की पूरी फिल्‍म किसी ट्रीट से कम नहीं है लेकिन रैंचो का कैरक्‍टर काफी यूनीक और इतना नया था कि सभी को उससे प्‍यार हो गया। इस फिल्‍म को कई-कई बार देखा जा सकता है जिसकी अहम वजह रैंचो है।

हर किसी को सोनू जैसा बेस्‍ट फ्रेंड चाहिए होता है जो हमारी केयर करे और हमें हर तरह की प्रॉब्‍लम्‍स से बचाए। सोनू के रूप में कार्तिक आर्यन का कैरक्‍टर ऐसा है जिसकी कॉमिक टाइमिंग कमाल है। कई बार सीन में कोई सेंस भी नहीं होता तो भी यह आपको बुरा नहीं लगता है। हर बार जब आप यह फिल्‍म देखते हैं तो लगता है कि यह सोनू और टीटू की ही लव स्‍टोरी है और स्‍वीटी का सपॉर्टिंग रोल है।

'जब वी मेट' में गीत का किरदार करीब हर दूसरी लड़की से मिलता-जुलता है और हर दूसरी लड़की उससे रिलेट करती है। इस वजह से यह कैरक्‍टर एक ही समय में अट्रैक्‍टिव और इंट्रेस्टिंग दोनों बन जाता है। यही नहीं, तमाम लड़के और पुरुष भी गीत के कैरक्‍टर को प्‍यारा मानते हैं और उसकी वाइब ऐसी है जो बार-बार फिल्‍म देखने को मजबूर करती है।



from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dE7WAL

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार