सैम मानेकशॉ को विकी कौशल ने दी श्रद्धांजलि
इस समय बॉलिवुड के सबसे टैलेंटेड युवा ऐक्टर्स में से एक माने जाते हैं। विकी ने 'मसान', 'राजी', 'संजू', 'मनमर्जियां' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्मों से अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। अब विकी जल्द ही भारतीय फौज के हीरो रहे फील्ड मार्शल में उनका किरदार निभाते नजर आएंगे। इस बीच 27 जून को सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर विकी ने सोशल मीडिया पर खास तरह से श्रद्धांजलि दी है। विकी कौशल ने आज के ही दिन पिछले साल इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस साल विकी ने सैम मानेकशॉ का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पहले सैम मानेकशॉ की असली तस्वीर दिखाई देती है और उसके बाद सैम मानेकशॉ के गेटअप में विकी कौशल दिखाई देते हैं। देखें, वीडियो: बता दें कि सैम मानेकशॉ की बायॉपिक को मेघना गुलजार डायरेक्टर करने जा रही है। पिछली बार 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' में दिखाई दिए विकी कौशल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक के अलावा क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की बायॉपिक में भी काम कर रहे हैं। सरदार उधम सिंह की बायॉपिक का का पोस्ट प्रॉडक्शन चल रहा है और इसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31iWEQ1
Comments
Post a Comment