सुशांत की बॉडी के झुकाव की पुलिस ने की थी जांच
अविनाश पाण्डेयऐक्टर ने बीती 14 जून को मुंबई में सूइसाइड कर ली थी। मुंबई पुलिस इस मामले में हर संभावित ऐंगल से जांच कर रही है। वहीं, सुशांत सूइसाइड मामले में सीबीआई की जांच की मांग उठ रही है, ऐसे में पुलिस कोई चूक नही बरतना चाह रही है। इस मामले में पुलिस को तब संदेह हुआ जब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुशांत की बॉडी झुकाव की स्थिति में थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुलिस ने पंचनामा किया तो जांच करने के दौरान बात सामने आई कि सुशांत के बेड से पंखे या (पंखे की मोटर) की ऊंचाई 5 फीट 11 इंच थी। जबकि सुशांत की ऊंचाई 5 फीट 10 इंच थी। इसके बाद पुलिस ने पंखे से उसकी हाइट को मापते हुए बॉडी के झुकाव की स्थिति की भी माप की जो कि 8 फीट 1 इंच मिली। पुलिस को कोई फाउल प्ले नहीं दिखा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कंफर्म हुआ है कि बॉडी पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं, जबकि बॉडी के झुकाव स्थिति दर्शाती है कि फांसी लगाने से मौत हुई है। वहीं, फॉरेंसिक टीम जांच करेगी कि सुशांत ने कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं लिया था। सुशांत की मौत के मामले में अब तक 25 लोगों के बयान लिए जा चुके हैं। वहीं, एक बड़े प्रॉडक्शन हाउस के दो लोगों का बयान भी पुलिस ने शुक्रवार को दर्ज किया है जो सुशांत के कॉन्ट्रैक्ट साइन व डील के दौरान जुड़े थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2A9YqrB
Comments
Post a Comment