शोएब को सुशांत से बात न कर पाने का अफसोस
की आत्महत्या की खबरों ने सुनकर सभी को हैरान कर दिया। उनके इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देने पर लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। सुशांत की मौत पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपना रिऐक्शन दिया है। सुशांत से 2016 में मिले थे शोएब शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि साल 2016 में वह सुशांत सिंह राजपूत से मुंबई में मिले थे, जब वह भारत छोड़ने वाले थे। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उस समय सुशांत में उन्हें विश्वास से भरे नजर नहीं आए। वह मेरे पास सिर झुकाए हुए गए जब मेरे दोस्त ने बताया कि वह धोनी की फिल्म कर रहे हैं। शोएब ने कहा- सुशांत को रोककर बात करनी चाहिए थी शोएब अख्तर ने आगे कहा कि तब उन्होंने फैसला किया कि वह सुशांत की फिल्म और उसकी ऐक्टिंग देखेंगे। एमएस धोनी पर बनी फिल्म सफल रही लेकिन उन्हें अफसोस है कि वह सुशांत से बात नहीं कर पाए। तब सुशांत को रोककर उसकी जिंदगी के बारे में बात नहीं की। मैं अपनी जिंदगी के अनुभव उनसे बांट सकता था। बिना सबूत के आरोप लगाना गलत शोएब अख्तर ने सलमान खान को निशाना बनाए जाने पर कहा कि बिना सबूत के किसी पर भी आरोप लगाना गलत है। जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था तो वसीम अकरम और वकार युनुस, सलमान खान और शाहरुख खान की तरह थे। उस दौरान उन्हें खुद का नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जिंदगी खत्म कर लेना विकल्प नहीं शोएब अख्तर ने आखिर में कहा कि अपनी जिंदगी खत्म कर लेना कभी विकल्प नहीं हो सकता। जिंदगी में मुश्किलें हमेशा रहती हैं, लेकिन जब आपको पता हो तो समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए और उन्हें लगता है कि सुशांत को मदद की जरूरत थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2BISHcK
Comments
Post a Comment