बोले कुणाल खेमू- मैदान हमें बराबर दे दो

इस वक्त कुणाल खेमू जरा गुस्से में हैं और अपना यही गुस्सा उन्होंने ट्विटर पर जाहिर किया है। गुस्सा उसी बात को लेकर है, जिस बात को लेकर पिछले दिनों विद्युत जामवाल भड़के थे। दरअसल डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पिछले दिनों 7 बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया। ये ऐलान अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन की मौजूदगी में किया गया। कुणाल खेूम की 'लूटकेस' भी इनमें से एक है और ऐक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं शामिल किए जाने को लेकर काफी ख़फा हैं। हालांकि, कुणाल के इस तरह खुलकर बोलने से फैन्स काफी खुश हैं और इसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक पजिटिव बदलाव के रूप में देख रहे हैं। कुणाल खेमू ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।' इसके बाद ट्विटर पर उनके सपॉर्ट में कई फैन्स उतर आए और एक बार फिर से लोग आउटसाइडर्स बनाम नेपोटिज्म को लेकर भड़कते नजर आ रहे हैं। लोगों ने कहा है कि हमने सुशांत को खोया है, अब हम आपके साथ हैं। सितारों के इस तरह के सवाल खड़े करने पर फैन्स काफी खुश हैं। वे इसे एक अच्छी शुरुआत कह रहे हैं। बता दें कि इससे पहले इस कार्यक्रम में शामिल नहीं करने पर विद्युत जामवाल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। विद्युत जामवाल ने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए लिखा, 'निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा। सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन केवल 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया। 2 फिल्मों को न ही कोई सूचना मिली न ही कोई आमंत्रण मिला। लंबा रास्ता तय करना है। इसी तरह से चलता रहेगा।' फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने विद्युत जामवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते लिखा, 'क्योंकि तुम एक आउटसाइडर हो। सिंपल।' वहीं, कंगना रनौत की टीम ट्विटर पर लिखा, 'कितने शर्म की बात है कि आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार जारी है। उस क्षेत्र में भी, जिसमें सब नए और आउटसाइडर हैं।' बता दें कि अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम', अजय देवनग की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', अभिषेक बच्चन की 'बिग बुल', कुणाल खेूम की 'लूटकेस', विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' और सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' की डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज करने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में कुनाल खेूम और विद्युत जामवाल को शामिल करने का कोई आमंत्रण नहीं मिला।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Afh5lI

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार