पर्दा भले बड़ा ना हो, दिल तो हो सकता हैः संजना
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में उनके साथ ऐक्ट्रेस नजर आएंगी। यह उनकी डेब्यू फिल्म है। डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज की जाएगी। संजना संघी ने लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया वॉइस मैसेज संजना संघी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वॉइस मैसेज शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'पर्दा अभी फिलहाल बड़ा ना हो, हमारा दिल तो हो सकता है ना? #DilBecharaOnAnyScreen' आपके प्यार से बन जाएगी ब्लॉकबस्टर इसके साथ संजना संघी ने एक पर्सनल नोट लिखा, 'आज कल, एक अलग नजरिए ने सब कुछ देखने की कोशिश कर रही हूं, सोचा आप सब लोग के साथ भी थोड़ी बात कर लूं। इस समय, दर्द काफी है। और बढ़ाते नहीं है ना? ये सब अकेले करना, मुश्किल काफी है। अपने आप को, इस जिद से, रिहा कर देते है ना? इन मुश्किलों, को थोड़ा आसान कर देते हैं ना। ब्लॉकबस्टर बनानी है, तो आपके प्यार से ही बन जाएगी! हमेशा बॉक्स ऑफिस की जरूरत तो नहीं है ना? फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहें बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं।' जितना प्यार है, बस अनकंडीशनली दे दो संजना ने आगे लिखा, 'सोचा अगर मोरल सपॉर्ट ही देना है, तो शायद #DilBecharaOnAnyScreen की ठान लो? और #DilBecharaOnBigScreen को अभी के लिए, भूल जाओ? और जहां रही इंतजार करने करने की बात। इंतजार तो महीनों से कर रहे हैं, तकलीफों से गुजर रहे हैं, अब फिल्म देखने का टाइम, और यादों में बह जाने का टाइम, आ गया है। इतना प्यार है आपके पास देने के लिए, बस अनकंडीशनली दे दो? दुख बहुत ज्यादा है, थोड़ी सी खुशी का मौका ही दे दो ना।' हॉलिवुड फिल्म का रीमेक है 'दिल बेचारा' फिल्म 'दिल बेचारा' साल 2014 की हॉलिवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऑफिशल हिंदी रीमेक है। बता दें कि डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को नॉन सब्सक्राइबर वीवर्स भी देख पाएंगे ताकि यह फिल्म सुशांत के हर चाहने वालों के दिल तक पहुंच सके।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VjpBHy
Comments
Post a Comment