'प्‍यारे भईवा सुशांत ये सूनापन कभी नहीं भरेगा'

बॉलिवुड ऐक्‍टर ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। देश सदमे में है। 'MS Dhoni: The Untold Story' में सुशांत के को-स्‍टार रहे ने अपने प्‍यारे दोस्‍त को याद करते हुए इंस्‍टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्‍ट लिखा है। क्रांति लिखते हैं- प्‍यारे भईवा, तुम हमारे जीवन में एक शून्‍य छोड़कर गए हो, जो कभी नहीं भरेगा। 'अब जब 13 दिन बीत गए हैं...' बताया जाता है कि बीते 6 महीनों से डिप्रेशन में थे। क्रांति प्रकाश झा ने 'एमएस धोनी' फिल्‍म के सेट की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'प्‍यारे भईवा, कहा जाता है क‍ि 13वीं के बाद आत्मा खुद को सर्वशक्तिमान में विलीन कर लेती है। आत्मा सभी सांसारिक बंधनों से दूर हो जाती है और आगे की यात्रा करती है: सृजन से वह सृजनकर्ता बन जाती है। 13 दिन बीत गए हैं और इस दिन मैं यदि उम्‍मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि तुम्‍हारी आत्‍मा परमात्‍मा में विलीन हो गई होगी।' 'प्रार्थना है कि तुम्‍हारा खालीपन खत्‍म हो गया हो' क्रांति ने अपने दोस्‍त और साथी कलाकार को याद करते हुए आगे लिखा है, 'तुम एक शून्‍य, एक खाली जगह छोड़कर चले गए हो। यह सूनापन कभ नहीं भरेगा। लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम्‍हारे भीतर जो एक खालीपन था, वह परमात्‍मा भगवान श‍िव से मिलन के बाद खत्‍म हो जाए। अब यह हमारे ऊपर है, तुम्‍हारे चाहने वालों और तुम्‍हारे फैन्‍स के लिए है कि हम तुम्‍हारी विरासत को आगे बढ़ाएं।' 'तब साथ में खूब खाए थे समोसे-चटनी' क्रांति प्रकाश झा ने अपने लंबे पोस्‍ट में आगे लिखा है, 'पहली बार जब तुमसे मिला था लगा ही नहीं था की तुम एक बड़े स्टार हो, जब तुम्हें पता चला कि हम भी पटना से हैं तो एक आत्मीयता सी बन गयी थी और सीधा मुंह से ‘भईवा’ निकला था... कम सिंघारे/समोसे मिर्च और चटनी के साथ नहीं खाए थे साथ में हमने... कम ही मिले पर इतनी तसल्ली ज़रूर थी की तुम हो... सिर्फ़ हमारे लिए ही नहीं अपितु अपने तमाम चाहने वालों के लिए... जो भी रहा हो पर- ‘तुम्हारा होना ही समाधान था, तुम्हारा जाना नहीं।' 'आपका होना समाधान है, जाना नहीं' वह आगे लिखते हैं, 'प्रार्थना है कि अब उस रिक्तता को ईश्वर अपनी पूर्णता से भर दें... आपके सब fans से भी प्रार्थना, अनुरोध, विनती की जीवन में चाहे कुछ भी हो जाए, परिस्थितियां कितनी भी कठिन विषम क्यूं ना हों पर हमेशा ध्यान रखें- आपका होना ही समाधान है, आपका जाना नहीं...' रिया के भाई से पूछताछ कर रही है पुलिस बता दें कि इस बीच मुंबई की बांद्रा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक करीब 27 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने सुशांत के दोस्‍तों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। अब रिया चक्रवर्ती के भाई को पूछताछ के लिए बुलाया। रिया के भाई सुशांत की कंपनी में हिस्‍सेदार थे, पुलिस कंपनी में पैसों के लेनदेन और बाकी तमाम सवालों के जवाब चाह रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3g5oHXl

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार