चाइनीज प्रॉडक्ट्स का करें बहिष्कार: सोनू निगम

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर बढ़ रही तकरार के बीच केंद सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर रोक लगा दी है और लोग सरकार के इस फैसल के स्वागत कर रहे हैं। अब बॉलिवुड सिंगर ने चाइनीज ऐप्स पर रोक लगाने वाले का समर्थन किया है और लोगों से चाइनीज सामान के बहिष्कार की अपील की है। सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'नमस्कार भारतवासियों मैं हूं सोनू निगम। कल मैंने एक बहुत ही हिलाने वाला वीडियो देखा, जिसमें भारतीय सेना का एक वीर जवान जंग पर जा रहा है और वो बता रहा है कि मैं अपनी टीम के साथ में इन रास्तों से गुजरने वाला हूं। आप लोग अपने घर में आराम कीजिए और चैन से रहिए, आप चिंता मत कीजिए। हम आपकी देखभाल और रक्षा करेंगे। मैं हिल गया इसको देखकर कि सच्चाई क्या है, और कैसे पूरा भारत इस बात से अनभिज्ञ है कि ये फौजी किन विषमताओं से गुजकर हमारी रक्षा करते हैं। आज दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि चीन समझदारी की या प्यार की भाषा नहीं समझ पा रहा और वो हमारे देशवासियों को, हमारे फौजियों को चैलेंज कर रहा है, चुनौती दे रहा है।' सोनू निगम ने आगे कहा, मेरा सिर्फ अपने आप से भी एक वादा रहेगा और मैं आप लोगों से भी दरख्वास्त करना चाहता हूं कि अगर आपसे हो सके, जो कि होना ही चाहिए तो चाइनीज प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार किया जाना बहुत आवश्यक है। इतना तो हम कर सकते हैं हमारे फौजियों के लिए, इतना तो हम कर सकते हैं हमारे देश के लिए। लोग सीमा पर जाकर अपना खून बहा रहे हैं, अपनी जान दे रहे हैं, और हम सिर्फ इतना नहीं कर सकते कि हम चाइनीज प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल बंद कर दें। मैं जानता हूं कि ऐसी कई चीजें होंगी जिन्हें आपको त्यागने में बड़ा मुश्किल होगा। लेकिन अगर हम ये सब ठान लें, हम आपस में एकबार ठान लें, तो शायद ये संभव है।' बॉलिवुड सिंगर ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं कि जूम कॉल हम करते हैं, मैं भी इस्तेमाल करता हूं, और मैं पूरी चेष्टा करूंगा कि जहां-जहां हो सके मैं उसका इस्तेमाल बंद कर दूं और पूरी तरह ही बंद कर दूं। हम और भी रास्ते ढूंढेंगे काम करने के और ये मेरा अपने आप से वादा है, कि आज के बाद से मैं अपनी तरफ से पूरी एड़ी चोटी का जोर लगाऊंगा कि मेरी तरफ से चाइनीज ऐप्स का इस्तेमाल जीरो पर आ जाए। जहां तक चाइनीज प्रॉडक्ट्स का सवाल है जो हमने खरीद रखे हैं, उनको तोड़ने की जरूरत नहीं है, इससे हमारा ही नुकसान है, हमारे देश का ही नुकसान है। पर जो हम नई चीजें लेने वाले हैं, उसमें हम ये चेक जरूर करें कि हम क्या ले रहे हैं, वो चीज का 'मेड इन' कहां लिखा है। ये मेरी आप सबसे दरख्वास्त है और ये मेरा अपने आप से भी वादा रहेगा। धन्यवाद जय हिंद।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NKDs5L

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार