'सिंगम' डायरेक्टर को ऐसी फिल्मों पर अफसोस
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में एक पिता और उसके बेटे की मौत की घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश नजर आ रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पुलिस का गुणगान करने वाली फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर हरी ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने ऐसी फिल्में क्यों बनाई। साल 2003 में पुलिस पर बनी अपनी फिल्म 'सैमी' से मशहूर हुए डायरेक्टर हरि ने ऐसी कुल 5 फिल्में बनाई हैं, जिनमें पुलिस की खूब प्रशंसा की गई है और अब उन्हें अपनी इन फिल्मों को लेकर काफी अफसोस हो रहा है। उन्होंने तमिल भाषा में नोट लिखकर इस घटना के प्रति अपना दुख जताया है। उन्होंने लिखा है, 'जो सथनकुलम में हुआ है, वैसा तमिलनाडु में फिर कभी भी न हो। इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। कुछ पुलिस ऑफिसरों की वजह से पूरा डिपार्टमेंट बदनाम होता है। मुझे आज दुख हो रहा है कि मैंने ऐसी 5 फिल्में बनाई हैं, जिसमें पुलिस वालों का गुणगान किया है।' बता दें कि हरि ने 'सैमी', 'सैमी स्क्वायर', 'सिंगम', 'सिंगम II' और 'सिंगम III'फिल्में बनाई हैं। बता दें कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बाप-बेटे पी. जयराज और फेनिक्स को 19 जून को तूतीकोरिन में उनके मोबाइल फोन की दुकान से गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों पर आरोप था कि दुकान को लॉकडाउन के दौरान अनुमति के घंटों से अतिरिक्त समय तक खुला रखने के कारण गिरफ्तार किया गया था। इसके चार दिन बाद अस्पताल में दोनों की मौत हो गई थी। घरवालों ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा जिसके चलते पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस हिरासत में मौत की घटना के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZxtR7Z
Comments
Post a Comment