सुशांत की फैमिली के पोस्ट पर बोले रणवीर शौरी

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी 13वीं के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह उनके परिवार वालों की तरफ से उन्हें आखिरी विदाई है। बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर शौरी ने कहा है कि अब इस पोस्ट के बाद उन्हें लेकर लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बातों पर लगाम लगनी चाहिए। रणवीर शौरी ने उस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए अपनी बातें कही हैं। सुशांत के लिए परिवार की तरफ से जारी इस पोस्ट में लिखा गया है, 'हमारे लिए सुशांत सिंह राजपूत एक गुलशन की तरह था। साफ दिल, बातूनी और तेज दिमाग। हर चीज को लेकर हमेशा उत्सुक रहने वाला। बड़े सपने देखना और उन्हें सच करने का शौक था और हंसता भी खुले दिल से था। वह परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा की तरह थे। एक दूरबीन हमेशा साथ रहता जिससे वह तारों को निहारा करते। हम यह कभी शायद ही स्वीकार कर पाएं कि उनकी सहज हंसी अब हम कभी नहीं सुन पाएंगे।' इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'हमारे लिए यह यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि अब उनके आंखों की चमक हम कभी नहीं देख सकेंगे, साइंस को लेकर उनका कभी खत्म न होनेवाला हो-हल्ला अब हम कभी नहीं सुन पाएंगे। उनका जाना परिवार के लिए वो खालीपन है, जो अब कभी नहीं भर सकता। वह अपने सभी प्रशंसकों से बहुत प्यार करते थे। आपने जो हमारे गुलशन पर प्यार बरसाया है उसके लिए हम आपके आभारी हैं।' सुशांत के लिए कही गई बातों में परिवार ने उनके लिए फाउंडेशन बनाने की भी बातें कही हैं। उन्होंने आगे लिखा है, 'उनकी यादों को संजोने के लिए हमने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (Sushant Singh Rajput Foundation- SSRF) की स्थापना का फैसला लिया है, जहां सुशांत दिल के हमेशा करीब रहे सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में यंग टैलंट को सपॉर्ट किया जाएगा।' आगे लिखा गया है, 'उनका बचपन पटना के राजीव नगर में बीता और अब इसी घर को उनका स्मारक बनाया जाएगा। हम यहां उनकी पर्सनल चीजें रखेंगे, जिसमें उनकी हजारों किताबें, दूरबीन, फ्लाइट सिम्यूलेटर जैसी कई चीजें हैं। हमारी हार्दिक इच्छा है कि उनके प्रशंसक उनसे जुड़े रहें। सुशांत के इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पेज को करोड़ों फैन्स फॉलो करते हैं और हम इस विरासत को बरकरार रखना चाहते हैं ताकि फैन्स के दिलों में उनकी यादें हमेशा जिंदा रहे। एक बार फिर से आप सबके विचार और प्रार्थना के लिए आपका धन्यवाद।' सुशांत के परिवार के इसी पोस्ट को रीट्वीट करते हुअ रणवीर शौरी ने लिखा है, 'उम्मीद है कि सुशांत के परिवार से आए इस बयान के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर किसी तरह की अफवाहों और चिंताओं पर लगाम लगेगा। मुझे उम्मीद है कि उन्हें लेकर जो दुख और गुस्सा फैन्स में है, वह भी शांत होगा, जो कि इस दुखद घटना के बाद होनी चाहिए।' बता दें कि 14 जून को सुशांत ने अपने मुंबई वाले घर पर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में बॉलिवुड की कुछ हस्तियों के खिलाफ काफी रोष है। लोगों का कहना है कि बॉलिवुड में नेपोटिजम की भेंट चढ़ गए सुशांत और आउटसाइडर्स होने की वजह से उनसे फिल्मों में मौके छीन लिए गए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस घटना को लोग मर्डर वाले एंगल से भी देख रहे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। सुशांत के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे रणवीर ने कहा था कि उन्हें सुशांत जैसे यंग और होनहार ऐक्टर को यूं विदा करते हुए बेहद पीड़ा हो रही थी। उन्होंने कहा था, 'अपने करियर के पीक पर वह हमें ऐसे छोड़कर चले गए। अब हमारे सामने ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब हमें ढूंढना है। आखिर सुशांत के मन में क्या चल रहा था? सुशांत के परिवार की पीड़ा देखकर दिल टूट गया।' रणवीर ने बताया था कि वह पिछले कुछ समय से सुशांत के टच में नहीं थे लेकिन जब पिछली बार वह सुशांत से मिले थे तो वह अपने काम से काफी खुश और एक्साइटेड थे। रणवीर ने यह भी कहा था, 'हमने केवल एक फिल्म में साथ काम किया था लेकिन हमारे बीच की बॉन्डिंग काफी गहरी थी। हमने काफी मेहनत से 'सोनचिड़िया' में काम किया था लेकिन यह फिल्म नहीं चली। लेकिन फिर भी सुशांत के साथ हमारी कुछ यादें हमेशा के लिए जुड़ गईं। यह दुखद है कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान यूं हमें छोड़कर चला गया।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31pWvdv

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार