ड्रग चैट केस: एनसीबी के रेडार पर हैं कई और बॉलिवुड सिलेब्रिटीज
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच ड्रग ऐंगल से कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का दावा है कि उसकी नजर उन बॉलिवुड सिलेब्रिटीज पर है जो गिरफ्तार किए गए धर्मा प्रॉडक्शंस के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर के संपर्क में थे। सूत्रों का कहना है कि को पूरा यकीन है कुछ अन्य बॉलिवुड के लोग भी क्षितिज प्रसाद के संपर्क में थे और उसके जरिए ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और इस्तेमाल में शामिल थे। एनसीबी इन सिलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाने से पहले अपनी पूरी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एनसीबी ने कुछ डॉक्यूमेंट्स, वॉट्सऐप चैट और गांजे की सिगरेट क्षितिज प्रसाद के वर्सोवा वाले घर से बरामद किए हैं जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी। क्षितिज को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 3 अक्टूबर तक की एनसीबी रिमांड में भेज दिया गया है। एनसीबी की टीम क्षितिज के मोबाइल से डिलीट किए गए डेटा को भी रिकवर कर रही है ताकि जांच को और पुख्ता किया जा सके। सोमवार को एनसीबी ने कुछ टेक्निकल एक्सपर्ट्स को बुलाया था ताकि क्षितिज के मोबाइल से डिलीट की गई चैट्स और डेटा बरामद किया जा सके। इसी तरह प्रवर्तन निदेशालय ने भी रिया चक्रवर्ती के मोबाइल का डेटा रिकवर किया था जिसके बाद ड्रग चैट सामने आई थी और मामले की जांच एनसीबी को दे दी गई। एनसीबी ने कहा है कि क्षितिज लगातार आरोपी ड्रग पेडलर्स करमजीत आनंद, अनुज केशवानी और अंकुश अनरेजा के लगातार संपर्क में था। अधिकारियों ने यह भी बताया है कि मामले की जांच को पटरी से उतारने के लिए क्षितिज पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और आधारहीन आरोप लगा रहा है। क्षितिज ने एनसीबी पर आरोप लगाया है कि वह जबरन उससे फिल्म मेकर करण जौहर का नाम बुलवाना चाहती है। एनसीबी ने अपनी रिमांड ऐप्लिकेशन में बताया था कि क्षितिज प्रसाद ने अंकुश और अनुज से हशीश और गांजा खरीदा था। एनसीबी को यह भी शक है कि क्षितिज पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी ड्रग पेडलर्स कैजान इब्राहिम के भी संपर्क में हो सकता है जिससे संपर्क में सुशांत सिंह राजपूत का स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत भी था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i8MAxT
Comments
Post a Comment