Google Doodle पर छाईं जोहरा सहगल, कभी हॉलिवुड तक पर चलता था राज

Google Doodle में आज मंगलवार को नजर आ रही हैं बॉलिवुड की फेमस ऐक्ट्रेस और डांसर जोहरा सहगल। Google पर जोहरा सहगल को याद किए जाने की वजह बेहद खास है। जोहरा को पद्म श्री, पद्म विभूषण और कालिदास सम्मान जैसे देश के कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 27 अप्रैल 1912 में सहारणपुर में सहगल का जन्म हुआ था। उन्होंने जर्मनी के ड्रेसडेन के बेहतरीन स्कूल से बैले डांस सीखा। 1945 में सहगल इंडियन पीपल थिअटर असोसिएशन से जुड़ीं और फिर ऐक्टिंग में कदम रखा। उनकी पॉप्युलर फिल्मों में 'नीचा नगर' जैसी कई शानदार फिल्में हैं, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में 1946 को आज ही के दिन रिलीज किया गया था। इस फिल्म के कान फिल्म फेस्टिव के सर्वोच्च सम्मान Palme d’Or prize से सम्मानित किया गया। 1962 में सहगल जब लंदन में रह रही थीं तो वह ब्रिटिश टेलिविजन शो 'डॉक्टर हू' का हिस्सा रहीं। इसके अलावा 1984 में आई मिनी सीरीज़ The Jewel in the Crown में भी जोहरा नजर आईं। जोहरा सहगल 'बेंड इट लाइक बेकहम' में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2014 में 10 जुलाई को जोहरा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने अंतिम समय में जोहरा दिल्ली में थीं। आज डूडल पर नजर आ रही यह तस्वीर गाइड आर्टिस्ट पार्वती पिल्लै ने तैयार किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2EHSZ5t

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार