ड्रग्‍स केस की मीडिया कवरेज पर हाई कोर्ट का केंद्र को नोटिस, रकुलप्रीत बोलीं- खराब हो रही इमेज

बॉलिवुड ड्रग्‍स केस में मीडिया कवरेज पर दिल्‍ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और दूसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है। कोर्ट ने ऐक्‍ट्रेस रकुलप्रीत सिंह की याचिका पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन को भी अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। रकुलप्रीत सिंह ने कोर्ट से अपील की थी कि ड्रग्‍स ममाले में उनके ख‍िलाफ या उनसे जुड़ी कोई भी खबर प्रकाश‍ित या प्रसारित नहीं किए जाने के आदेश दिए जाए। रकुल ने याचिका में कहा है कि इससे उनकी छवि खराब हो रही है। लिाहाज, ऐसी तमाम रिपोर्टिंग पर रोक लगाई जाए। वकील बोले- खराब हो रही है रकुल की इमेज इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान रकुलप्रीत सिंह के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं चल रहा है। जबकि लगातार उनके खिलाफ गलत खबरे चलाई जा रही हैं। वकील ने बहस में कहा कि मीडिया ट्रायल की वजह से रकुलप्रीत की सोशल इमेज खराब हो रही है। साथ ही उनके परिवार और दोस्तों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। 'सुशांत केस की जांच पर भी बुरा प्रभाव' रकुल के वकील ने कोर्ट से मांग की कि मीडिया पर रकुल से जुड़ी किसी भी खबर को दिखाने पर रोक लगाई जाए। वकील ने यह भी तर्क दिया कि इस तरह की कवरेज से सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच पर भी गलत असर पड़ेगा। कोर्ट ने कहा- मंत्रालय में श‍िकायत दें या सिविल सूट फाइल करें वकील ने कहा कि NCB ने रकुलप्रीत को पेश होने के आदेश दिए थे। जबकि पेशी से पहले ही मीडिया ने उनके मुंबई के घर को घेर लिया, जबकि वह हैदराबाद में थीं और तब उन्‍हें समन तक नहीं मिला था। कोर्ट ने इस पर कहा कि यदि मीडिया गलत रिपोर्टिंग कर रहा है तो आप इसकी शिकायत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में कर सकते हैं या फिर आप उन चैनलों के खिलाफ सिविल सूट दाखिल कर सकते हैं। रकुलप्रीत ने रिया पर फोड़ा सारा ठीकरा बता दें कि रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की पूछताछ में रकुलप्रीत का नाम सामने आया था। इसके बाद शुक्रवार को रकुलप्रीत जांच एजेंसी के समन पर पूछताछ के लिए पेश हुई थीं। पूछताछ में रकुलप्रीत ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया। । रकुलप्रीत को जब रिया संग उनके ड्रग चैट दिखाए गए तो उन्‍होंने कहा कि रिया ने ही 'सामान' खरीदकर उनके घर रखे थे। चैट में रकुल ने रिया से वह सामान ले जाने के लिए कहा था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3414vBi

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार