YouTube पर रिलीज़ हुई सुमित व्यास की शॉर्ट फिल्म 'ब्लाउज़', दिल खोलकर सभी कर रहे तारीफ
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर के हीरो की भूमिका निभा चुके ऐक्टर सुमित व्यास की शॉर्ट फिल्म 'ब्लाउज़' Youtube पर रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की कहानी एक स्कूल टीचर की है जो अपनी बीवी रूपा से काफी प्यार करता है और करवाचौथ पर उसे ब्लाउज़ गिफ्ट करना है। लेकिन इस गिफ्ट के लिए उसे काफी पापड़ बेलना पड़ता है। इस फिल्म में सुमित व्यास के साथ प्रीति हंसराज शर्मा, रोंजनी चक्रवर्ती और इमरान राशिद भी हैं। इस शॉर्ट फिल्म को 'जंगली फिल्म क्लब' ने 30 सितम्बर को आज यूट्यूब पर रिलीज़ किया है। इस शॉर्ट फिल्म 'ब्लाउज़' को जमकर तारीफें मिली हैं और इसे 10 नैशनल और इंटरनैशनल नॉमिनेशंस मिल चुके हैं। इस फिल्म को 2 मुख्य अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस फिल्म को New York Film Festival (2014) में बेस्ट शॉर्ट फिल्म International Film Festival, जयपुर (2014) में बेस्ट स्क्रिप्ट का अवॉर्ड मिल चुका है। इतना ही नहीं इस शॉर्ट फिल्म का 2014 में आयोजित फिल्म फेस्टिवल फ्लोरिडा में ऑफिशियल सिलेक्शन किया गया था। फिल्म की कहानी एक विनम्र स्कूल टीचर श्याम (सुमित व्यास) की है। श्याम अपनी पत्नी को पहले करवा चौथ पर एक स्पेशल गिफ्ट देना चाहता है। रूपा गिफ्ट के रूप में अपने पति से एक ब्लाउज़ चाहती है, लेकिन वह माप भूल जाता है और फिर क्या होता है वह फिल्म देखकर ही पता लगेगा। सुमित व्यास ने बताया कि उन्हें इस किरदार को जीने में काफी मजा आया और फिल्म में मौजूद कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव भी काफी मजेदार रहा है। सुमित ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी। डायरेक्टर विजयेता कुमार ने कहा, 'इन बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा। इस फिल्म की पब्लिक रिलीज़ को लेकर काफी उस्ताहित हूं। उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को भी यह काफी पसंद आएगी।' बता दें कि 'ब्लाउज़' टाइम्स म्यूज़िक और जंगली फिल्म क्लब की एक्सक्लूसिव रिलीज़ है और यह junglee Film Club के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इस फिल्म को देखने वाले जमकर तारीफें कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2GmH6Ct
Comments
Post a Comment