दीपिका, सारा और श्रद्धा के ड्रग पेडलर्स संग लिंक के सबूत नहीं, आगे NCB का ये है ऐक्शन प्लान
सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रही है। मामले में शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से लंबी पूछताछ की गई। एनसीबी ने अभी तक तीनों को क्लीनचिट नहीं दी है और तीनों के फोन जब्त कर लिए हैं। लेकिन एनसीबी की जांच में अभी तक दीपिका, सारा और श्रद्धा का ड्रग पेडलर्स से कोई संबंध लिंक सामने नहीं आया है। दीपिका ने कहा- माल का मतलब है सिगरेट हमारे सहयोगी 'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी की टीम ने जब दीपिका से मैनेजर करिश्मा प्रकाश संग ड्रग चैट को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने से इनकार कर दिया। दीपिका ने कहा कि वह चैट में सिगरेट की बात कर रही हैं। दीपिका ने कहा हैश, वीड और , जो वो लोग अपने सर्कल में इस्तेमाल करते हैं। दीपिका की तरह ही सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने भी ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है। हैश और वीड हमारा कोडवर्ड है: दीपिका एनसीबी ने जब दीपिका पादुकोण से पूछा 'माल है क्या?' का क्या मतलब है? इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा, 'हां, मैंने माल है क्या, पूछा था लेकिन ये माल वो नहीं जो आप लोग समझ रहे हैं। हम 'माल' सिगरेट को कहते हैं। हैश और वीड हमारे लिए सिगरेट के प्रकार का कोडवर्ड है। हमारे लिए हैश का हम पतली सिगरेट है और वीड का मतलब मोटी सिगरेट।' श्रद्धा ने सीबीडी ऑयल को लेकर दिया ये जवाब जब एनसीबी की टीम ने श्रद्धा कपूर से सीबीडी ऑयल को लेकर सवाल किया, तो ऐक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने यह एक्सटरनल यूज यानी सेवन के लिए नहीं, बल्कि दूसरे काम में इस्तेमाल के लिए लिया था। वॉट्सऐप चैट में श्रद्धा कपूर के सीबीडी ऑयल मांगने की बात है। भारतीय भांग के अर्क या टिंचर से तैयार किए गए सीबीडी ऑयल का इस्तेमाल सेवन के लिए नहीं, बल्कि दूसरे कामों के लिए होता है। इसे एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों में छूट है। तीनों के फोन खंगाल रही है एनसीबी एनसीबी को अभी तक की जांच में दीपिका, सारा या श्रद्धा का किसी ड्रग पेडलर से लिंक नहीं मिला है। हालांकि, एनसीबी ने तीनों के फोन जब्त कर लिए हैं और अब उसे ही खंगाला जा रहा है। एनसीबी से जुड़े अधिकारी ने 'मुंबई मिरर' से कहा, 'हम अभी जो तकनीकी सबूत हमारे पास हैं, उसी पर भरोसा कर रहे हैं। अभी इनके पेडलर्स से भी सीधे संपर्क का कोई सबूत नहीं मिला है। हम कोर्ट में बाद में इनके बयान प्रस्तुत करेंगे।' एनसीबी की रेडार पर 40-50 सिलेब्रिटी सुशांत मामले की जांच के लिए बनी एनसीबी की एसआईटी टीम ने हाल ही चीफ राकेश अस्थाना से भी मीटिंग की है। बताया जाता है कि मीटिंग में तय हुआ है कि अब जब तक पुख्ता सबूत न हो, किसी सिलेब्रिटी को समन नहीं भेजा जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स यह भी बताते हैं कि हैं। इन सभी से आगे पूछताछ हो सकती है। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने पहले ही रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया हुआ है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cDAU4S
Comments
Post a Comment