BMC पर फिर गुर्राईं कंगना रनौत, कहा- मेरे पड़ोसियों को दी है धमकी, उनके घरों को बख्श दो

कंगना रनौत और बीएमसी के बीच इन दिनों 36 का आंकड़ा है और यह विवाद अब भी थमा नहीं दिख रहा। कंगना के दफ्तर पर हाल ही में बीएमसी की कार्रवाई का मामला फिलहाल कोर्ट में है। कोर्ट से बीएमसी को इस मामले में जमकर फटकार लगी है। अब कंगना ने ट्वीट कर बताया है कि बीएमसी उन्हें उनके पड़ोसियों से अलग-थलग करने की प्लानिंग में जुटी है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर BMC के खिलाफ एक बार फिर से हमला बोल दिया है। कंगना पर बीएमसी ने उन्हें अपने पड़ोसियों से अलग-थलग करने को लेकर नोटिस भेजने का आरोप भी लगाया है। कंगना ने अपने ट्वीट में BMC के टैग करते हुए लिखा है, 'आज बीएमसी ने मेरे सभी पड़ोसियों को नोटिस भेजा है। बीएमसी ने मुझे आइसोलेट करने को लेकर उन्हें धमकी दी है। उन्होंने उनसे कहा है कि यदि उन्होंने मुझे सपोर्ट किया तो वे उनका भी घर तोड़ देंगे। मेरे पड़ोसियों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ नहीं कहा, प्लीज़ उनके घर को बख्श दें।' कंगना ने बॉम्‍बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया बता दें कि कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच सोशल मीडिया पर कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि अंत में यह लड़ाई कंगना बनाम महाराष्ट्र सरकार और कंगना बनाम बीएमसी बन गई। पिछले दिनों कंगना मुंबई में नहीं थीं और आनन-फानन में उनके दफ्तर पर बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़फोड़ कर डाली। इस घटना की याचिका लेकर कंगना ने बॉम्‍बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने एक बार फिर बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई बॉम्‍बे हाई कोर्ट में सोमवार को मामले में फिर सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान कोर्ट ने एक बार फिर बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने साफ शब्‍दों में बीएमसी से पूछा कि कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई में आपने इतनी तेजी दिखाई, लेकिन अवैध निर्माण को लेकर जो पहले की लिस्‍ट तैयार है, उसमें अभी तक ऐक्‍शन क्‍यों नहीं लिया। इसके साथ ही कोर्ट ने संजय राउत को भी 'हरामखोर' शब्‍द पर जवाब देने को कहा है। कंगना ने मांगा है 2 करोड़ का मुआवजा कंगना ने बीएमसी से तोड़फोड़ के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर संजय राउत को भी केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है। कंगना और संजय राउत के बीच ट्विटर वॉर के बाद ही कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई हुई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3n0rjtE

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार