lyricist Abhilash Death: 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के लिरिसिस्ट अभिलाष ने दुनिया को कहा अलविदा
फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री से बुरी खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस लिरिसिस्ट अभिलाष ने भी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। अभिलाष मशहूर प्रार्थना 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के लिए जाना जाते रहे हैं। बताया जाता है कि अभिलाष ने बीती रात आखिरी सांस ली। यहां यह भी बता दें कि कि उनकी मौत की वजह कोरोना नहीं है बल्कि कैंसर है। वह लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। बता दें कि इस साल बॉलिवुड के कई बड़े कलाकारों की जान कैंसर की वजह से गई है, जिनमें ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे स्टार्स भी शामल हैं। म्यूजिक की दुनिया में पिछले दिनों तब काफी हलचल रही, जब बॉलिवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम के निधन की खबर आई। 25 सितम्बर की दोपहर एसपी बाला सुब्रमण्यम ने भी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वह कोरोना से संक्रमित थे। बीते 5 अगस्त को उनके अस्पताल में ऐडमिट होने की खबर आई थी। उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि उनको खास लक्षण नहीं थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2G63iAL
Comments
Post a Comment