उद्धव ठाकरे को ललकारने वाली कंगना रनौत ने हाथरस केस पर CM योगी के लिए कही ये बात
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर पूरे देश में उबाल है। 19 साल की युवती के साथ दरिंदगी के बाद उसकी मौत ने फिर से निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी हैं। बॉलिवुड सिलेब्स भी सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रेपिस्ट को पब्लिकली शूट करने की बात कही थी। अब उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ट्वीट करके उन पर भरोसा जताया है। कंगना ने ट्वीट में लिखा, योगी आदित्यनाथ पर है भरोसा कंगना ने ट्वीट किया है, मुझे योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है, जैसे प्रियंका रेड्डी के रेपिस्ट उसी जगह पर मार गिराए गए थे जहां उन्होंने रेप किया था और उसे जिंदा जला दिया था, हम चाहते हैं वैसा ही भावनापूर्ण, स्वाभाविक और आवेशपूर्ण न्याय हाथरस घटना को मिले। कंगना ने की थी रेपिस्ट को सरेआम गोली मारने की मांग इससे पहले कंगना ने ट्वीट किया था कि रेप करने वालों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए, हर साल बढ़ने वाले इन गैंगरेप का आखिर क्या समाधान है? देश के लिए बहुत शर्म और दुख की बात है। हम शर्मिंदा हैं कि बच्चियों के लिए कुछ नहीं कर सके। स्वरा भास्कर ने यूपी के सीएम से की इस्तीफे की मांग वहीं स्वरा भास्कर ने इस मामले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। स्वरा ने ट्वीट किया है और लिखा है कि उत्तर प्रदेश में रेप की महामारी फैली है, हाथरस केस सिर्फ एक उदाहरण है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kZ4u7R
Comments
Post a Comment