कंगना ने पहली बार सहेली के बॉयफ्रेंड को किया था KISS, कहा- सुन्न पड़ गई थी मैं
Kangana Ranaut shared her first kissing story: कंगना रनौत ने सुनाया अपने पहले KISS का किस्सा। फ्रेंड के बॉयफ्रेंड के साथ हुआ था कंगना का पहला डेट, बताया- पहला KISS था गंदा।
कंगना रनौत बॉलिवु में अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी से भिड़ंत के लिए भी खूब चर्चा में हैं कंगना। चाहे अपनी बात हो या फिर औरों की चर्चा, कंगना बेझिझक होकर बातें करना पसंद करती हैं। कंगना अपने पहले किस से लेकर अपने पहले रिलेशनशिप और अपने पहले डेट को लेकर खुलकर बातें कर चुकी हैं।
कंगना ने अपने पहले किस को अजीब और गंदा बताया था
कुछ महीनों पहले इंडिया टुडे कॉनक्लेव में अपने पहले प्यार से लेकर अपने पहले रिलेशनशिप को लेकर कंगना ने चर्चा की थी। इस बातचीत में कंगना ने अपने पहले किस को अजीब और गंदा बताया था। कंगना ने यह भी बताया कि पहला किस किसे किया था।
कंगना के पहले किस की कहानी
Never Say Die: Queen of Reinvention सेशन के दौरान कंगना ने अपने टीनेज वाले रिलेशनशिप को लेकर बातें कीं। इसी दौरान उन्होंने अपने पहले किस की कहानी भी सुनाई। उन्होंने बताया कि पहला किस उनका बड़ा ही अजीब था। कंगना ने यहां तक कहा था कि उनका मुंह बिल्कुल फ्रीज़ हो गया था और वह हिल भी नहीं पा रही थीं।
कंगना ने कहा- वह काफी क्यूट सा पंजाबी लड़का था
कंगना ने अपने पहले डेट को लेकर बातें की, जो एक पंजाबी लड़के के साथ था। कंगना ने बताया था, 'मेरा पहला रिलेशनशिप तब हुआ जब मैं 17-18 साल की थी। मैं तब चंडीगढ़ में थी। मेरी फ्रेंड एक डेट पर गई थी और फिर मेरी दोस्ती उसके डेट फ्रेंड से हो गई। वह काफी क्यूट सा पंजाबी लड़का था।'
'उसने मेरी तरफ देखा और कहा कि तुम तो बच्ची हो'
कंगना ने उस लड़के के बारे में बताते हुए कहा, 'वह 28 साल का था और मैं 16-17 साल की। उसने मेरी तरफ देखा और कहा कि तुम तो बच्ची हो। उसे समझ आ गया था कि मैं इन सबके लिए नई हूं। मेरा दिल टूट गया था। मुझे पर्सनली ऐसा लगा कि मैं काफी जुनूनी लवर हूं। मैं तब उसे मेसेज किया करती थी और कहती थी कि मुझे एक चांस दो- मैं बड़ी हो जाउंगी।'
'मेरा मुंह फ्रीज हो गया था, मैं हिल भी नहीं पा रही थी'
कंगना ने बताया था, 'मैं उसे KISS नहीं कर पाई। तो मैंने KISS करने की प्रैक्टिस पहले अपनी हाथेली पर की। मेरा पहला KISS बहुत ज्यादा मैजिकल नहीं था, वह अजीब और गंदा एक्सपीरियंस था। मेरा मुंह फ्रीज हो गया था, मैं हिल भी नहीं पा रही थी। लड़के ने कहा- मुंह हिलाओ तो जरा।'
'चांद छुपा बादल में' गाने पर टीचर को इमैजिन किया करती थीं
कंगना रनौत ने इस बातचीत में अपने टीचर को अपना पहला क्रश बताया। उन्होंने कहा था, 'जब आप यंग होते हैं, तो आपका दिल आपके टीचर के लिए धड़कता है। 15-16 साल की उम्र तक लड़कों की मूंछें भी नहीं आती हैं इसलिए आपके सामने एक टीचर होता है, जिसे आप प्यार करने लगते हैं।'
'मैं नौवीं क्लास में थी, जब मुझे टीचर पर क्रश हो गया था'
उन्होंने बताया, 'मैं नौवीं क्लास में थी मुझे टीचर पर क्रश हो गया था।' इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि उस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'चांद छुपा बादल में' गाने पर दुपट्टा लेकर अपने टीचर को इमैजिन किया करती थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i6c0fu
Comments
Post a Comment