इरफान की कब्र पर बेटे बाब‍िल ने ख‍िलाए फूल, जंगल उगने पर फैन्स की थी शिकायत

हाल ही में बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान के कब्र को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा थी। दरअसल चर्चा इस बात को लेकर थी कि उनके कब्र पर जंगली पौधे और घास उग आए थे, जिसे देखकर फैन्स काफी निराश हुए थे। अब इरफान के कब्र की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं, जिसमें साफ-सफाई और ताजे फूलों से वह सजा हुआ नजर आ रहा है। बाबिल ने अपने पिता इरफान के कब्र की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में उनका कब्र साफ-सुथरा नजर आ रहा है और उनके छोटे बेटे अयान कब्र पर पानी डालते दिख रहे हैं। कब्र की इस नई तस्वीर के साथ बाबिल ने लिखा- बाबा को यह जंगल पसंद था। अयान को काफी मजबूत होना पड़ रहा है। मां ने इस कब्र के आसपास उग आए जंगलों के बारे में लिखा भी था जब फैन्स ने यहां के अस्त-व्यस्त हालत को देखकर परेशानी जताई थी।' यहां बता दें कि हाल ही में ऐक्टर चंदन रॉय इरफान खान की कब्र पर पहुंचे थे और वहां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उस तस्वीर में इरफान की कब्र का हाल देखकर फैन्स काफी उदास हुए। सबने अपने चहेते ऐक्टर के कब्र का यह हाल देखकर निराशा दिखाई। चंदन ने कब्र की फोटोज शेयर कर लिखा था, 'कल से इरफान की याद आ रही थी। खुद से खफा था कि चार महीने से उनकी कब्र तक देखने भी नहीं गया। आज मैं गया, वह वहां अकेले आराम कर रहे थे। कोई आसपास नहीं था सिर्फ पौधे थे और खामोशी थी। मैंने उनके लिए वहां रजनीगंधा रखा और उनका आशीर्वाद लेकर लौट आया।' बाबिल ने इस पोस्ट में लिखा है कि पापा इरफान हमेशा घास, पेड़-पौधों के बीच रहना पसंद करते थे। उन्होंने यह भी लिखा है कि कूड़ा और प्लास्टिक हमेशा यहां से हटाया जाता रहा है। मां सुतापा की लिखी बातों को बाबिल ने शेयर किया है और लिखा, 'औरतों को मुस्लिम कब्रिस्तान में जाने की इजाजत नहीं होती नहीं तो मैं जरूर रात की रानी का पौधा लगाती।' सुतपा ने आगे लिखा था- 'वो जगह मेरी अपनी है, जहां मैं घंटों बिना किसी रोक-टोक के बैठ सकती हूं। उनकी रूह वहीं हैं। इसका मतलब यह नहीं कि कब्र को ऐसे ही छोड़ दिया जाए, लेकिन जहां तक मौजूदा परिस्थिति की बात है तो बारिश में जंगली घास उग आती है। जिस फोटो की आप बात कर रही हैं, उसमें मुझे यह जंगली घास खूबसूरत लगी। बारिश होती है, तो पौधे आते हैं और अगले मौसम में सूख जाते हैं, जिसके बाद उसे साफ किया जा सकता है। हर चीज का ठीक उसी तरह होना जरूरी है क्या, जैसा परिभाषित किया गया है? क्या पता, पौधों को बढ़ना एक मकसद के तहत हो।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Saf7Zm

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार