Daughter’s Day: अमिताभ बच्चन से शिल्पा शेट्टी तक, बॉलिवुड सिलेब्स ने बेटियों संग मनाया डॉटर्स डे
27 सिंतबर को लोग मना रहे हैं। अगर मौका डॉटर्स डे का हो और बॉलिवुड सिलेब्स पीछे रह जाएं ऐसा हो नहीं सकता है। बी-टाउन के सितारे इस दिन को खास अंदाज में मना रहे हैं। तमाम सिलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है। बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने डॉटर्स डे के मौके अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की है। इसमें पिता और बेटी बॉन्डिंग नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा, 'हैपी डॉटर्स डे, हर दिन समर्पित अपनी बेटी को।' वहीं, अजय देवगन ने बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी बेटी, न्यासा खुद में बहुत कुछ है। मेरी सबसे तीखी क्रिटीक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और स्ट्रेंथ भी है। वह अब काफी यंग हो चुकी है लेकिन मेरे और काजोल के लिए वह हमेशा बेबी गर्ल ही रहेगी। हैपी डॉटर्स डे।' इसके अलावा कई सिलेब्स ने डॉटर्स डे पर सोशल मीडिया पोस्ट की है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jliCrX
Comments
Post a Comment