रिया के अकाउंट से मार्च में ड्रग्स के लिए कटे थे रुपये, जानें-कोर्ट में इसकी क्या वजह बताई
एनसीबी ने ड्रग केस में और उनके भाई शौविक मिरांडा को हिरासत में लिया है। उनके वकील कोर्ट में जमानत के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के वकील ने कोर्ट में एनसीबी के आरोपों को खारिज किया है कि रिया और उनके भाई शौविक सुशांत को ड्रग्स के लिए पैसे देते थे। रिया नहीं करती थीं ड्रग्स के लिए फाइनैंस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को सुशांत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने पर 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। उनकी जमानत के ऑर्डर जस्टिस सारंग कोटवाल ने रिजर्व कर लिए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बेल के लिए बहस करते हुए वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा खर्चों का ध्यान रखते थे। कोई सवाल ही नहीं उठता कि रिया सुशांत के ड्रग्स को फाइनैंस करें। 17 मार्च को रिया के क्रेडिट कार्ड से निकले थे रुपये रिया पर ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा होने का आरोप है इस पर मानेशिंदे ने कहा कि ये आरोप सिर्फ इसलिए लगाया गया है कि 17 मार्च को रिया ने अपना क्रेडिट कार्ड सैमुअल मिरांडा को दिया था। उसने 10 हजार रुपये निकालकर प्रतिबंधित दवाएं खरीदीं। उन्होंने कहा कि रिया के कार्ड से डायेक्टली किसी पेडलर को ड्रग्स के लिए पैसे नहीं दिए गए इसलिए उनका ड्रग नेक्सस से कनेक्शन जोड़ना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत के पास पैसों की कमी नहीं थी जो रिया को उनको पैसे देने पड़ें। वकील ने कहा, पहले से ड्रग्स लेते थे सुशांत वकील ने यह भी कहा कि सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ अप्रैल 2019 में आए। वह इससे पहले से ही ड्रग्स ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी दो को-स्टार्स सारा अली खान और श्रद्धा कपूर एनसीबी को ये बात बता भी चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33cwLlu
Comments
Post a Comment