अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दी अंग दान करने की खबर, फैन ने कहा- आपको तो हेपेटाइटिस है सर!
बॉलिवुड के महानायक कई लोगों को रोल मॉडल हैं। वह सोशल मीडिया पर कई ऐसे मेसेज और उदाहरण शेयर करते रहते हैं जिनसे लोग सीख ले सकें। अब उन्होंने ट्वीट किया है कि वह अपने अंग दान कर चुके हैं। इस पर उनके फॉलोअर्स के तरह-तरह के रिऐक्शंस आ रहे हैं। तस्वीर के साथ पोस्ट किया मेसेज अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, मैं शपथ ले चुका अंगदानकर्ता हूं... मैं इसकी पवित्रता का हरा रिबन पहनता हूं। इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह हरा रिबन पहने दिखाई दे रहे हैं। फैन ने लिखा- वैज्ञानिक तौर पर आप डोनर नहीं अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कई फॉलोअर्स ने रिऐक्शंस दिए हैं। एक ने लिखा है, सर आपको हेपेटाइटिस-बी है सर आपके अंग किसी दूसरे को ट्रांसप्लांट नहीं किए जा सकते। साथ ही आपका लिवर भी ट्रांसप्लांट किया हुआ है और आप इम्यूनोस्प्रेसैंट दवाओं पर हैं। मैं आपकी अंग दान करके जिंदगियां बचाने की इच्छा की इज्जत करता हूं, लेकिन माफ कीजिएगा आप वैज्ञानिक तौर पर एक डोनर नहीं हो सकते। जागरूकता के लिए धन्यवाद सर। एक और फैन ने दिया जवाब, डोनेट कर सकते हैं ये अंग इसके जवाब में एक और ट्वीट है, जिसके जवाब में लिखा है, वह आंखें, किडनी, दिल डोनेट कर सकते हैं। ये बकवास बंद करो। कम से कम उनका मेसेज अच्छा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34ajSrd
Comments
Post a Comment