सुशांत केस में अब बहनों से हो सकती है पूछताछ, CBI बोली- अभी जांच जारी है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 106 दिन बाद भी अभी तक केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सीबीआई जांच को 40 दिनों से अधिक बीत चुके हैं। दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है। एम्स की फॉरेंसिक टीम तीन बार सीन रीक्रिएट कर चुकी है। एनसीबी की ड्रग्स ऐंगल की जांच चल रही है, वहीं ईडी भी पैसों को लेकर तमाम बैंक अकाउंट खंगला चुकी है। एक ओर जहां सुशांत केस की जांच में आई धीमी गति से परिवार और फैन्स 'बेबस' महसूस कर रहे हैं, वहीं सीबीआई ने भी सोमवार को बयान दिया है। जांच एजेंसी ने कहा कि वह अभी जांच कर रही है, इसलिए किसी भी नतीजे पर पहुंचना अभी सही नहीं है। अभी भी हर ऐंगल से हो रही है जांच: सीबीआई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अभी जारी है। एजेंसी पेशेवर तरीके से जांच कर रही है, जिसमें सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है। ऐसी तमाम रिपोट्स आई हैं, जिसमें कहा गया कि सीबीआई को हत्या या आत्महत्या के लिए उकसाने से सबूत नहीं मिले हैं। जबकि सीबीआई का कहना है कि आज की तारीख तक हर पहलू पर जांच हो रही है। किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है। बहन मीतू का पहले भी बयान ले चुकी है सीबीआईदूसरी ओर, खबर है कि सीबीआई एक बार फिर हरकत में आने वाली है। जांच एजेंसी जल्द ही सुशांत की बहनों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। हालांकि, सुशांत की बहन मीतू सिंह से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है। कोर्ट के आदेश के बाद से ही सुशांत केस सीबीआई के पास है। मामले में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद जांच की दिशा थोड़ी बदली जरूर है, लेकिन उम्मीद यही है कि सभी सिरे जुड़ेंगे और मौत का सच सामने आएगा। विकास सिंह बोले- बदल गई है जांच की दिशाहालांकि, इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह का कहना है कि जांच की दिशा बदल गई है। अब मौत से ज्यादा ड्रग्स रैकेट की जांच हो रही है और ऐसे में परिवार बेबस महसूस कर रहा है। लेकिन इस बीच खबर यह भी है कि सुशांत के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज की गई FIR सीबीआई के पास पहुंच गई है और जल्द ही मामले में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। समन मिला तो परिवार करेगा सहयोगदूसरी ओर, वकील विकास सिंह का कहना है कि अभी तक सीबीआई की तरफ से बहनों के सवाल-जवाब को लेकर समन नहीं मिला है। यदि सीबीआई उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है, तो बहनें पूरा सहयोग देंगी। विकास सिंह के दावों को डॉ. सुधीर गुप्ता ने किया खारिजबीते दिनों वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि सुशांत की हत्या हुई थी और आत्महत्या की बात को एम्स के डॉक्टरों ने खारिज किया है। विकास सिंह ने यह भी कहा कि यह बात उन्हें खुद एम्स के डॉक्टर ने कही थी। हालांकि, उनके इस बयान के बाद एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने इन दावों को खारिज किया। सुधीर गुप्ता एम्स की उस फॉरेंसिक बोर्ड की अगुवाई कर रहे हैं, जो सुशांत मामले की जांच में जुटी हुई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36kDHia
Comments
Post a Comment