Golden Globs 2021: डैनियल कलूया का बना मजाक, म्यूट पर ही देते रहे विनिंग स्पीच
हॉलिवुड के फेमस और पॉप्युलर अवॉर्ड शो 2021 का आयोजन 28 फरवरी को किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन का सभी को इंतजार रहता है। इस बार यह कुछ अलग था क्योंकि अवॉर्ड फंक्शन वर्चुअल रखा गया। कोरोना वायरस के चलते आयोजकों ने यह फैसला लिया था और इस बार अवॉर्ड फंक्शन में भी वही हुआ जो अक्सर जूम कॉल पर होता है। दरअसल जूम कॉल पर ऐक्टर खुद को अनम्यूट करना ही भूल गए। डैनियल कलूया को 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जूडास और द ब्लैक मसीहा में ब्लैक पैंथर पार्टी लीडर के किरदार के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड मिला। यह इस सेरेमनी का पहला अवॉर्ड था जिसकी सबसे पहले घोषणा की गई। इसके बाद डैनियल ने अपनी विनिंग स्पीच शुरू की मगर वह खुद को अनम्यूट करना भूल गए। हालांकि डैनियल को अपनी गलती का अहसास जल्द ही हो गया और उन्होंने खुद को अनम्यूट कर लिया। हालांकि डैनियल की इस स्पीच पर लोग ट्विटर पर खूब मजे लेने लगे। लोगों ने वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी होने पर काफी मजाक उड़ाया। देखें, लोगों के कुछ कॉमेंट्स: from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat T...