Posts

Showing posts from February, 2021

Golden Globs 2021: डैनियल कलूया का बना मजाक, म्यूट पर ही देते रहे विनिंग स्पीच

Image
हॉलिवुड के फेमस और पॉप्युलर अवॉर्ड शो 2021 का आयोजन 28 फरवरी को किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन का सभी को इंतजार रहता है। इस बार यह कुछ अलग था क्योंकि अवॉर्ड फंक्शन वर्चुअल रखा गया। कोरोना वायरस के चलते आयोजकों ने यह फैसला लिया था और इस बार अवॉर्ड फंक्शन में भी वही हुआ जो अक्सर जूम कॉल पर होता है। दरअसल जूम कॉल पर ऐक्टर खुद को अनम्यूट करना ही भूल गए। डैनियल कलूया को 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जूडास और द ब्लैक मसीहा में ब्लैक पैंथर पार्टी लीडर के किरदार के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड मिला। यह इस सेरेमनी का पहला अवॉर्ड था जिसकी सबसे पहले घोषणा की गई। इसके बाद डैनियल ने अपनी विनिंग स्पीच शुरू की मगर वह खुद को अनम्यूट करना भूल गए। हालांकि डैनियल को अपनी गलती का अहसास जल्द ही हो गया और उन्होंने खुद को अनम्यूट कर लिया। हालांकि डैनियल की इस स्पीच पर लोग ट्विटर पर खूब मजे लेने लगे। लोगों ने वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी होने पर काफी मजाक उड़ाया। देखें, लोगों के कुछ कॉमेंट्स: from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat T...

अगले साल शादी कर सकती हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, बॉयफ्रेंड को लेकर अब कही ये बात

Image
टीवी ऐक्‍ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बीते दिनों 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में एजाज खान (Eijaz Khan) की प्रॉक्‍सी के रूप में नजर आईं। देवोलीना फिनाले से ठीक पहले इव‍िक्‍ट हो गईं, लेकिन जाते-जाते उन्‍होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद फैन्‍स काफी खुश हैं। शो के दौरान देवोलीना ने बताया कि रिलेशनश‍िप में हैं। हालांकि, देवोलीना ने बॉयफ्रेंड के बारे में ज्‍यादा जिक्र नहीं किया। लेकिन अब खबर है कि यदि सब ठीक रहा तो वह अगले साल यानी 2022 में शादी भी कर लेंगी। पब्‍ल‍िक में पर्सनल बातें करना पसंद नहीं हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' को दिए एक इंटरव्यू में देवोलीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कीं। देवोलीना ने बताया, 'बिग बॉस में एंट्री करने से पहले ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने रिश्ते को आगे लेकर जाऊंगी। मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करती। मेरा मानना है कि रिश्‍ते में आपसी समझ का होना जरूरी है। हम एक-दूसरे के साथ को एंजॉय करते हैं।' ...इसलिए नहीं बताया कौन है बॉयफ्रेंड ...

Photos: शानदार है आलिया भट्ट का प्रॉडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन का ऑफिस

Image
बॉलिवुड में इस समय बेहतरीन ऐक्ट्रेसेस की बात करें तो उसमें का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। आलिया ने 2012 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। बहुत जल्द ही आलिया ने ऐक्टिंग में खुद को साबित कर दिया। अब ऐक्टिंग के साथ ही आलिया फिल्मों को प्रड्यूस भी करेंगी। हाल में आलिया ने अपने प्रॉडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन की घोषणा कर दी है। वैसे आलिया ने 2019 में ही बता दिया था कि वह अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं। मगर अब आलिया ने खुद अपने प्रॉडक्शन हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आलिया के प्रॉडक्शन हाउस का पोस्टर भी मजेदार है। उजले पीले रंग के इस पोस्टर में 2 बिल्लियां दिखाई दे रही हैं। आलिया को खुद भी बिल्लियां काफी पसंद हैं और इसलिए उन्होंने शायद पोस्टर में भी बिल्लियां शामिल की हैं। देखें, प्रॉडक्शन हाउस की कुछ तस्वीरें: अपने प्रॉडक्शन हाउस की तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'और अब मैं खुशी के साथ घोषणा करती हूं...प्रॉडक्शन. एटर्नल सनशाइन प्रॉडक्शंस। हम आपको कहानियां सुनाना चाहते हैं, खुशी की कहानिया, गर्मजोशी से भरी मजेदार कहानियां, सच्ची कहानियां।' आलिया की इस पोस्ट पर...

VIDEO: रुबीना दिलैक ने घर पर किया किन्नर समाज की गुरु मां का जोरदार स्वागत, दिए शानदार गिफ्ट

Image
'बिग बॉस 14' जीतने के बाद से ही रुबीना दिलैक जश्न में डूबी हुई हैं। कभी दोस्तों और फैमिली के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं तो कभी पति अभिनव शुक्ला के साथ नाटी डांस। अब हाल ही उन्होंने किन्नर समाज की गुरु मां को अपने घर बुलाया और उनका जोरदार स्वागत किया। टीवी शो 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू का रोल प्ले करने वालीं रुबीना दिलैक ने गुरु मां से आशीर्वाद लिया और साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं। रुबीना दिलैक ने उनके स्वागत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि रुबीना ने गुरु मां और उनके साथियों को चाय-नाश्ता करवाने के बाद गिफ्ट दिए और उनका आशीर्वाद लिया। बाद में उनका हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। इस वीडियो को शेयर कर रुबीना ने लिखा है, 'अन्नूजी हमें अपना आशीर्वाद देने आईं। वह किन्नर समाज की गुरु मां हैं और मेरे शो 'शक्ति' का भी हिस्सा रही हैं। अभिनव शुक्ला से स्पेशली मिलना था क्योंकि वो उन्हें अच्छे आदमी लगते हैं।' पढ़ें: बता दें कि अभिनव शुक्ला 'बिग बॉस 14' के फिनाले से चंद दिन पहले ही वोट आउट हो गए थे...

Golden Globe Awards 2021: 'द क्राउन' का जलवा, चैडविक बोसमैन और एमा कॉरिन को बेस्ट ऐक्टर्स का अवॉर्ड

Image
78वें की सेरेमनी का आयोजन रविवार 28 फरवरी की रात किया गया। इस साल नेटफ्लिक्स के शो 'द क्राउन', पॉप टीवी के 'शिट्स क्रीक' और पिक्सर के 'सोल' ने अपने नाम दो-दो अवॉर्ड्स कर लिए हैं। 'द क्राउन' के लिए एमा कॉरिन और जोश ओकॉर्नर को बेस्ट ऐक्टर्स का अवॉर्ड मिला है। 'शिट्स क्रीक' को बेस्ट कॉमिडी शो के लिए और लीड ऐक्ट्रेस कैथरीन ओहारा को अवॉर्ड मिला है। 'सोल' को बेस्ट ऐनिमेशन और ऑरिजनल स्कोर का अवॉर्ड मिला है। नॉमिनेशन की बात करें तो टीवी में 'द क्राउन' को और फिल्मों में 'मैंक' को सबसे ज्यादा 6 नॉमिनेशन मिले हैं। इस साल नेटफ्लिक्स को सबसे ज्यादा 42 नॉमिनेशन मिले हैं जिनमें से 22 फिल्मों के लिए हैं। इसके बाद 7 नॉमिनेशंस के साथ ऐमजॉन स्टूडियो और एचबीओ का नंबर आता है। टीवी में भी नेटफ्लिक्स को 20 नॉमिनेशंस मिले हैं। देखें, नॉमिनेशंस और विनर्स की पूरी लिस्ट: Best Supporting Actor, Motion Picture Daniel Kaluuya, Judas and the Black Messiah (WINNER) Sacha Baron Cohen, The Trial of the Chicago 7 Jared Leto, The Little Things Bill Murray...

हो गई अमिताभ बच्चन की सर्जरी, जानें कब लौट रहे हैं बिग बी अपने घर

Image
बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कल रविवार को अपनी एक तस्वीर शेयर कर हिंट दिया था कि उनकी सर्जरी होने वाली है, जिसके बाद से उनके फैन्स काफी परेशान दिखे। बताया जा रहा है कि हो चुकी है और आज सोमवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की यह सर्जरी हो चुकी है, जिसके बाद आज सोमवार को वह अपने घर पहुंचने वाले हैं। Bollywoodhungama में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी के एक क्लोज़ फ्रेंड ने बताया है कि कोई चिंता वाली बात नहीं, उनकी कैटरैक्ट (मोतियाबिंद) की सर्जरी हुई है। वह ओटी में गए और बाहर आ गए, इसमें जरा भी समय नहीं लगा। वह 24 घंटे में अपने घर पर मौजूद होंगे।' अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस सर्जरी की तरफ इशारा किया था, जिसके बाद से उनके फैन्स की चिंता बढ़ गई थी। बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में भी लिखा है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। अपने ब्लॉग पोस्ट में केवल एक लाइन में अमिताभ ने लिखा, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...कुछ नहीं लिख सकता।' इस पोस्ट को देखने के बाद अमिताभ के फैन्स बेहद परे...

मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आए अर्जुन कपूर का फूटा उस शख्स पर गुस्सा, बोले- लाल शर्ट वाले, क्यों डर के भाग रहे हो?

Image
रविवार की रात अर्जुन कपूर का गुस्सा घर के बाहर खड़े एक शख्स पर बुरी तरह टूट पड़ा, जब वह दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। दरअसल अर्जुन कपूर के साथ उस वक्त मलाइका अरोड़ा भी थीं। अर्जुन और मलाइका करीना कपूर और सैफ अली खान के नए घर पर पहुंचे थे। करीना कपूर पिछले दिनों दूसरी बार मां बनी हैं। वह हॉस्पिटल से वापस घर आ चुकी हैं और इसके बाद से उन्हें देखने के लिए इंडस्ट्री से उनके फ्रेंड्स लगभग रोज ही उनके घर पहुंच रहे हैं। बीती रात भी ऐसा ही हुआ। मलाइका और अर्जुन करीना के बच्चे को देखने उनके नए घर पर पहुंचे थे और उसी दौरान बिल्डिंग के बाहर मौजूद शख्स पर अर्जुन चिल्ला पड़े। इस वीडियो में अर्जुन कपूर अपनी कार से निकलते नजर आ रहे हैं और वह वहां बिल्डिंग की दीवार पर चढ़े लोगों से नीचे उतरने की रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं। अर्जुन कहते नजर आ रहे हैं, 'आप बिल्डिंग के अंदर ऐसे मत चढ़ा करो, ये गलत होता है...रिक्वेस्ट है आपसे।' इसके बावजूद वह शख्स दीवार पर चढ़ा रहा जिसपर अर्जुन कपूर ने कहा- आप मान ही नहीं रहे हो। तभी अर्जुन कपूर के सामने से मलाइका अंदर जाती नजर आती हैं। इसके बाद अर्जुन दीवार ...

परिणीति चोपड़ा ने किया खुलासा- 18 की उम्र में पहली बार किया किस, इस ऐक्टर पर आया था दिल

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' हाल ही रिलीज हुई और उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं। परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो नेटफिलक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने Do You Remember चैलेंज लिया है। इस चैलेंज के दौरन परिणीति चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों को फैंस के साथ शेयर किया। परिणीति चोपड़ा से पूछा जाता है कि उन्होंने आखिरी मैसेज किसे किया था, इस पर वह जवाब देते हुए कहती हैं कि अपनी मैनेजर नेहा को मैसेज किया था। ऐक्ट्रेस आगे बताती हैं कि 18 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार किस किया था। परिणीति चोपड़ा ने अपनी पहले डेट के बारे में खुलासा करते बताया, 'मैं कभी डेट पर नहीं गई। हम घर पर मिलते थे और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे। मूवी देखते और खाना ऑर्डर करके साथ में खाते थे।' परिणीति चोपड़ा ने यह भी बताया कि सैफ अली खान उनके पहले क्रश हैं। परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' डिजिटल प्लेटफॉर्म प...

मुंबई पुलिस ने ऐक्ट्रेस के साथ यौन शोषण के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री से अक्सर यौन शोषण की खबरें सामने आती रहती हैं। अब एक व्यक्ति को एक ऐक्ट्रेस के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले ऐक्ट्रेस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ऐक्ट्रेस के साथ यौन शोषण के आरोप को लेकर गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ObvMN7

'दिल धड़कने दो': जब राहुल बोस को जान से मारने लगे अनिल कपूर, सेट पर लोगों ने बताया- ये फिल्म का सीन है

Image
फिल्म की कहानी के अलावा उनकी शूटिंग की कहानियां अक्सर सामने आती हैं। ऐसी ही एक कहानी फिल्म की शूटिंग की है। दरअसल, ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कहानी शेयर की है। अनिल कपूर के मुताबिक वो एक सीन में इस कदर डूब गए थे कि उन्होंने को लगभग जान से ही मार दिया था। उन्होंने जो किया वो शूटिंग का हिस्सा नहीं था। इस दौरान सेट पर मौजूद उनके को-स्टार ने उन्हें याद दिलाया कि वो क्या कर रहे थे? अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साल 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग का एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ अनिल कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें इस कदर गुस्सा आ गया था कि वो राहुल बोस को जान से ही मारने वाले थे। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में उनका किरदार कमल मेहरा अपनी बेटी आयशा के लिए स्टैंड ले रहा था, इस दौरान उसे अपने दामाद यानी राहुल बोस की हरकतों पर गुस्सा जाहिर करना था। अनिल कपूर ने आगे बताया कि सीन में राहुल बोस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा पर सबके सामने गुस्सा करते हैं और उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करते हैं। ये देखकर प्रियंका के पिता का रोल कर ...

कंगना रनौत ने सजाया अपने पैरंट्स का घर, वीडियो शेयर कर दिखाई खूबसूरत झलक

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली ऐक्ट्रेस ने अब मुंबई स्थित अपने पैरंट्स के घर के फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी भाभी रितु के साथ मिलकर अपने पैरंट्स के घर का मेकओवर किया है। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने पैरंट्स के घर की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'रितु और मैंने मुंबई स्थित अपने पैरंट्स के घर को पूरी तरह बदल दिया है। इसकी पहले और बाद की तस्वीरें हैं। मेरे पैरंट्स को क्या पसंद है, मेरी मां क्या चाहती हैं, इन सबका ध्यान रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि ये उन लोगों को प्रेरित करेगा जो घर को सजाने में दिलचस्पी रखते हैं।' कंगना रनौत ने पैरंट्स के घर का मेकओवर करने के बाद एक झलक वीडियो के जरिए फैंस को दिखाई है। इसके साथ कंगना रनौत ने लिखा, 'बदलाव के बाद का वीडियो। रितु ने सॉफ्ट विक्टोरियन कलर्स से इसे और ग्लैमरस बनाने की कोशिश की। मेरे पैरंट्स इस बात ज्यादा से खुश है कि घर की महिलाओं ने इसकी जिम्मेदारी ली है। आपको कौन सी स्टाइल पसंद आई। मुझे जरूर...

Amitabh Bachchan Medical History: 78 की उम्र में इन बीमार‍ियों से जूझ रहे हैं महानायक अमिताभ बच्‍चन

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तबियत इस समय ठीक नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इशारा किया है कि उनकी सर्जरी हो सकती है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...कुछ नहीं लिख सकता।' हम आपको बताते हैं कि 78 साल की उम्र में बिग बी किन-किन बीमारियों से जूझ रहे हैं। अमिताभ बच्चन को फरवरी में ही पीठ में निचले हिस्से में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, बीते साल 2020 में उन्हें कोरोना महामारी से भी लड़ना पड़ा था। इससे पहले साल 2005 में अमिताभ बच्चन को छोटी और बड़ी आंत में सूजन के कारण सर्जरी के चलते एक महीना लीलावती अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। 70-80 के दशक में स्टंट करने के दौरान लगी चोट 1970 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन को स्‍टंट करने की वजह से चोट लगी। इस चोट के कारण उन्‍हें आगे चलकर गले और कंधे में दर्द की शिकायत हुई। अमिताभ बच्चन ने इस बात का जिक्र अपने ब्लॉग में किया था। साल 1982 में कुली सेट पर हुआ हादसा साल 1982 में आई फिल्‍म 'कुली' के सेट पर हुए एक हादसे में अमिताभ बच्चन को भयंकर चोट लगी। एक फाइ...

मालदीव वकेशन पर रोमांटिक हुए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर, सबूत के तौर पर देखिए ये तस्वीरें

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। इसके साथ ही वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। इसके साथ ही बिपाशा बसु अपनी और पति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। इसके साथ ही वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें बिपाशा बसु कुछ दिन पहले करण ग्रोवर सिंह के साथ मालदीव पहुंची हैं। वह लगातार अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसके अलावा तस्वीरों में ऐक्ट्रेस के पति भी स्टाइल में नजर आते हैं। करण का बर्थडे सेलिब्रेट करने गईं बिपाशा बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर का बर्थडे सेलिब्रेट क...

'तेजस' में सिख ऑफिसर का रोल करेंगी कंगना रनौत, फिल्म में अपने नाम का किया खुलासा

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म '' में एयर फोर्स ऑफिसर का रोल कर रही हैं। उन्होंने शनिवार को एक तस्वीर शेयर कर फिल्म में अपने कैरेक्टर का नाम बताया है। इसके साथ कंगना रनौत ने बताया कि वह वर्दी पर नाम देखकर उनके चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ गई थी। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वर्दी की तस्वीर शेयर की है। वर्दी पर उनका नाम तेजस गिल और ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव लिखा है। कंगना रनौत ने इसके साथ ट्वीट करते हुए लिखा, तेजस में मेरा किरदार एक सिख सैनिक का है, मुझे इस बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि मैंने आज यूनिफॉर्म पर मेरे किरदार का पूरा नाम नहीं पढ़ा था। नाम को देखकर मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान दौड़ गई। हमारी इच्छाएं और प्यार के बढ़ने का एक तरीका होता है, हमारी समझ से कहीं ज्यादा तरीकों से यूनिवर्स हमसे बात करता है।' कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' के अलावा तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी। एएल विजय के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म 23 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनौत 'धाकड़', 'मणिकर्णिका...

'शोर मचेगा' गाने में हनी स‍िंह से ज्‍यादा इस लड़की की हो रही है चर्चा, जानिए कौन है श्रुति स‍िन्‍हा

Image
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्‍म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का पहला गाना 'शोर मचेगा' (Shor Machega Song) रिलीज हो गया है। इस गाने को हनी सिंह (Honey Singh) और होमी दिल्‍लीवाला ने गाया है। गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर हिट साबित हो रहा है। लेकिन मजेदार बात यह है कि इस बार गाने से ज्‍यादा उसमें नजर आ रही डांसर की चर्चा है। इंटरनेट की दुनिया में वाकई में शोर मचा हुआ है कि आख‍िर अपनी कातिल अदाओं से दीवाना बनाने वाली यह हसीना है कौन। बहरहाल, पहली जानकारी तो यह है कि इस खूबसूरत हसीना का नाम है श्रुति सिन्‍हा (Shruti Sinha)। अब ये कौन हैं, क्‍या हैं... ये भी बताते हैं, जरा इत्‍म‍िनान तो रख‍िए। 'मुंबई सागा' के सॉन्‍ग 'शोर मचेगा' में हनी स‍िंह से ज्‍यादा सोशल मीडिया की दिलचस्‍पी उनके साथ डांस कर रही लड़की को लेकर है। हर कोई यही जानना चाह रहा है कि गाने में ठुमके लगा रही ऐक्‍ट्रेस-डांसर कौन है? आपके हर सवाल का जवाब यहां है। जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्‍म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का पहला गाना 'शोर मचेगा' (Shor Machega Song) ...

बॉलिवुड सितारों की फुटबॉल पर लगा कोरोना का ब्रेक, एक महीने तक नहीं होगी प्रैक्टिस

Image
मुंबई में , , टाइगर श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर और जैसे सिलेब्रिटीज अक्सर फुटबॉल खेलते देखे जा सकते हैं। हालांकि अब कम से कम एक महीने तक इनकी फुटबॉल पर ब्रेक लगने जा रहा है। दरअसल यह फैसला एक बार फिर की वापसी के बाद लिया गया है। देशभर में एक बार फिर कोविड-19 के केस तेजी से सामने आने लगे हैं। ऐक्टर्स के लिए प्रैक्टिस सेशन ऑर्गनाइज करने वाले फिल्म प्रड्यूसर बंटी वालिया ने शुक्रवार को इस फैसले के बारे में वॉट्सऐप मेसेज कर सभी सिलेब्रिटीज को बता दिया है। बताया जा रहा है कि सभी ऐक्टर्स ने भी चिंता जताते हुए बंटी वालिया के फैसले को तुरंत स्वीकार कर लिया है। बंटी वालिया से कॉन्टैक्ट करने पर उन्होंने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, 'हां यह सच है कि अगले 3 हफ्तों तक कोई प्रैक्टिस नहीं होगी। हर ऐक्टर का कहना था कि बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। 20-25 दिन बाद एक बार फिर हम स्थिति पर चर्चा करेंगे। उसके बाद विचार किया जाएगा कि दोबारा प्रैक्टिस शुरू की जाए या नहीं।' बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी बंटी वालिया के ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब को जॉ...

विदेशों में छा गई हैं चोपड़ा सिस्टर्स प्रियंका और परिणीति, यूएस में ट्रेंड कर रही हैं फिल्में

Image
की फिल्म '' हाल में रिलीज हुई है और इसे काफी तारीफ मिल रही है। शुक्रवार 26 फरवरी को रिलीज होने के बाद यह फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और लोग परिणीति की ऐक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। तारीफ करने वालों में अब भी शामिल हो गई हैं और उन्होंने भी इसके लिए ट्वीट किया है। यहां पढ़ें रिव्यू: दरअसल यूएस में नेटफ्लिक्स पर प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा दोनों की हालिया रिलीज फिल्में टॉप ट्रेंड में हैं। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' इस समय छठे जबकि परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। परिणीति ने अपने एक फैन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका चोपड़ा को इसमें टैग किया है। बता दें कि इंडिया में नेटफ्लिक्स पर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। प्रियंका की 'द वाइट टाइगर' टॉप 10 से तो बाहर हो गई है मगर अभी ट्रेंडिंग की लिस्ट में दिखाई दे रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा पिछली बार राजकुमार राव के साथ 'द वाइट टाइगर' में दिखाई दी थीं। परिणीति की बात करें ...

अर्शी खान के जिस ड्रेस की सलमान ने उड़ाई थी हंसी, नोरा फतेही ने उसपर दिया मजेदार रिएक्‍शन

Image
'बिग बॉस' फेम अर्शी खान (Arshi Khan) हाल ही अपने गोल्‍डन ड्रेस (Golden Dress) के कारण खूब चर्चा में रही हैं। उनकी यह ड्रेस लेडी गागा (Lady Gaga) की ड्रेस से इंस्‍पायर्ड है। 'बिग बॉस 14' की आफ्टर पार्टी में अर्शी यह ड्रेस पहनकर पहुंची थी। तब खुद सलमान खान (Salman Khan) ने भी उनकी ड्रेस को लेकर मजाक किया था। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी अर्शी को खूब ट्रोल किया गया। लेकिन डांसर और ऐक्‍टर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस पर अब मजेदार रिएक्‍शन दिया है। सलमान ने सोफे से की थी ड्रेस की तुलना अर्शी खान की गोल्‍डन ड्रेस, असल में लेडी गागा के कुछ ऐसे ही लुक वाले सिल्‍वर ड्रेस की कॉपी है। कई लोगों ने इसे 'कॉपी कैट' बताया, तो खुद सलमान ने पार्टी में कहा था, 'ये क्‍या पहन लिया है अर्शी खान।' यही नहीं, सलमान ने अर्शी की ड्रेस की तुलना बिग बॉस के घर के सोफे से भी की थी। बहरहाल, ड्रेस पर बेहिसाब ट्रोलिंग के बाद अब अर्शी खान ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि नोरा फतेही को उनकी यह ड्रेस बहुत पसंद आई। नोरा बोलीं- मैं भी पहनना चाहती हूं ऐसी ड्रेस 'स्‍पॉटबॉय' को दिए इंट...

Photos: एक द‍िन, तीन अदाएं... मलाइका अरोड़ा ने संडे को बना द‍िया फन डे

Image
सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर सिलेब्रिटीज की बात करें तो उनमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा। मलाइका कितनी पॉप्युलर हैं इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग सवा करोड़ फॉलोअर्स हैं। अब संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिन बना देंगी। मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज में से एक हैं। संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूसबसूत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिल बना देंगी। सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर सिलेब्रिटीज की बात करें तो उनमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा। मलाइका कितनी पॉप्युलर हैं इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग सवा करोड़ फॉलोअर्स हैं। अब संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिन बना देंगी। सुबह कुछ इस अंदाज में नजर आईं मलाइका संडे की सुबह मलाइका जब जॉगिंग को निकलीं तो कुछ इस अंदाज में नजर आईं। मलाइका अक्सर जिम, योगा क्लासेज या जॉगिंग करती स्पॉट होती हैं। बेहद फिट हैं मलाइका मलाइका अरो...

6 साल बाद ऐसा द‍िखता है हरिद्वार का वह घर, जहां शूट हुई थी 'दम लगा के हईशा'

Image
आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana )और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्‍म 'दम लगा के हईशा' (Dum Laga Ke Haisha) को 6 साल पूरे हो गए हैं। शरत कटारिया के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने न सिर्फ समाज को सोचने और समझने का नया नजरिया दिया। बल्‍क‍ि इंडस्‍ट्री के उस मिथक को भी तोड़ा, जो कहता है कि मोटी लड़कियां फिल्‍मों में हिट साबित नहीं हो सकतीं। भूम‍ि पेडनेकर ने इस फिल्‍म में संध्‍या का जबरदस्‍त किरदार निभाया। फिल्‍म की शूटिंग हरिद्वार में हुई थी। भूमि ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 6 साल बाद हरिद्वार के उसी घर में पहुंची हैं जहां फिल्‍म की शूटिंग हुई थी। भूमि पेडनेकर ने दिखलाई घर की झलक भूमि पेडनेकर इन दिनों हरिद्वार में ही अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बधाई दो' की शूटिंग कर रही हैं। साल 2015 में हरिद्वार के जिस घर में 'दम लगा के हईशा' शूट हुई थी, वहां फिल्‍म की टीम ने 30 दिन ब‍िताए थे। भूमि ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर छह साल बाद उस घर की झलक दिखलाई है। जहां शुरू हुई थी भूमि के ऐक्‍टर बनने की कहानी वीडियो में भूमि गंगा किनारे बने इस घर का आंगन, संध्‍...

VIDEO: जीनत अमान ने 'लैला ओ लैला' पर दिखाई कातिल अदाएं, बॉलिवुड में पूरे किए 50 साल

Image
एक समय पर बॉलिवुड में ब्यूटी क्वीन ने खूब राज किया है। जीनत अमान ने बॉलिवुड में अपनी खूबसूरती, बोल्डनेस और फैशन से हिरोइनों के लिए एक नया ट्रेंड चलाया था। आज भी जीनत अमान की फिल्मों में उनके स्टाइल स्टेटमेंट को काफी पसंद किया जाता है। अब जीनत अमान 69 साल की हो गई हैं और उनको बॉलिवुड में 50 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर जीनत अमान ने अपने करीबी लोगों के साथ केक काटा। इस सेलिब्रेशन के दौरान ही जीनत के फ्रेंड्स उनकी फिल्म '' का मशहूर गाना '' गाने लगे। इसके बाद गाने के साथ जीनत अमान की अदाएं देखने लायक थीं। आज भी जीनत की इन अदाओं पर फैन्स फिदा हो रहे हैं और इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं। फिल्म कुर्बानी के जीनत अमान के इस गाने ने एक दौर में तहलका मचा दिया था। इस गाने में जीनत के साथ फिरोज खान और अमजद खान नजर आए थे। अगर आपने यह गाना नहीं देखा है तो यहां देखें इसका धमाकेदार वीडियो: बता दें कि जीनत अमान ने साल 1970 में मिस इंडिया और उसके बाद मिस एशिया पसेफिक का ब्यूटी पेजेंट जीता था। साल 1971 में जीनत अमान की 3 फिल्में हलचल, हरे कृष्णा हरे राम और...

Dance Deewane: 5 साल के सोहेल ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, दंग रह गईं माधुरी दीक्ष‍ित

Image
हिंदुस्‍तान की मिट्ठी ने ऐसे अनूठे नगिनों को जन्‍म दिया है, जिनकी काबिलियत देख कई बार आंखें चौंध‍िया जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 'डांस दीवाने' (Dance Deewane 3) के तीसरे सीजन में। एक 5 साल के बच्‍चे सोहेल (Sohail Khan) ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि खुद माधुरी दीक्ष‍ित (Madhuri Dixit) भी दंग रह गईं। सोहेल को अपनी बकरियों से प्‍यार है और वह कहता है कि वह बकरी का दूध पीकर ही बड़ा हुआ है। प्रीमियर एपिसोड में सोहेल ने मचाया धमाल 'बिग बॉस 14' के बाद अब टीवी पर Dance Deewane-3 का आगाज हो चुका है। शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में साहेले खान नाम के इस बच्चे ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि माधुरी दीक्षित भी सीटी बजाए बिना नहीं रह सकीं। इस डांस वीडियो को शो से होस्‍ट राघव जुयाल के फैन पेज ने शेयर किया है। मजेदार बातों ने भी जीता दिल वीडियो में अपनी परफॉर्मेंस से पहले सोहेल अपनी मजेदार बातों से भी दिल जीत लेता है। पांच साल का सोहेल पहले जजेज को अपने स‍िक्‍स पैक एब्स दिखाता है और कहता है कि वह बकरी का दूध पीता है। बता दें कि 'डांस दीवाने' के पिछले सीजन को अर्जुन बिजलानी ने होस्‍ट...

सुजैन से तलाक के बाद भी दोबारा शादी नहीं कर सकते र‍ित‍िक रोशन, खुद किया था खुलासा

Image
बॉलिवुड में कुछ ही सिलेब्रिटी कपल ऐसे हैं जिनके बीच की समझदारी देखने लायक होती है। ऐसे ही कपल में और का नाम भी आता है। भले ही रितिक रोशन और सुजैन खान के बीच तलाक हो गया हो लेकिन इन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग अभी भी देखने लायक है। रितिक और सुजैन ने लव मैरेज की थी और इसके बाद आपसी सहमति से दोनों अलग भी हो गए। दोनों के दो बच्चे रेहान और रिदान हैं। कंगना और अर्जुन से जोड़ा गया दोनों का नाम रितिक रोशन और सुजैन खान काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। शादी के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया। इस कपल की तलाक की खबरों के पीछे कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। जहां रितिक का नाम के साथ जोड़ा जा रहा था, वहीं सुजैन का नाम के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को खंडन किया था। रितिक ने दोबारा शादी से किया इनकार सुजैन से तलाक के बाद रितिक रोशन ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अब दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। रितिक ने कहा, 'आज मैं दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। मैं खुद को संतुष्ट और शांत महसूस कर रहा हूं।' तलाक के बाद भी गजब ...

करीना-सैफ की स्‍पेशल प्‍लानिंग, जानिए कब और कैसे 'नन्‍हे नवाब' को लाएंगे दुनिया के सामने

Image
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीन कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर में नन्‍हे मेहमान को आए हुए 1 हफ्ते का वक्‍त बीत चुका है। लेकिन अभी तक दुनिया के सामने न तो तैमूर के छोटे भाई की कोई तस्‍वीर है और न ही उसका नाम ही पता चला है। जब तैमूर का जन्‍म हुआ था, तब सैफ और करीना कैमरे के सामने भी आए थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। बताया जाता है कि अपने दूसरे बच्‍चे (Kareena's Second Baby Name) को दुनिया के सामने लाने और उसके नाम की जानकारी देने के लिए सैफीना ने खास तैयारी की है। कपल यह नहीं चाहता है कि तैमूर का नाम सामने आने के बाद जिस तरह के हालात हुए थे, वैसा कुछ इस बार भी हो। कोरोना संक्रमण के कारण बनाया ये प्‍लान 'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए ही कपल ने फैसला किया है कि वह फिलहाल मीडिया के सामने नहीं आएंगे। यही नहीं, तैयारी यह है कि वो अपने दूसरे बच्‍चे को सोशल मीडिया के जरिए दुनिया से रूबरू करवाएंगे। खासकर सैफ अली खान को लेकर बताया जाता है कि वह इस बार हर बात को लेकर बेहद संजीदा हैं। करीना के इंस्‍टाग...

Bigg Boss 14: कविता कौश‍िक ने रुबीना दिलैक को दी जीत पर 'बधाइयां', क्‍या दूर हुए गिले-श‍िकवे?

Image
'बिग बॉस 14' में पूरे 143 दिनों में कई सारे झगड़े हुए। दोस्‍त दुश्‍मन बन गए और दुश्‍मन दोस्‍त। लेकिन कविता कौश‍िक और रुबीना दिलैक का झगड़ा ऐसा रहा, जिसे यादकर आज भी फैन्‍स निशब्‍द हो जाते हैं। रुबीना से झगड़े और 'लाफा मारने' की बात कहने के बाद ही कविता अपनी मर्जी से अचानक शो छोड़कर बिग बॉस के घर से बाहर आ गईं। बाद में उनके पति रॉनित बिस्‍वास के ट्वीट के कारण फिर शो में घमासान मचा। यहां तक कि सलमान खान को दोनों कपल्‍स की क्‍लास लगानी पड़ी। लेकिन लगता है कि कविता कौश‍िक के लिए यह सब बीते जमाने की बात हो गई है। उन्‍होंने न सिर्फ रुबीना दिलैक को जीत की बधाई दी है, बल्‍क‍ि ग‍िले-श‍िकवे भी दूर कर लिए हैं। कविता बोलीं- उन्‍हें बधाइयां, अब मूव ऑन का टाइम कविता कौश‍िक को हाल ही मुंबई के अंधेरी इलाके में स्‍पॉट किया गया। इस दौरान फोटोग्राफर्स और कैमरापर्सन ने उनसे हल्‍की-फुल्‍की बातचीत की। इस बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कविता बताती हैं कि वह अपना एक योग स्‍कूल खोलने की तैयारी कर रही हैं। जब कविता से पूछा गया कि रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विनर बन चुकी हैं,...

सोनू सूद के फैन ने 'मां कसम' खाकर मांगा स्मार्टफोन, मिला जोरदार जवाब

Image
बॉलिवुड ऐक्टर अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के न केवल घर पहुंचने का इंतजाम कराया बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। इसके बाद से सोनू सूद की खूब तारीफ होने लगी। हालांकि उसके बाद भी सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और लोग सोशल मीडिया पर उनसे मदद भी मांग रहे हैं। हाल में एक फैन ने सोनू सूद से एक गजब की डिमांड कर डाली। फैन ने सोनू सूद को ट्वीट करके लिखा कि उसने अपने दोस्तों के सामने मां की कसम खाई है कि वह एक अच्छा महंगा फोन खरीदेगा। इसके लिए उसने सोनू सूद से फोन की डिमांड कर डाली। हालांकि सोनू सूद ने भी इसका जवाब बेहद मजेदार अंदाज में दिया है। सोनू सूद ने लिखा, 'मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई, मां ज्यादा दुआएं देगी। फोन तो सबके पास है, दुआएं किसी किसी के पास।' वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछली बार रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'सिंबा' में विलन के किरदार में दिखाई दिए थे। अब सोनू सूद अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म 'पृथ्वीर...