सनी लियोनी की बेटी निशा का वीडियो जीत रहा सबका दिल, एयरपोर्ट पर पापा को देख ऐसे लिपटी जैसे जन्मों से थी दूर
सनी लियोनी की बेटी निशा कौर का एक सबसे प्यारा वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां निशा अपने पापा डेनियल वेबर को देखकर दौड़कर उनके गले लग जाती है। इस दौरान पीछे सनी लियोनी के दोनों बेटे नोह और अशर का एक्साइटमेंट भी देखने लायक है। सनी लियोनी 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 13' की शूटिंग केरल में कर रही थीं और बीती शाम (गुरुवार) को वह मुंबई लौटीं। इसके बाद एयरपोर्ट पर जो नजारा दिखा वह वहां मौजूद पपराजियों के कैमरों में कैद हो गया। सनी के साथ उनके तीनों बच्चे भी इस शूटिंग पर साथ थे। सनी के हसबैंड डेनियल पहले से ही एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के लौटने का इंतजार कर रहे थे। पापा-बेटी का यह वीडियो इंटरनेट पर फैन्स को खूब दिल जीत रहा है। डेनियल अपने बच्चों को गले लगाने के लिए वहीं घुटने के बल बैठ जाते हैं और फिर तीनों बच्चे उनकी तरफ दौड़ पड़ते हैं। इस वीडियो में पापा डेनियल को देखकर निशा सबसे तेज दौड़ लगाती है और पापा को गले लगाकर खुशी से उछलती नजर आ रही है। पीछे निशा के दोनों भाई भी अपने पापा डेनियल से लिपटते दिखते हैं। निशा की हंसी और खुशी ऐसी है जिसे देखकर हर कोई दिल हार रहा। वीडियो के अंत में डेनियल और सनी लियोनी मास्क उतारकर एक-दूसरे को KISS करते नजर आ रहे हैं। फैन्स निशा और डेनियल के इस वीडियो पर खूब जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। कोई इसे अनकंडिशनल औऱ सच्चा प्यार कह रहा तो कोई सनी लियोनी और डेनियल के इस बच्ची के गोद लेने की तारीफ कर रहा। लोग कह रहे हैं कि बच्चों के एक्सप्रेशंस सारा साच बयान कर रहे हैं। बता दें कि साल 2017 में सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने निशा को लातूर (महाराष्ट्र) के चाइल्ड होम से गोद लिया था। वहीं नोह और अशर सरॉगसी से हुए हैं। सनी और डेनियल अपने तीनों बच्चों के साथ खुशहाल लाइफ को इंजॉय कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37PmRYW
Comments
Post a Comment