गोल्डन ड्रेस पहनने पर उड़ा अर्शी खान का मजाक, सलमान ने कहा था- बिग बॉस का सोफा...
अर्शी खान 'बिग बॉस 14' की आफ्टर पार्टी में गोल्ड कलर के हेवी आउटफिट में नजर आई थीं, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। यहां तक कि शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनकी ड्रेस का मजाक उड़ाया था। अर्शी खान की गोल्डन ड्रेस लेडी गागा की उस सिल्वर कोट ड्रेस से इंस्पायर्ड थी जो उन्होंने MTV VMAs 2020 इवेंट में पहनी थी। ड्रेस को लेकर आलोचना किए जाने पर अब अर्शी ने रिऐक्ट किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अर्शी ने कहा, 'वो ड्रेस ही ऐसा था। फिनाले के बाद जब chalet पार्टी में पहना था तो सलमान साहब कह रहे थे, 'अर्शी क्या पहन के आई है? तू बिग बॉस का सोफा पहनकर आई है?' अर्शी खान की ड्रेस लेडी गागा की ड्रेस जैसी थी और इस बात को सबसे पहले Diet Sabya नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने पॉइंट आउट किया था। अर्शी ने बाद में उस अकाउंट पर रिप्लाई किया और मजाक करते हुए कहा था कि वह हेलमेट पहनना भूल गईं। अर्शी बोलीं, 'मैंने Diet Sabya को मेसेज किया था। वो फिशबोल जो लगाया था उसके ऊपर लेडी गागा ने, मैंने सिर्फ इतना बोला कि मैं वो लगाना भूल गई, सॉरी।' बात करें अर्शी खान की 'बिग बॉस 14' की जर्नी की, तो उनके घरवालों के साथ खूब झगड़े जरूर हुए, पर सबको खूब एंटरटेन भी किया। राहुल वैद्य और अली गोनी के साथ उनकी बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब सराहा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NxGOg3
Comments
Post a Comment