Divya Bharti Birthday: क्‍या खुद को 'सजा' देती थीं दिव्‍या भारती? हाथों पर थे ब्‍लेड के 12-15 कट मार्क्‍स

दिव्‍या भारती, हिंदी सिनेमा की दुनिया में एक ऐसा खूबसूरत नाम है, जिसने महज एक साल में इंडस्‍ट्री में अपनी धमक दिखा दी थी। मासूम चेहरा, दिलकश अदाएं, प्‍यारी सी मुस्‍कान और उस मुस्‍कान के पीछे छ‍िपी कुछ ऐसी रहस्‍यमयी सच्‍चाई, जिसका सच आज भी संशय के घेरे में है। 25 फरवरी को है। महज 19 साल की उम्र में दिव्‍या इस दुनिया को अलविदा कह गईं। दिव्‍या की सफलता और पॉप्‍युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 1 साल में उन्‍होंने 10 हिंदी फिल्‍मों में काम किया था। दिव्‍या हमारे बीच नहीं है। वह अपने साथ ऐसे कई सवालों को लेकर चली गईं, जिनका जवाब आज भी किसी के पास नहीं है। ऐसा ही एक वाकया उस दिन का है, जब दिव्‍या के हाथों पर एक नहीं, बल्‍क 10-15 ब्‍लेड के कट मार्क्‍स नजर आए थे। शराब के नशे में बालकनी से गिर गई थीं दिव्‍या साल 1993 में 5 अप्रैल की मनहूस शाम को एक दुर्घटना में दिव्‍या की मौत हो गई। वह अपने घर की बालकनी से नीचे गिर गईं। उनकी मौत को लेकर कई तरह की कहानियां सामने आईं। पुलिस की फाइलों में दिव्‍या की मौत एक दुर्घटना है। वह उस वक्‍त शराब के नशे में थीं। लेकिन फैन्‍स ने दिव्‍या के पति और प्रेमी साजिद नाडियाडवाला को भी कहीं न कहीं इसका जिम्‍मेदार माना। क्‍या दिव्‍या इतनी परेशान थीं कि खुद को सजा देती थीं? दिव्‍या पर्दे पर जितनी खुशमिजाज थीं, असल जिंदगी में वह शायद उतनी ही निराश या फिर यह कहें कि चिंताओं में डूबी हुई। साजिद नाडियाडवाला से उनके प्‍यार और शादी की बातें दुनिया से छिपाई गईं। यह एक उभरते ऐक्‍ट्रेस के करियर को उड़ान देने के लिए लिया गया निर्णय था। लेकिन क्‍या दिव्‍या इन्‍हीं कारणों से इस कदर परेशान थीं कि वह खुद अपने हाथों को ब्‍लेड से काटती थीं? क्‍या दिव्‍या भारती खुद को दर्द दे रही थीं? शांतिप्रिया ने ट्रिप पर देखे थे दिव्‍या के कट मार्क्‍स अक्षय कुमार के साथ बॉलिवुड डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस शांतिप्रिया ने इस बारे में सनसनीखेज खुलासा किया। 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' से बातचीत में शांतिप्रिया ने बताया, 'मेरी और दिव्या भारती की मुलाकात एक टूर के दौरान हुई थी। वह बहुत बबली और इनोसेंट नेचर की लड़की थी। उसकी उम्र कम की थी, लेकिन वह खुलकर बात करती थी। एक हफ्ते के लिए हम बहरीन और यूएई के टूर पर गए थे। इसी दौरान मेरी नजर दिव्‍या के हाथों पर पड़ी थी। उसके हाथों पर 10-15 ब्‍लेड के कट मार्क्‍स थे। मैं यह देखकर सिहर गई थी।' 'डिप्रेशन में रहती थी दिव्‍या, नए नहीं थे कट मार्क्‍स' शांतिप्रिया आगे कहती हैं, 'दिव्या डिप्रेशन में भी रहती थी। एक बार डांस प्रैक्टिस के दौरान मैंने दिव्या के हाथ में ब्‍लेड के 12-15 कट मार्क्‍स देखे। मैं चिंता में पड़ गई कि उसके साथ क्या हो रहा है। निशान नए नहीं थे, थोड़े पुराने थे। वह निशान किसी ऐक्सिडेंट के नहीं लग रहे थे, बल्कि साफ दिख रहा था कि ब्लेड से हाथ काटे गए हों। मैं सोचती थी कि उससे बात करनी चाहिए कि क्या प्रॉब्लम है, लेकिन मैंने कभी पूछा नहीं।' 'शायद इसलिए उससे पूछ नहीं पाई थी वजह' शांतिप्र‍िया जिस वक्‍त की बात कर रही हैं, तब दिव्या 19 साल की थीं। यानी बालकनी से गिरने और उनकी मौत के कुछ महीनों पहले की दास्‍तान। शांतिप्रिया कहती हैं कि हम एक-दूसरे की जिंदगी में बहुत ताका-झांकी नहीं करते थे। शायद यही वजह रही कि कई बार उसे अकेली और चुप बैठी देख भी वह उससे उन कट मार्क्‍स के बारे में पूछ नहीं सकीं। शांतिप्र‍िया बताती हैं, 'तब मीडिया में यह चर्चा भी खूब थी कि दिव्‍या की शादी होने वाली है। अब वह हमारे बीच नहीं है। मुझे दुख है कि मैं उससे तब उसकी प्रॉब्‍लम्‍स पर बात नहीं कर सकी।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3usZhuF

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार