अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, हाई कोर्ट ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मामला झारखंड हाईकोर्ट में है और अदालत ने सुनवाई के बाद ऐक्ट्रेस और साथ ही याचिका दायर करने वाले शख्स को 2 हफ्तों में लिखित जवाब देने को कहा है। यह मामला फिल्म बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये लेने, फिल्म नहीं बनने पर पैसे वापस नहीं करने और इसके साथ ही चेक बाउंस का है। जस्टिस आनंद सेन की अदालत में हुई सुनवाईइस मामले में एक याचिका झारखंड हाई कोर्ट दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 सप्ताह में लिखित पक्ष रखने का निर्देश दिया है। झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में याचिका पर सुनवाई हुई। फिल्म नहीं बनने पर भी नहीं लौटाए पैसेजस्टिस आनंद सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट से जुड़े। अमीषा पटेल पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने फिल्म बनाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये लिए। लेकिन जब फिल्म नहीं बनी तो पैसे लौटाए भी नहीं। 2017 में अमीषा को अजय सिंह ने दिए थे ढाई करोड़ रुपयेकोर्ट में दायर की गई याचिका के मुताबिक, मामला 2017 का है। हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह और अमीषा पटेल की मुलाकात हुई। इसी दौरान फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अजय, लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं। फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय सिंह ने निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज की। बाउंस हो गया अमीषा पटेल का चेक अपनी शिकायत में अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने पैसे की मांग की थी। ऐक्ट्रेस की ओर से उन्हें ढाई करोड़ रुपये का एक चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। हाई कोर्ट ने अब मामले की अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद करने के निर्देश दिए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3knU0Qv
Comments
Post a Comment