'बिग बॉस 14' खत्म होते ही दिशा परमार संग डिनर डेट पर निकले राहुल वैद्य, बोले- 5 महीने यही मिस किया
राहुल वैद्य भले ही 'बिग बॉस 14' के विनर नहीं बन पाए, पर लाखों दिल जीत लिए। अब उन्हें इस बात की तसल्ली है कि वह 5 महीने बाद अपनी फैमिली और गर्लफ्रेंड दिशा परमार के पास लौट चुके हैं। दिशा परमार को तो राहुल वैद्य के रूप में अपनी ट्रॉफी मिल ही गई है। अब राहुल दिशा के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही वह दिशा के साथ डिनर डेट पर निकले। डिनर पर जाते वक्त पपराजी ने उन्हें घेर लिया। तब राहुल और दिशा ने खूब जमकर पोज़ दिए। इस दौरान राहुल के चेहरे पर खुशी देखने वाली थी। वह पपराजी से बोले, 'मैं बहुत खुश हूं कि फाइनली अब मैडम के साथ डिनर पर जा सकता हूं। 5 महीने मैंने यही मिस किया है। बिग बॉस के घर में सिर्फ गालियां ही खा रहा था, खाना तो खाया ही नहीं।' पढ़ें: 'बिग बॉस 14' फिनाले में रुबीना से थी कड़ी टक्कर वहीं राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' खत्म होने के बाद गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। राहुल 14वें सीजन के फर्स्ट रनर अप रहे थे। फिनाले में रुबीना दिलैक ने उन्हें कांटे की टक्कर दी थी और ट्रॉफी जीत गईं। अब राहुल वैद्य, दिशा परमार संग शादियों की तैयारी में जुटे हैं। जहां एक इंटरव्यू में राहुल की मां गीता वैद्य ने कहा था कि राहुल और दिशा की शादी जून 2021 में होगी, वहीं राहुल ने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा था कि शादी में अभी वक्त है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZO44IZ
Comments
Post a Comment