Mumbai Saga: 3 बार एनकाउंटर में जिंदा बचा, कुछ ऐसी है अमरत्‍या राव उर्फ डीके राव की कहानी

जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी की फिल्‍म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। संजय गुप्‍ता के डायरेक्‍शन में बनी इस क्राइम फिल्‍म में जॉन अमरत्‍या राव (Amartya Rao) नाम के गैंगस्‍टर की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में हर किसी की दिलचस्‍पी यह जानने में है कि आख‍िर यह अमरत्‍या राव था कौन? यह दिलचस्‍प है कि मुंबई जहां एक ओर सपनों का शहर है, वहीं इसके समंदर में अंडरवर्ल्‍ड की ऐसी कई कहानियां दफ्न हैं, जिसने सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अमरत्‍या राव का किरदार भी ऐसा है। बताया जाता है कि इस फिल्‍म की कहानी असल जिंदगी में गैंगस्‍टर डीके राव (DK Rao) की कहानी पर आधारित है। वो डीके राव जो पुलिस एनकाउंटर में 3 बार जिंदा बचकर आज भी जेल में बंद है। कहते हैं राव की जान के पीछे पड़ा है दाऊद'मुंबई सागा' एक फिल्‍म है, इसलिए इसकी कहानी में कल्‍पनाओं का पूरी आजादी है। डॉन डीके राव की जिंदगी से प्रेरणा लेकर इसका ताना-बाना लिखा गया है। जो लोग डीके राव को नहीं जानते, उनके लिए यह जानकारी काफी है कि वह किसी समय आधे मुंबई पर राज करता था। लेकिन कहते हैं कि उसकी जान के पीछे खुद दाऊद इब्राहिम है। डीके राव, कभी छोटा राजन का दाहिना हाथ समझा जाता था। माटुंगा में चॉल में हुआ जन्‍म डीके राव का एक नाम रवि मल्‍लेश वोरा भी है। मुंबई के माटुंगा इलाके के चॉल में रवि मल्‍लेश वोरा का जन्‍म हुआ। 80 के दशक में जब मुंबई आधुनिकता के रेस में आगे बढ़ रही थी, तभी रवि मल्‍लेश भी डीके राव बन रहा था। वह अंडरवर्ल्ड की दुनिया का शायद इकलौता ऐसा अपराधी है, जिसका पुलिस के साथ 3 बार एनकाउंटर हुआ और वह तीनों बार जिंदा बच गया। डीके राव, डॉन छोटा राजन के लिए काम करता है। फिरौती मांगना, बैंक लूट, हत्‍या, धमकी देना समेत उसके ख‍िलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। अक्‍टूबर 2017 में फिर हुआ गिरफ्तार, जेल में बिताए हैं 23 सालरवि मल्लेश वोरा उर्फ डीके राव करीब 23 साल जेल की सलाखों के पीछे बीता चुका है। जुलाई, 2016 में वह जेल से रिहा हुआ, लेकिन फिर अक्‍टूबर 2017 में एक बिल्‍डर से फिरौती मांगने के आरोप में उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पहले उसे रवि मल्‍लेश के नाम से ही जानती थी। लेकिन कई साल पहले लेडी सिंघम के नाम से मशहूर इंस्पेक्टर मदुला लाड के साथ एनकाउंटर में वह घायल हुआ था। उस दौरान उसकी जेब से एक बैंक का फर्जी आईकार्ड मिला। इसमें उसका नाम डीके राव लिखा हुआ था। तभी से अंडरवर्ल्ड में वह इसी नाम से जाना जाने लगा। 7 गोलियां लगीं, फिर भी बच गई जान! मुंबई के एक और सुपरकॉप डी शिवानंदन ने एक एनकाउंटर में राव को ढेर करने की कोश‍िश की थी। लेकिन कहते हैं कि 7 गोलियां लगने के बावजूद उसकी जान बच गई। दादर इलाके में हुए इस एनकाउंटर में चार लोग मारे गए थे। डीके राव का पहला एनकाउंटर उस समय के इंस्पेक्टर अनिल महाबोले के साथ 1991 या 92 में हुआ था। महाबोले उन दिनों नागपाडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे। छोटा राजन से अलग होकर बनाया खुद का गिरोहबताया यह भी जाता है कि छोटा राजन के भारत डिपोर्ट किए जाने के बाद डीके राव उससे अलग हो गया। वह अब अपना खुद का गिरोह चला रहा था। लेकिन 12 अक्‍टूबर 2017 को जिस केस में डीके राव की गिरफ्तारी हुई, मुंबई क्राइम ब्रांच को उसमें छोटा राजन की भूमिका नजर आ रही है। बिल्‍डर से मांगा था 50 लाख का हफ्ता साल 2017 में डीके राव की गिरफ्तारी अंटॉप हिल के एसआरए से जुड़े एक प्रॉजेक्ट के संबंध में की गई है। जब जुलाई 2016 में डीके राव जेल से बाहर आया, तो उसने फिर से हफ्ता मांगने की गतिविधियां तेज कर दीं। इसके बाद एक सोसाइटी निमार्ण कर रहे बिल्‍डर से डीके राव ने 50 लाख रुपये का हफ्ता मांगा। बिल्‍डर के कंसल्‍टेंट ने धारावी पुलिस थाने में इस बाबत एफआईआर लिखवाई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। राजनीति में भी एंट्री लेने की कोश‍िशडीके राव के बारे में एक और दिलचस्‍प बात यह है कि पिछले दो दशकों में उसके ख‍िलाफ दर्जनों केस दर्ज हुए हैं। वह सभी केसों में बरी भी हो गया। तभी जाकर जुलाई 2016 में उसे जेल से रिहा किया गया था। बताया जाता है कि डीके राव राजनीति की दुनिया में भी कदम रखना चाहता था। लेकिन जेल और बेल के चक्‍कर में बात नहीं बनी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3suYYO8

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार