सरदूल सिकंदर को याद कर भावुक हुए कपिल शर्मा, शेयर किया अनायरा संग उनका आखिरी वीडियो

पॉप्युलर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का 24 फरवरी को देहांत हो गया। उनके निधन से जहां पूरी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को झटका लगा है, वहीं कमीडियन और ऐक्टर कपिल शर्मा भी बहुत दुखी हो गए। कपिल ने सरदूल सिकंदर के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया और उनके साथ बिताए आखिरी लम्हों का एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो कपिल शर्मा की बेटी अनायरा की पहली लोहड़ी का है। वीडियो शेयर कर कपिल शर्मा ने सरदूल सिकंदर को याद किया और लिखा, 'वह मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी। मैं और मेरी फैमिली खुश थी कि सरदूल पाजी फैमिली के साथ मेरी बच्ची को आशीर्वाद देने आए थे। उन्होंने तब 'मूल मंत्र' और 'एक ओंकार' गाया था। कभी नहीं सोचा था कि वह हमारी आखिरी मुलाकात होगी। सरदूल पाजी आपसे बहुत प्यार करता हूं। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।' पढ़ें: कपिल शर्मा ने ट्विटर पर भी सरदूल सिकंदर के निधन पर शोक व्यक्त किया और लिखा, 'बहुत ही दुखदायक ख़बर है। इनका गाना सुन के आम आदमी भी सुर में हो जाता था। मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि पाजी मेरी बेटी की पहली लोहरी के मौक़े पर पहली बार हमारे घर आए, हम सब बहुत खुश थे, पर पता नहीं था की वो मुलाक़ात आख़िरी होगी, आप बहुत याद आएंगे पाजी, ईश्वर आपको अपने चरणों में जगह दें।' किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हुआ कोरोना, अस्पताल में थे भर्ती बताया जा रहा है कि सरदूल सिकंदर का हाल ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और उसी के बाद उन्हें कोरोना का संक्रमण भी हो गया था। उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था और वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। सरदूल के दो बेटे हैं-सारंग और अलाप और उनकी वाइफ अमर नूरी भी जानी-मानी सिंगर हैं। पंजाबी इंडस्ट्री में स्टारडम सरदूल सिकंदर ने कई पंजाबी गाने और अल्बम निकाले। 1980 के आसपास उन्होंने 'रोडवेज दी लारी' एल्बम निकाली जो हिट रही। 1991 में आई एल्बम 'हुस्ना दे मल्को' ने उन्हें स्टार बना दिया था। सरदूल सिकंदर ने कई पंजाबी फिल्मों में ऐक्टिंग भी की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aMAVnM

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार