कंगना रनौत का नया दावा- श्रीदेवी के बाद सिर्फ मैं ही करती हूं कॉमेडी, लोग बोले- ये असली मजाक
कंगना रनौत को हिंदुस्तान की जनता ने सिनेमा की 'क्वीन' बनाया। लेकिन इन दिनों उनके तेवर 'अपने मुंह मियां मिट्ठू' वाले हैं। कंगना हर दूसरे दिन एक नया दावा कर देती हैं। कभी खुद को टॉम क्रूज से बेहतर स्टंट करने वाली बता देती हैं तो कभी मेरिल स्ट्रीप से खुद की तुलना कर देती हैं। कंगना ने अब एक नया दावा किया है। उनका कहना है कि हिंदुस्तान में श्रीदेवी के बाद वह अकेली ऐक्ट्रेस हैं, जो पर्दे पर सही मायने में कॉमेडी करती हैं। बस, हर बार की तरह इस बार भी कंगना बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। कुछ यूजर्स ने तो कंगना के इस दावे को ही सबसे बड़ी कॉमेडी बता दिया है। कंगना ने अपने दावे में क्या कहा 'तनु वेड्स मनु' कंगना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। इस फिल्म को 10 साल पूरे हो गए हैं। इसी के जश्न में कंगना ट्विटर पर फैन्स के ट्वीट्स का जवाब दे रही थीं। एक ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, 'मैं सतही/विक्षिप्त भूमिकाओं में फंस गई थी। इस फिल्म ने मेरे करियर के आयाम बदल दिए। यह मेनस्ट्रीम में मेरी एंट्री थी और वह भी कॉमेडी के साथ। क्वीन और दत्तो ने मेरे कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और मैं अकेली ऐक्ट्रेस बन गई, जिसने लिजेंड्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की।' ...और फिर से ट्रोल हो गईं कंगनाबस फिर क्या था। कंगना के इस दावे के बाद ट्विटर पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। किसी ने कहा कि कमीडियन भारती भी उनसे अच्छी हैं। जबकि किसी ने कहा कि उनका यह दावा अपने आप में कॉमेडी है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि क्या आपने कभी माधुरी दीक्षित का नाम सुना है? 2011 में आई थी 'तनु वेड्स मनु' बहरहाल, इसमें कोई दोराय नहीं है कि साल 2011 में रिलीज 'तनु वेड्स मनु' एक बेहतरीन फिल्म थी। फिल्म में कंगना के साथ आर. माधवन, जिम्मी शेरगिल, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और एजाज खान भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, जिसके बाद आनंद एल राय ने 2015 में फिल्म का सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' बनाया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bxkkDK
Comments
Post a Comment