अर्शी खान के जिस ड्रेस की सलमान ने उड़ाई थी हंसी, नोरा फतेही ने उसपर दिया मजेदार रिएक्शन
'बिग बॉस' फेम अर्शी खान (Arshi Khan) हाल ही अपने गोल्डन ड्रेस (Golden Dress) के कारण खूब चर्चा में रही हैं। उनकी यह ड्रेस लेडी गागा (Lady Gaga) की ड्रेस से इंस्पायर्ड है। 'बिग बॉस 14' की आफ्टर पार्टी में अर्शी यह ड्रेस पहनकर पहुंची थी। तब खुद सलमान खान (Salman Khan) ने भी उनकी ड्रेस को लेकर मजाक किया था। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी अर्शी को खूब ट्रोल किया गया। लेकिन डांसर और ऐक्टर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस पर अब मजेदार रिएक्शन दिया है। सलमान ने सोफे से की थी ड्रेस की तुलना अर्शी खान की गोल्डन ड्रेस, असल में लेडी गागा के कुछ ऐसे ही लुक वाले सिल्वर ड्रेस की कॉपी है। कई लोगों ने इसे 'कॉपी कैट' बताया, तो खुद सलमान ने पार्टी में कहा था, 'ये क्या पहन लिया है अर्शी खान।' यही नहीं, सलमान ने अर्शी की ड्रेस की तुलना बिग बॉस के घर के सोफे से भी की थी। बहरहाल, ड्रेस पर बेहिसाब ट्रोलिंग के बाद अब अर्शी खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि नोरा फतेही को उनकी यह ड्रेस बहुत पसंद आई। नोरा बोलीं- मैं भी पहनना चाहती हूं ऐसी ड्रेस 'स्पॉटबॉय' को दिए इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा, 'जब सलमान खान ड्रेस को लेकर मेरी टांग खींच रहे थे, तब नोरा फतेही ने सलमान सर को टोका था। नोरा ने कहा था कि वह यह ड्रेस पहनना चाहती हैं, लेकिन उनके स्टाइलिस्ट्स कभी उनके पास ऐसे ऑप्शन लेकर नहीं आते।' 'किसी की तरह कपड़े पहनना, उसे कॉपी करना नहीं'अर्शी ने बताया कि जब नोरा ने यह बात कही थी, तब सलमान खान ने नोरा से पूछा कि वह यह सब सच में कह रही हैं या मजाक है। तब नोरा ने जवाब दिया कि वह सच में ऐसी ड्रेस पहनने की ख्वाहिश रखती हैं। अपने इसी इंटरव्यू में अर्शी ने आगे कहा कि लोगों ने उन्हें 'कॉप कैट' कहा, जबकि उनका मानना है कि किसी की तरह कपड़े पहना किसी को कॉपी करना नहीं है। 'मैं कॉपी कैट नहीं, डिजाइनर्स का करें सम्मान' अर्शी आगे कहती हैं, 'इस तरह के कपड़े तैयार करने में डिजाइनर्स को बहुत मेहनत लगती है। कम से कम हमें उनकी मेहनत का सम्मान करना चाहिए। मैं वही कपड़े पहनती हूं, जो मुझे पसंद आते हैं। तो फिर मैं कॉपी कैट कैसे हो गई?'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uDaOYv
Comments
Post a Comment