Posts

Showing posts from January, 2020

दिशा पाटनी की लाइफ से टाइगर श्रॉफ बाहर?

Image
वैसे तो दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप के चर्चे अक्सर सुर्खियां बनते हैं, लेकिन कभी दोनों सितारों ने इस पर खुलकर बात नहीं की। दिशा पाटनी ने हालिया बातचीत में कुछ ऐसा कहा, जिससे साफ इशारा मिलता है कि उन्हें आज भी अपनी लाइफ में प्यार की तलाश है। 'इसलिए किसी ने मुझे प्रपोज नहीं किया' दिशा का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी में कई सालों से प्यार की तलाश है। दिशा ने बताया कि उन्हें आज तक किसी ने रिलेशनशिप में आने के लिए प्रपोज भी नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह दिशा ने कहा, 'मैं स्कूल में टॉमबॉय थी और मेरे पापा पुलिस में थे तो शायद इसी वजह से सभी लड़के मेरे पास आकर पूछने से डरते थे। किसी की मेरी ओर देखने की हिम्मत नहीं पड़ती थी और इसलिए किसी ने मुझे प्रपोज नहीं किया।' 'मैं कई सालों से अपनी किस्मत आजमा रही ' रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा यह भी कहती हैं कि जबसे वह मुंबई आई हैं, अभी तक उन्हें मजेदार जिंदगी जीने का मौका नहीं मिला और उनके पास लोगों से मिलने और प्यार करने का बहुत ज्यादा मौका नहीं है। एक अन्य इवेंट में जब दिशा से टाइगर श्रॉफ के साथ डेटिंग करने...

सैफ-तब्बू की फिल्म से ऐसी उम्मीद तो न थी

Image
'जवानी जानेमन' का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मेकर्स के लिए निराशजनक साबित होता नजर आ रहा है। सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म के पहले दिन की कमाई करीब 3 करोड़ के आसपास ही बताई जा रही है, जबकि अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' का जलवा अब भी बरकरार है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 'जवानी जानेमन' ने पहले दिन करीब 2.5-3 करोड़ का बिजनेस किया है। वही जनवरी के शुरुआत में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' अब भी बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां सैफ की फिल्म 'जवानी जानेमन' पहले दिन बमुश्किल 3 करोड़ की कमाई कर सकी वहीं अजय की फिल्म 'तान्हाजी' ने इस शुक्रवार को करीब 2-2.25 करोड़ की कमाई कर डाली है। हालांकि, कहा जा रहा है कि सैफ की फिल्म वीकेंड पर अच्छे नंबर स्कोर कर सकती है और शनिवार व रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे कलेक्शन को रिकवर कर सकता है। 'जवानी जानेमन' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर...

3 वीक में 300 करोड़ से भी ज्यादा हुई कमाई

Image
साल '2019' में कई फिल्मों के क्लैश के बाद साल 2020 के पहले महीने की शुरुआत अजय देवगन की हिट फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' से हुई। फिल्म देखने वालों के लिए जनवरी का महीना काफी इंट्रेस्टिंग रहा। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, जबकि दीपिका पादुकोण की 'छपाक' और कंगना रनौत की स्पोर्ट्स ड्रामा 'पंगा' दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो सकी। आइए, जानें जनवरी में रिलीज़ होनेवाली कौन-कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (231.65 करोड़) सबसे पहले रिलीज़ हुई अजय देवगन की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर', जो दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के साथ ही आई। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन वीक में 231.65 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में अजय देवगन की पत्नी काजोल और सैफ अली खान भी हैं और इसने महाराष्ट्र में सबसे शानदार कमाई की और की रेकॉर्ड्स तोड़ डाले। यह फिल्म बॉलिवुड में अजय देवगन की 100वीं फिल्म है और इसलिए क्भी यह उनके करियर की काफी खास फिल्म बता...

हिमांशी खुराना कैप्‍टेंसी टास्‍क के दौरान बेहोश

Image
'' के घर में माहौल अब बद से बदतर हो चले हैं। लगातार डांट के बावजूद भी कंटेस्‍टेंट्स सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं खबर है कि घर में एक टास्‍क के दौरान बेहोश हो जाती हैं, जिसके बाद शो मेकर्स टास्‍क भी कैंसल कर देते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस हिमांशी को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ भी करने लगे हैं। क्‍या हुआ, इस बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं शनिवार रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड के प्रोमो में भी हिमांशी को बेसुध होकर गिरते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद उसे उठाकर ले जाते हैं। हालांकि, इस घटना के बारे में अभी ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ट्विटर हैंडल 'द खबरी' की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ने टास्‍क भी कैंसल कर दिया है। ट्विटर पर फैंस भी चिंतित इस बीच ट्विटर पर 'बिग बॉस' के फैंस हिमांशी को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। हिमांशी शो में आसिम के कनेक्‍शन के रूप में लौटी हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर पूछा, 'हिमांशी का क्‍या हुआ, क्‍या वह घायल हो गई है? कोई चिल्‍ला रहा था कि उसकी सांस नहीं चल रही। आशा करता हूं वह ठीक है।' विकास गु...

'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' के कार स्टंट्स चकरा देंगे

Image
हॉलिवुड फिल्मों की सबसे शानदार फ्रैंचाइज़ी में से एक 'Fast and Furious 9' का ट्रेलर रिलज़ हो चुका है। 'फास्ट 8' यानी Fate of the Furious के बाद इस फिल्म 'F9' में भी धमाकेदार ऐक्शन और ड्रामा और फैमिली ट्विस्ट है। ट्रेलर कोमिल रहे मिक्स्ड रिव्यूज़ 'टोक्यो ड्रिफ्ट', 'फास्ट 5', 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 6' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर जस्टिन लिन ने 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' का निर्देशन किया है। फिल्म का ट्रेलर कार वाले ऐक्शन से भरा नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत वहां से होती है जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। ट्रेलर को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहे हैं। क्या तीन साल के गैप के बाद आई यह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' पिछली फिल्म से बेहतर साबित होगी? फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' की स्क्रिप्ट का जिम्मा क्रिस मॉर्गन के साथ न्यू कमर डेनियल केसी ने संभाला। फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया है। यहां फैम...

4 साल की उम्र में लिखा गाना, अब ऑस्कर में एंट्री

Image
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 में 4-4 अवॉर्ड जीतकर दुनियाभर में छाईं सिंगर और म्यूजिशन अब ऑस्कर्स में भी अपने जलवे दिखाती नजर आएंगी। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। ऑस्कर अवॉर्ड सेरिमनी 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। 'आग में तपकर कुंदन' बनीं बिली, कभी नहीं गईं स्कूल मात्र 18 साल की उम्र में ही बिली ईलिश आज दुनियाभर में पॉप्युलर हैं। लेकिन वह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिली कभी स्कूल नहीं गईं। उन्होंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की थी। चूंकि उन्होंने घर पर पढ़ाई की, इसलिए उन्हें बाकी ऐक्टिविटीज के लिए काफी वक्त मिला। 4 साल की उम्र में लिखा पहला गाना! बिली के पैरंट्स म्यूजिशन थे, इसलिए म्यूजिक और गाने लिखने की पाक कला बिली को विरासत में मिली थी। बचपन से ही उनका रुझान म्यूजिक की तरफ हो गया। ऐसा कहा जाता है कि बिली ने अपना पहला गाना मात्र 4 साल की उम्र में ही लिख दिया था। गाने लिखने और गाने के अलावा बिली को ऐक्टिंग और डांस का भी शौक रहा है। उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में भी बनाईं, जिन्हें वह अपने कैमरे से ही शूट किया करती...

फिल्म 'भूत' के टीजर से डर गईं तापसी पन्नू

Image
विकी कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे हर किसी से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब फिल्ममेकर करण जौहर हॉरर जॉनर में कदम रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीजर को पॉजिटिव रिऐक्शंस मिल रहे हैं। मंडे को आएगा टीजर विकी ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। साथ में लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर मंडे को रिलीज होगा। तापसी ने रखी ये शर्त विकी ने जैसे ही टीजर शेयर किया उनकी 'मनमर्जियां' को-स्टार तापसी पन्नू ने इस पर कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'अगर तुम हम सबको यह फिल्म दिखाना चाहते हो तो पहले मैं यह ध्यान रखूंगी कि तुम एक अंधेरे कमरे में अकेले बैठकर सारी हॉरर फिल्में देखो।' विकी और तापसी का मजेदार कन्वर्सेशन इस पर विकी कौशल ने लिखा, 'स्क्रीनिंग में मिलते हैं' साथ ही किस वाला इमोजी भी बनाया। इस पर तापसी ने लिखा, 'तुमको मुझे यह दिखाने के लिए वाकई कोई बहुत अच्छी ट्रिक सोचनी पड़ेगी।' डरावना है टीजर बता दें कि फिल्म के 58...

अमिताभ संग दिव्यांका को देख यह बोले फैन्स

Image
'भरोसा करता है तो उन पर भरोसा करना आपकी जिम्मेदारी है..' यह बात बोलते हुए बिग बी दिव्यांका त्रिपाठी को उनके दुपट्टे से पकड़कर ले जा रहे थे। वहां मौजूद लोग यह सब देख रहे थे और हैरान थे। लेकिन इससे पहले कि आप कुछ और समझें, हम बता दें कि यह एक ऐड शूट की बात हो रही है। दरअसल टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में से एक दिव्यांका ने हाल ही में बिग बी के साथ एक शूट किया, जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह विडियो एक ऐड शूट का है, जिसमें बिग बी दिव्यांका को दुपट्टे से पकड़कर ले जा रहे हैं। दिव्यांका की मुराद हुई पूरी दिव्यांका ने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें कभी सदी के महानायक और 'बॉलिवुड के शहंशाह' के साथ काम करने का मौका मिलेगा। दिव्यांका के साथ-साथ फैन्स भी काफी एक्साइटेड हो गए। इस विडियो पर कॉमेंट करते हुए किसी ने लिखा, 'जा दिव्यांका जा, जी ले अपनी जिंदगी।' तो वहीं किसी ने लिखा, 'वह चाहते हैं कि आप बॉलिवुड में आएं क्योंकि आप उसी के लायक हैं।' 'जहां बिग बी, वहां 'बिग डील' इस विडियो पर दिव्यांका के पति विवेक दहिया ने भी कॉ...

सपना चौधरी ने 'गमछा बिछायके' पर मटकाई कमर

Image
हरियाणा की जानी मानी डांसर का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। विडियो में भोजपुरी के सुपरहिट गाने ‘सैयांजी दिलवा मांगेले गमछा बिछायके’ पर शानदार डांस स्टेप्स करती हुई नजर आ रही हैं। सपना के इस धमाकेदार विडियो को टीम सपना चौधरी नामक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया है। इस विडियो में सपना ऑरेंज कलर के सूट में काफी जम रही हैं। सपना चौधरी के कातिल एक्सप्रेशन इसके साथ ही विडियो में वह जिस तरह भोजपुरी गाने के बोल की लिपसिंक कर रही हैं। ऐसा लग रहा हैं कि सपना को अब हरियाणवी गानों के साथ भोजपुरी गानों की भी अच्छी समझ हो गई है। सपना चौधरी के कातिल एक्सप्रेशन काफी कमाल के लग रहे हैं और उनके इस विडियो में और चार चांद लगा रहे हैं। सपना का शुरुआती जीवन मुश्किलों से था भरा बता दें कि सपना चौधरी हरियाणवी डांसर और गायिका हैं। उनका जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा को रोहतक में हुआ था। सपना चौधरी का शुरुआती जीवन मुश्किलों से भरा था। इनके पिता निजी कंपनी में काम करते थे। घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी। केवल 12 साल की उम्र में ही उनके पिता का देहांत हो गया था। घर को संभालने के लिए डांस ...

जल्द ही फिल्म अनाउंस कर सकती हैं अनुष्का

Image
दो दिन पहले तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मिथू' का फर्स्ट लुक डाला था। यह फिल्म क्रिकेट कप्तान मिताली राज पर बन रही है। हाल ही में और झूलन गोस्वामी कोलकाता के ईडन गार्डन में बात करती दिखाई दी थीं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के रोल में दिखाई देंगी। क्रिकेटर के रूप में जंचेंगी अनुष्का बता दें कि काफी समय से यह चर्चा है कि झूलन गोस्वामी पर एक बायॉपिक बन रही हैं इसमें अनुष्का लीड रोल निभाएंगी। अनुष्का के पति विराट कोहली खुद क्रिकेटर हैं, ऐसे में उन्हें इस रोल में देखना इंट्रेस्टिंग होगा। ये हो सकता है टाइटल खबरों की मानें तो अनुष्का ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रॉडक्शन असोसिएशन में 'चकदाह एक्सप्रेस' टाइटल भी रजिस्टर किया है। रिपोर्ट्स हैं कि अनुष्का अपनी फिल्म के लिए जल्द ही फॉर्मल अनाउंसमेंट कर सकती हैं। महिला क्रिकेटर्स पर दो फिल्में अब अगर देखा जाए तो तापसी की फिल्म को मिलाकर महिलाओं पर दो बायॉपिक्स बन रही हैं। उम्मीद है कि इनमें क्लैश नहीं होगा या मेकर्स इन्हें गलत वक्त पर रिली...

'मलंग' में यह सीन मुझे खास पसंद: दिशा पाटनी

Image
'' फिल्म की खूब चर्चा है। ट्रेलर के साथ ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और की बॉन्डिंग जबरदस्त देखने को मिल रही है। ट्रेलर में दिशा को लोगों ने खूब पसंद किया है। गाने पहले ही हिट हैं। अब फैंस फिल्म के इंतजार में है। इस बीच दिशा पाटनी ने खुद खुलासा कर दिया है कि उन्हें इस फिल्म का कौन सा सीन सबसे अधिक पसंद है। बता दें कि 7 फरवरी को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। ऐक्टर्स भी फिल्म को चर्चा में बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया का भी खूब सहारा ले रहे हैं। फिर चाहें वह आदित्य हों या फिर दिशा। इस कारण यह सीन दिशा को पसंद अब दिशा ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में इसका खुलासा कर ही दिया कि कि उन्हें कौन सा सीन सबसे अधिक पंसद है। इस सवाल पर तुरंत जवाब देते हुए दिशा पाटनी ने कहा, 'हमराह' गाने के सीन मुझे सबसे अधिक पसंद हैं। पाटनी ने कहा कि यह इसलिए भी पसंदीदा सीन है क्योंकि इसकी शूटिंग ज्यादातर पानी के अंदर हुई है। इसमें सर्फिंग और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियां भी शामिल थीं। ऐसे में इस ...

बाइक चलाती दिखीं सोनाक्षी, लोग रह गए हैरान

Image
उस वक्त सभी देखते रह गए जब 'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा स्वैंकी बाइक पर सवार होकर मुंबई की सड़कों पर निकलीं। दरअसल सोनाक्षी को महबूब स्टूडियो में करीना कपूर खान को इंटरव्यू देने जाना था। सोनाक्षी ने सोचा कि क्यों न कुछ हटकर किया जाए? बस फिर क्या था, उन्होंने बाइक उठाई और निकल पड़ीं महबूब स्टूडियो के लिए। सोनाक्षी को यूं बाइक चलाते हुए देख सड़क पर चल रहे लोग भी दंग रह गए। ब्लैक कलर की लैगिंग और जैकेट में सोनाक्षी स्टनिंग लग रही थीं। सोनाक्षी ही नहीं, इन हिरोइनों को भी बाइक का शौक सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, बल्कि बॉलिवुड की कई हसीनाएं हैं, जो बाइक चलाने में एक्सपर्ट हैं और वे काफी अडवेंचरस भी हैं। कटरीना कैफ से लेकर दिशा पाटनी और श्रद्धा कपूर तक को फिल्मों में बाइक चलाते हुए देखा गया है। 'What Women Want' की होस्ट हैं करीना बता दें कि करीना कपूर खान कुछ वक्त पहले अपना एक रेडियो शो लेकर आई थीं, जिसका नाम है 'What Women Want' और इसी शो में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल होने पहुंचीं। अब तक इस शो में बॉलिवुड की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंच चुकी हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात कर...

वाइट ट्रांसपैरंट ड्रेस में गजब ढा रही हैं दिशा

Image
अपनी अपकमिंग फिल्म '' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दी है। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दिशा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ फोटोज और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। अपनी हॉट बिकीनी फोटोज से लेकर क्यूट सेल्फीज तक वह अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक बूमरैंग विडियो शेयर किया। यह विडियो फिल्म 'मलंग' के सेट्स का है। वाइट ड्रेस में दिशा काफी गॉर्जस लग रही हैं। उन्होंने कंधों तक लंबे अपने बाल खोल रखे थे और पोज दिया है। इसके साथ उन्होंने हैशटैग मलंग (#malang)दिया है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aX6HfW

सिद्धार्थ को मिली बड़ी फिल्म, होगा यह रोल

Image
बीते कुछ सालों से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन वे सभी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। पिछले साल सिद्धार्थ की दो फिल्में- 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' रिलीज हुईं, लेकिन वे फ्लॉप हो गईं। पर अब सिद्धार्थ के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। उन्होंने 2019 आई तमिल हिट फिल्म 'थाड़म' का रीमेक साइन किया है। इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आएंगे। 'इत्तेफाक' के बाद सिद्धार्थ की यह दूसरी मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म होगी। बिजनसमैन और चोर बनेंगे सिद्धार्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सिद्धार्थ एक बिजनसमैस और एक चोर के रोल में दिखेंगे। सिद्धार्थ इस फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं और मेकर्स भी उनके लिए दो अलग-अलग लुक्स पर काम कर रहे हैं। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ किसी फिल्म में डबल रोल करते दिखाई देंगे। ऐसे में उन्हें इस लीग में देखना काफी दिलचस्प होगा। दमदार ऐक्शन और स्टंट करते दिखेंगे सिद्धार्थ सूत्रों की मानें, तो फिल्म की कहानी काफी थ्रिलिंग है, जिसकी वजह से मेकर...

मैन वर्सस वाइल्ड में दिखेंगे विराट और दीपिका!

Image
इस बात में कोई शक नहीं कि का शो पूरी दुनिया में काफी देखा जाता है। बीते सालों में कई फेमस पर्सनैलिटीज इस शो पर आ चुकी हैं। हालांकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो पर आने के बाद से लोगों का इंट्रेस्ट ज्यादा बढ़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इसमें फिल्मी दुनिया से आने वाली पहली सिलेब्रिटी बने। अक्षय कुमार भी होंगे शो का हिस्सा हाल ही में अक्षय कुमार के शो में पहुंचने की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वह शूट के लिए भी पहुंच चुके हैं। अब खबर है कि दीपिका पादुकोण और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे और तीसरे एपिसोड इन दोनों के साथ शूट किए जाएंगे। उम्मीद है कि कई और जाने-माने चेहरे इसमें दिखाई दे सकते हैं। रजनीकांत के फैंस एक्साइटेड लोगों को रजनीकांत वाले एपिसोड का भी काफी बेसब्री से इंतजार है। रजनी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि बेयर ग्रिल्स उन्हें शो का हिस्सा बना रहे हैं। रजनी ने कभी न भूल पाने वाले एक्सपीरिएंस के लिए बेयर ग्रिल्स को थैंक यू भी कहा। काफी पॉप्युलर है शो बता दें कि मैन वर्सस ...

आम्रपाली पर रानी चटर्जी ने क्या कहा

Image
लक्ष्मी शंकर मिश्र, लखनऊ सिर्फ 14 साल की उम्र में 'ससुरा बड़ा पईसावाला' के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करनेवाली अब एक नए अवतार के लिए तैयार हैं। पहले जिम जाकर उन्होंने खुद को सुडौल बनाया और अब 'कमसिन कमरिया' के साथ रानी MX Player की वेब सीरिज '' के जरिए धमाल मचाने जा रही हैं। बता दें कि रानी भोजपुरी में रेकॉर्ड 350 से अधिक फिल्में कर चुकी हैं। अब वह बॉलिवुड के लिए तैयार हो रही हैं। अगले सीजन में वह बिग बॉस में भी आ सकती हैं। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में वेबसीरिज 'मस्तराम' से लेकर बिग बॉस में जाने और बॉलिवुड में अलग मुकाम बनाने सहित अपने हर सपने के बारे में रानी ने खुलकर बात की। सहित नई अभिनेत्रियों से कंपटिशन के सवाल पर रानी हंसते हुए कहती हैं, 'अरे नहीं...ये अभी इंडस्ट्री में नई हैं। जो काम मैंने 10 साल पहले कर दिया, आज ये लोग उसे कर रहे हैं। आज मैं जो कर रही हूं, उसे आम्रपाली नहीं कर पाएंगी। तो सबका अपना अलग सफर है और किसी के कारण किसी का काम नहीं रुकता। हर दौर में नए लोग आएंगे।' अचानक जिम जाने के सवाल पर रानी का ...

रिव्यू: कैसी है हिमेश की 'हैपी हार्डी ऐंड हीर'

Image
'' बतौर ऐक्टर की यह दसवीं फिल्म है। कलाकार के रूप में अपनी खूबियों-खामियों को जानते हुए उन्होंने खुद को दमदार संगीत के साथ डबल रोल में पेश किया है। परदे पर उन्हें दोहरी भूमिका में देखकर यह अंदाजा हो जाता है कि उन्होंने अपने अभिनय पक्ष पर कड़ी मेहनत की है। कहानी: हैपी बचपन से ही लूजर के रूप में जाना जाता है, मगर कमाल की बात यह है कि वह अपने लूजर होने को भी सेलिब्रेट करता है। उसके बचपन का प्यार हीर उसके इस रवैये से चिढ़ती है, मगर वह हैपी को अपना सबसे करीबी दोस्त मानती है। बचपन से लेकर जवानी की दहलीज पर कदम रखते हुए हैपी (हिमेश रेशमिया) ने प्यार सिर्फ हीर () से किया, मगर वह कभी उसे अपने दिल की बात कह नहीं पाया। अचीवर्स को पसंद करनेवाली हीर की जिंदगी में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब हैपी उससे नाराज होकर कुछ कर दिखाने की जिद से हीर से दूर हो जाता है और उसी बीच हीर की जिंदगी में कामयाब और अचीवर कहलाने वाले लोकप्रिय गायक और बिजनसमैन हार्डी (हिमेश रेशमिया) की एंट्री होती है। हार्डी हीर को चाहने लगता है और हीर भी। दोनों की चाहत अभी परवान चढ़ ही रही होती है कि एक ऐसा हादसा होता है, जहां ...

'जवानी जानेमन' में अलाया का यह है रोल

Image
पूजा बेदी की बेटी फिल्म '' से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। इस कारण फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। वहीं फिल्म के साथ-साथ अलाया भी बेहद चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके काफी फैंस हैं और वह किसी न किसी रूप में खुद को चर्चा में भी रखती हैं। अब उन्होंने आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' में निभाए अपने किरदार के बारे में खुलासा किया है। फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अलाया ने कहा, 'मेरा किरदार ठीक वैसा ही है, जैसी मैं वास्तविक जीवन में हूं। वह कई वह बार आजाद, मेच्योर लेकिन थोड़ी लापरवाह भी है। वह किसी को जज नहीं करती। वह लोगों को उस रूप में स्वीकार करती है, जैसे वे हैं।' 'मैंने इस फिल्म के दौरान बहुत कुछ सीखा' फर्नीचरवाला ने आगे कहा, 'मैं अपने किरदार को सबसे ज्यादा जिस चीज के लिए प्यार करती हूं, वह है हर चीज में बहुत आसान होना। यह चरित्र कुछ ऐसा ही है कि इससे प्यार हो जाए। यह सीखने के लिए भी बेहतर मौका रहा।' ट्रेलर में भी अलाया की ऐक्टिंग की खूब ता...

मुझे नहीं लगता कि मैं सफल हूं: दिशा पटानी

Image
बॉलिवुड में इन दिनों सबसे अधिक चर्चा दिशा पटानी की रहती है। चाहें वह कोई फिल्म कर रहीं हों या ना कर रही हों, इंडस्ट्री में पटानी हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी मासूमियत और खूबसूरती के कारण वह फैंस के दिलों पर तो राज करती ही हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी उनका प्रदर्शन अब तक बेहतर रहा है। हालांकि पटानी अभी खुद को सक्सेसफुल नहीं मानती। उनका मानना है कि अभी उन्हें बहुत कुछ करना है। दिशा पटानी की फिल्म '' आ रही है। पोस्टर और ट्रेलर के साथ ही यह फिल्म जबरदस्त चर्चा में है। आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के गाने पहले ही हिट हैं। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' कर रही हैं। 'मेरे माता-पिता ने मुझे आगे बढ़ाया' इस बीच एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मेरे पास काफी काम हैं और मैं सभी में बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं। मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता को देती हूं। अगर उस रात मेरी मां ने मेरा समर्थन नहीं किया होता जब मैं विकल्पों को लेकर उलझन में थी तो शायद मैं आज यहां तक नहीं पहुंचती। उन्होंने मुझे इस पेशे...

'थप्पड़' का ट्रेलर देखा? अब रिव्यू पढ़ लीजिए

Image
क्या आपने कभी अपनी बीवी को 'थप्पड़' मारा है? एक कैसे किसी महिला के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाता है और उसके बाद कैसे उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है, इसी को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने पर्दे पर उतारा है। के लीड रोल वाली फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। यह ट्रेलर केवल किसी महिला को नहीं बल्कि किसी भी संवेदनशील आदमी को झकझोर देने के लिए काफी है। 'केवल एक थप्पड़? लेकिन नहीं मार सकता' ट्रेलर की शुरुआत में तापसी का डायलॉग 'केवल एक थप्पड़? लेकिन नहीं मार सकता।' और आखिरी डायलॉग, 'पता है उस थप्पड़ से क्या हुआ? उस एक थप्पड़ से न, मुझे वो सारी Unfair चीजें साफ-साफ दिखने लगीं जिसको मैं अनदेखा करके मूव ऑन करती जा रही थी।' केवल इन दो डायलॉग्स में आपने तापसी का इंटेंस चेहरा देख लिया तो शायद आप कभी अपनी बीवी के ऊपर हाथ उठाने का सोचेंगे भी नहीं। तापसी के चेहरे पर दर्द के वे सारे भाव आ जाते हैं जो किसी भी घरेलू हिंसा की शिकार महिला को भीतर तक तोड़ देते हैं। देखें, ट्रेलर: घरेलू हिंसा को सामान्य समझ लिया जाता है फिल्म के ट्रेलर में तापसी की मेड को ...

ब्‍लॉकबस्‍टर 'तान्‍हाजी', तीसरे हफ्ते में कमाए 38Cr

Image
अजय देवगन, काजोल और सैफल अली खान की पीरियड ड्रामा 'तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने परचम लहरा दिया है। तीन हफ्तों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही यह फिल्‍म बॉक्‍स बॉफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई है। 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने 30 जनवरी तक 231.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें कोई शक नहीं है कि 'तान्‍हाजी' नए साल में टिकट ख‍िड़की के लिए संजीवनी बनकर आई है। महाराष्‍ट्र में तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्‍म ने सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र में कमाई की है। राज्‍य में 'तान्‍हाजी' की कमाई की तुलना 'गदर- एक प्रेम कथा' और 'बाहुबली- द कंक्‍लूजन' से हो रही है। 'बॉक्‍स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्टक के मुताबिक, महाराष्‍ट्र में साल 2000 के बाद यह तीसरी बार है, जब किसी फिल्‍म के लिए इतना जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिला है। तीसरे हफ्ते में कमाए 38.50 करोड़ रुपये 'तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने गुरुवार को देशभर में 2.75 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है। अपने तीसरे हफ्ते में भी फिल्‍म ने 38.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो अपने आप में एक जबरदस्‍त आंकड़ा है। ...

धनुष की फिल्म के साथ जुड़ी अब यह ऐक्ट्रेस

Image
साउथ के मेगास्टार अपनी फिल्म 'कर्णन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मारी सेल्वराज इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म में मलयालम ऐक्ट्रेस राजिशा विजयन मुख्य भूमिका में हैं। अब यह जानकारी सामने आई रही है कि इस फिल्म से एक और ऐक्ट्रेस जुड़ रही हैं। यह कोई और नहीं बल्कि फिल्म '96' सबका दिल जीत चुकी ऐक्ट्रेस गौरी जी किशन हैं। गौरी जी किशन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। दिलचस्प बात यह है कि लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित विजय अभिनीत फिल्म 'मास्टर' में भी गौरी एक अहम भूमिका निभा रही हैं। खुद ऐक्ट्रेस ने किया खुलासा निर्देशक मारी सेल्वराज के साथ खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए ऐक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया कि अब वह इस फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं यह जानकारी साझा करते हुए बहुत बहुत खुशी भी हो रही है। सेल्वराज जी जैसे बेहतर निर्देशक और धनुष के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहने वाला है।' फरवरी तक हो जाएगी शूटिंग पूरी फिल्म की शूटिंग तिरुनेलवेली में हो रही है। लोकप्रिय मलयालम अभिनेता लाल भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। अभिनेता योगी बाबू भी फि...

शाहरुख की अगली फिल्म, ऐक्टिंग नहीं करेंगे

Image
दिसंबर 2018 में की फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और उसके बाद से शाहरुख ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। उनके फैन्स के बीच लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी आएगी। पिछले दिनों में ऐसी चर्चाएं सामने आई हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म के सिलसिले में राजकुमार हिरानी, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके, सिद्धार्थ आनंद और ऐटली से बातचीत चल रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी कन्फर्म सामने नहीं आया है। ऐक्टर नहीं, प्रड्यूसर के तौर पर मिली फिल्म भले ही शाहरुख को अपनी अगली फिल्म नहीं मिली हो लेकिन एक प्रड्यूसर के तौर पर उन्हें अगली फिल्म मिल गई है। पता चला है कि उन्होंने मनीष मुंद्रा के साथ एक फिल्म बनाई है जिसका नाम '' है। फिल्म में लीड रोल में दिग्गज कलाकार हैं। उनके साथ ही फिल्म में दीपक डोबरियाल और सारिका सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक मेहता करेंगे जो जाह्नवी कपूर और के डबल रोल वाली फिल्म 'रूही अफजा' का डायरेक्शन भी कर रहे हैं। क्या है संजय का किरदार सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में संजय ...

रिव्यू: कैसी है मलाला की बायॉपिक 'गुल मकई'

Image
पल्लबी डे पुरकायस्थ पाकिस्तानी सोशल ऐक्टिविस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के जीवन पर यह फिल्म '' बनाई गई है। इसका निर्देशन एच.ई. अमजद खान ने किया है। मलाला पर बनी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। कहानी: 'गुल मकई' की कहानी पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई के जीवन और संघर्ष को चित्रित किया है। कहानी की शुरुआत पाकिस्तान की स्वात घाटी से होती है। यहां तालिबानी दशहगर्दों ने अपने हिसाब से सच्चे मुसलमान होने की परिभाषा लोगों के सामने रखी है। स्वात में कब्जा किए ये आतंकी महिलाओं की पढ़ाई के खिलाफ हैं। उन्होंने महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हुई हैं। बच्चियां पढ़ने ना जा पाएं इसलिए घाटी के कई स्कूल जला रखे हैं। उधर, मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई, जिनकी भूमिका अतुल कुलकर्णी निभा रहे हैं, एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। यहां लगातार गोलीबारी और बम धमाकों की आवाज ने मलाला (रीम शेख) को परेशान कर रखा है। स्कूल बंद होने से भी वह बेहद परेशान है। मलाला को आतंकियों की दरिंदगी के सपने आते हैं। इसके बाद मलाला और उसके पिता तय करते हैं कि वे इन आतं...

'खुद का स्टैंडर्ड उठाएं, तो हॉलिवुड से डर नहीं'

Image
को पिछले कुछ समय से बॉलिवुड के ऐसे डायरेक्टर्स में गिना जाता है जिनकी फिल्में सफलता की गारंटी होती है। गोलमाल सीरीज, सिंघम सीरीज में धमाल मचा चुके रोहित हाल में फिल्म '' का प्रमोशन भी कर रहे हैं। हाल में उन्होंने नवभारत टाइम्स से इस बारे में खुलकर बात की। पिछले कुछ सालों से बहुत से बॉलिवुड स्टार्स हॉलिवुड फिल्मों से जुड़ रहे हैं, उनकी डबिंग कर रहे हैं। इसकी क्या वजह मानते हैं और ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ से आपके जुड़ने की क्या वजह रही? 'बैड बॉयज' हमेशा से मेरी फेवरिट फ्रेंचाइजी रही है और कहीं न कहीं वह मेरे टाइप के सिनेमा से रिलेट करती है। जिस तरह की पुलिस वाली फिल्में मसलन 'सिंघम', 'सिंबा', 'सूर्यवंशी' मैं बनाता हूं, इसलिए मैं इससे जुड़ा। बाकी, बॉलिवुड का हॉलिवुड फिल्मों से जुड़ना आज से नहीं है, कई सालों से हैं। अभी क्या हो गया है कि दुनिया छोटी होती जा रही है, तो यह बढ़ गया है, वरना पहले भी लोग काम किया करते थे। अब हमारा बिजनस बड़ा हो रहा है। हमारे स्टार्स हॉलिवुड में जाकर बहुत ज्यादा काम कर रहे हैं। बहुत सारे ऐक्टर्स वहां वेब-सीरीज भी कर रहे हैं औ...

रिव्यू: कैसी है सैफ और तब्बू की 'जवानी जानेमन'

Image
नितिन कक्कर के डायरेक्शन में बनी '' समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी है। आप इसे यूथ सेंट्रिक फिल्म कह सकते हैं। रिश्तों का जो मॉडर्न रूप इस फिल्म में नजर आता है, उसे जस्टिफाइ करने के लिए निर्देशक ने स्वदेशी किरदारों के साथ विदेशी पृष्ठभूमि को चुनने की समझदारी दिखाई है। कहानी: 40 साल का जसविंदर सिंह उर्फ जैज () मूल रूप से कमिटमेंट से दूर भागनेवाला दिलफेंक शख्स है। वह शादी, बाल-बच्चे और उसकी जिम्मेदारी को अपनी आजादी का सबसे बड़ा रोड़ा मानता है। यही वजह है कि माता-पिता और भाई-भाभी के होने के बावजूद वह अकेला रहता है। ब्रोकर का काम करनेवाले जैज का काफी वक्त क्लब में शराब पीकर नई-नई लड़कियों के साथ रात गुजारने में बीतता है। वह अपनी जिंदगी में हर तरह से मस्त है, मगर तभी उसके जीवन में 21 साल की टिया () नाम की लड़की आती है। दूसरी लड़कियों की तरह वह टिया के साथ भी फ्लर्ट करना चाहता है, मगर उस वक्त उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि टिया उसकी बेटी है और वह भी बिना शादी के प्रेग्नेंट है। जिम्मेदारी से भागने के लिए वह टिया से पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है, तो क्...

सूरज बड़जात्या की अगली मूवी में भी होंगे सलमान

Image
सुपरस्टार के साथ 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्में कर चुके निर्देशक अपनी अगली फिल्म भी सलमान के साथ ही करने वाले हैं। यह खुलासा खुद सूरज बड़जात्या ने हमसे हाल ही में हुई एक खास बातचीत में किया। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी लॉक हो चुकी है और सलमान उसमें काम करने के लिए रजामंदी भी दे चुके हैं। बेटे अवनीश भी रखेंगे डायरेक्शन में कदम कुछ दिनों पहले ही स्टार प्लस पर अपना नया शो 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' लेकर आए सूरज बड़जात्या से जब हमने जानना चाहा कि इन दिनों उनके बैनर की फिल्में कम क्यों आ रही हैं? तो उन्होंने बताया, 'दरअसल, मेरा छोटा बेटा अवनीश भी डायरेक्शन में कदम रखने जा रहा है। हम लोग उसे इस साल राइटर-डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च कर रहे हैं, जो कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि 30 साल बाद परिवार में से कोई डायरेक्टर बन रहा है, तो हम लोग उसमें बिजी थे। अभी उसकी पिक्चर आएगी। उसके बाद मैं अपनी फिल्म शुरू करूंगा।' क्या अवनीश की फिल्म में भी सलमान खान ही हीरो होंगे? यह ...

मेंटल हेल्थ पर फिल्म करना चाहती हूं: जाह्नवी

Image
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन बीते साल 2019 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। अब इस साल जाह्नवी की 3 फिल्में एक साथ रिलीज़ होने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म '' की शूटिंग पूरी कर ली है और इन दिनों वह कार्तिक आर्यन के साथ '' शूट कर रही हैं। इस समय सबसे जरूरी विषय है नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में जाह्नवी ने बताया कि वह सामाजिक मुद्दों से संबधित कहानियों पर बनने वाली फिल्में करना चाहती हैं और उनके हिसाब से मेंटल हेल्थ और ह्यूमन साइकी बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। जाह्नवी बताती हैं, 'वैसे तो इस दुनिया में कई तरह के सामाजिक मुद्दे हैं, जिन पर आधारित फिल्में करना चाहूंगी, लेकिन मेरे हिसाब से मेंटल हेल्थ इस समय सबसे जरूरी विषय है, जिस पर मुझे सबसे पहले फिल्म करना है।' ह्यूमन साइकी एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो मुझे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है जाह्नवी कहती हैं, 'इसी से मिलता-जुलता विषय है, रिलेशनशिप ड्रामा, इस विषय पर भी कोई अच्छी कहानी मिले तो मुझे फिल्म करना है। ह्यूमन सा...

किस फिल्‍म से कॉपी है विकी की 'भूत' का पोस्‍टर?

Image
ऐक्‍टर और भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्‍टेड शिप' के गुरुवार को नए पोस्‍टर्स रिलीज किए। पोस्‍टर्स पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। पोस्‍टर्स में विकी शैतानों के चंगुल में नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों काे ये बेहद पसंद आ रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि विकी का एक पोस्‍टर एक दूसरी फिल्‍म के पोस्‍टर से काफी मिलता-जुलता है। ट्विटर पर यूजर्स ने कहा कि भूत पार्ट वन का पोस्‍टर डायरेक्‍टर Jose Pellissery की 'जल्‍लीकट्टू' जैसा है। आप भी देखें, लोगों के ट्वीट्स: बता दें, पिछले साल भी प्रभास स्‍टारर 'साहो' और कंगना रनौत स्‍टारर 'जजमेंटल है क्‍या' के मेकर्स पर दूसरी फिल्‍मों से पोस्‍टर कॉपी करने के आरोप लगे थे। बात करें 'भूत पार्ट 1' की तो यह जहाज पर हुई एक सच्‍ची घटना पर आधारित है। प्रड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की इस फिल्‍म में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। फिल्‍म 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और आयुष्‍मान खुराना स्‍टारर 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' से क्‍लैश करेगी। from...

Yacht पर कमाल लग रही हैं इलियाना डिक्रूज

Image
ऐक्‍ट्रेस बीते दिनों अनीस बज्‍मी की फिल्‍म 'पागलपंती' में नजर आई थीं। लंबे वक्‍त बाद किसी फिल्‍म में नजर आईं ऐक्‍ट्रेस की ऐक्‍टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इलियाना भले ही फिल्‍मों में ज्‍यादा नजर न आएं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्‍ट से लोगों का ध्‍यान जरूर खींचती हैं। वह इंस्‍टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनके इस प्‍लैटफॉर्म पर काफी ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। इलियाना शेयर करती हैं फैंस संग तस्‍वीरें इलियाना फैंस के साथ अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें और विडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपनी एक पिक्‍चर शेयर की जिसमें वह समुद्र के बीच yacht पर नजर आ रही हैं। फोटो पर कैप्‍शन देते हुए उन्‍होंने लिखा, 'मुझे थोड़ा विटामिन सी की जरूरत है।' बिता रही हैं सुकून के पल ऐसा लग रहा है कि फिलहाल इलियाना ने अपने बिजी वर्क शेड्यूल से ब्रेक ले लिया है और लाइमलाइट से दूर होकर सुकून के पल बिता रही हैं। इसके पहले भी वह कुछ पिक्‍चर्स फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं। अब अभिषेक बच्‍चन के साथ आएगी फिल्‍म बता दें, इलियाना लंबे समय से उनके बॉयफ्रेंड रहे ऐंड्रयू नीबोन से अलग हो गई हैं। प्रफ...

इस साल फिर रेकॉर्ड बनाएंगे अजय और अक्षय!

Image
एक वक्त था जब बॉलिवुड के खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर खान की सालभर में एक से अधिक फिल्में रिलीज होती थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी उन्हीं का दबदबा रहता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस साल अजय देवगन और अक्षय कुमार का बोलबाला रहने वाला है। दोनों स्टार्स एक बाद एक जिस तरह से फिल्में अनाउंस कर रहे हैं और जिस फ्लेवर की फिल्में वे साइन कर रहे हैं, वह उनकी सक्सेस और बॉक्स ऑफिस के गणित के बारे में काफी कुछ कहता है। अक्षय कुमार- इस साल ये 3 फिल्में होंगी रिलीज सबसे पहले बात करते हैं अक्षय की। अक्षय की पिछले साल 4 फिल्में रिलीज हुईं और चारों ही ब्लॉकबस्टर रहीं। इस साल उनकी 3 फिल्में रिलीज होनी हैं, जिन्हें ट्रेड पंडित ब्लॉकबस्टर मानकर चल रहे हैं। सूर्यवंशी 2020 की अक्षय की पहली रिलीज रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' होगी, जिसमें वह डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में नजर आएंगे। अनाउंसमेंट के वक्त से फैन्स के बीच इस फिल्म की खूब चर्चा है और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में कई स्टंट तो खुद अक्षय ने ही किए हैं। 'सूर्यवंशी' 27 मार्च को रिलीज होगी और इसमें 'सिंबा' रणवीर सिं...

ये हैं इस हफ्ते की फिल्में, क्यों देखें और क्यों नहीं

Image
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में भारत में बनती हैं और उसमें भी सबसे ज्यादा फिल्में हिंदी में बनाई जाती हैं। हर हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्म रिलीज होती हैं। इस हफ्ते 31 जनवरी को भी 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में '', '', 'पगले आजम', 'गुल मकई' शामिल हैं। आइए, जानते हैं कि आप इन फिल्मों को क्यों देख सकते हैं और क्यों छोड़ भी सकते हैं। जवानी जानेमन सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। क्यों देखें लंबे समय बाद सैफ और तब्बू की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी। फिल्म में जहां सैफ एकदम दिलफेंक मस्तमौला स्वभाव में दिख रहे हैं वहीं तब्बू भी एकदम हिप्पी टाइप लुक में नजर आ रही हैं। पिछले कुछ समय से तब्बू बिल्कुल अलग तरह की भूमिकाएं निभा रही हैं। ऐसे में इस भूमिका में तब्बू को देखना दिलचस्प होगा। जहां तक डेब्यू करने वाली अलाया की बात है तो ट्रेलर में ही वह काफी फ्रेश और प्रॉमिसिंग नजर आ रही हैं। अ...

शादी के बारे में सारा ने कार्तिक से पूछा सवाल

Image
और कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म '' को जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं। दोनों के रिलेशनशिप की कई खबरें आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को इसी फिल्म के सेट्स पर प्यार हुआ था। अब खबरें हैं कि सारा और कार्तिक की राहें अलग हो चुकी हैं और दोनों प्रफेशनल रीजन से एक साथ आए हैं। दोनों हाल ही में एक शो के सेट्स पर गए और वहां उनके बीच काफी मजेदार इंटरैक्शन हुआ। करियर पर फोकस करना चाहते हैं कार्तिक मुंबई मिरर के मुताबिक, सारा और कार्तिक गेम ऑफ ट्रुथ खेल रहे थे जिसके दौरान कार्तिक ने कहा कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि वह करियर पर फोकस करना चाहते हैं। इस पर सारा ने पूछा, 'आप रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं लेकिन शादी के लिए नहीं?' एक्स गर्लफ्रेंड से दोस्ती पर कार्तिक का जवाब मजेदार बात ये थी कि कार्तिक ने यह भी कहा कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ दोस्ती रखने में कम्फर्टेबल नहीं है। वहीं सारा ने इसका बिल्कुल उल्टा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने एक्स के साथ दोस्ती रखने में कोई दिक्कत नहीं। 'लव आज कल' का फैंस को इंतजार फैंस सारा और कार्तिक को एक ...

थलाइवी: कंगना रनौत का लेटेस्‍ट लुक है स्‍टनिंग

Image
ऐक्‍ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्‍म 'पंगा' बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म कर रही है। इस बीच उन्‍हें भारत के प्रतिष्ठित पद्मश्री अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया। उनके फैंस के लिए ये दोनों ही खबरें किसी ट्रीट से कम नहीं है कंगना जो कि इन दिनों जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में बिजी हैं, की टीम ने इंस्‍टाग्राम पर ऐक्‍ट्रेस की लेटेस्‍ट तस्‍वीरें शेयर की हैं। इनमें वह गजरा पहने और गोल्‍ड हेडगियर लगाए ट्रडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं। मेकअप आर्टिस्‍ट की तारीफ पोस्‍ट में उनका मेकअप करने वाली मारिया शर्मा की भी प्रशंसा की गई है। इसमें बताया गया है कि वह पिछले 5 दशक से ज्‍यादा समय से हेयरस्‍टाइलिस्‍ट हैं और उन्‍होंने हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, हेलेन और मनीषा कोइराला जैसी मशहूर ऐक्‍ट्रेसेस के साथ काम किया है। पहले भी साथ किया काम इसके पहले माहिरा ने कंगना के साथ 'वो लम्‍हे' और 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्‍मों में काम किया। बात करें कंगना की तो वह 'थलाइवी' के अलावा 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्‍मों में अहम रोल्‍स में नजर आएंगी। from ...

तैमूर गर्लफ्रेंड को घर ले आए तो? करीना का जवाब

Image
आजकल एक रेडियो शो लेकर आ रही हैं। इस रेडियो शो पर वह अक्सर किसी ने किसी स्टार के साथ चैट करती दिखती हैं। इस बार उनके साथ बॉलिवुड ऐक्ट्रेस थीं। इस शो के दौरान करीना ने तापसी से एक सवाल किया कि अगर कभी उनका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पहुंच गया तो वह क्या करेंगी? हालांकि तापसी तो इस सवाल का ठीक से जवाब नहीं दे पाईं लेकिन करीना ने जबरदस्त जवाब दिया। दरअसल, करीना और तापसी रेडियो शो के दौरान महिला सुरक्षा पर बात कर रहे थे। इस बीच माहौल को हल्का करने के लिए उन्होंने कुछ मस्ती भी शुरू की। इसके लिए करीना ने तापसी पन्नू ने एक सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अगर आपका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर आ जाए तो क्या करेंगी? 'मैं पंजाबी मां हूं' तापसी को वैसे तो इसका जवाब देते नहीं बना। उन्होंने कहा, अभी तो उन्हें शादी करनी है। इसके बाद बच्चे होंगे। ऐसे में उन्होंने करीना से ही सवाल कर दिया कि वह खुद इसे बताने में मदद करें। करीना ने कहा, 'मैं नहीं जानती पर मैं पंजाबी मां हूं।' 'घर नहीं आने के लिए बोल दूंगी' तापसी ने जब यह पूछा कि क्या वह परांठे के साथ की गर्लफ्रेंड का स्वागत...

कौन कर सकता है पिता की बायॉपिक, सैफ बोले

Image
इन दिनों बॉलिवुड में स्‍पॉर्ट्स बायॉपिक्‍स का ट्रेंड चल रहा है। भारत के बेहतरीन स्‍पॉर्ट्समेन में से एक माने जाने वाले को भी लेकर चर्चा होने लगी है। चूंकि उनका परिवार भी भारतीय सिनेमा से ही ताल्‍लुक रखता है, ऐसे में पटौदी की उनके परिवार से बेहतर पर्दे पर और कौन बता सकता है। सोशल मीडिया पर इस वक्‍त सैफ का एक पुराना विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पिता की बायॉपिक की संभावना और उसमें रोल निभाने पर बात करते नजर आ रहे हैं। पिता की जिंदगी पर फिल्‍म बनाना मुश्‍किल क्‍या मंसूर अली खान पटौदी की बायॉग्रफी को लिखना या उस पर बायॉपिक बनाना पसंद करेंगे, इसके जवाब में सैफ ने कहा कि बायॉग्रफी लिखना एक बात है और फिल्‍म बनाना एक। उन जिंदगी पर बेस्‍ड फिल्‍म बनाना बेहद मुश्‍किल होगा। नहीं हैं पर्याप्‍त तथ्‍य सैफ ने आगे कहा कि उनके पास पर्याप्‍त तथ्‍य भी नहीं हैं कि उसे लिख सकें, ऐसे में किसी को उनके बारे में लिखना पड़ेगा। काफी सारी चीजें हैं, खासतौर पर जब उनका निधन हुआ, तब काफी सारे आर्टिकल्‍स और स्‍टोरीज लिखी गई थीं। लिखी जा सकती है अच्‍छी कहानी ऐक्‍टर ने कहा कि एक शख्‍स उनके पिता पर किताब लिख...

बस में रणवीर ने किया को-स्टार को किस

Image
काफी अडवेंचर करते रहते हैं। उनके अंदर जबरदस्त एनर्जी है। चाहे कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट हो या कुछ नया ट्राई करना हो रणवीर सिंह जरा भी झिझकते नहीं हैं। हाल ही में उनका एक विडियो दिखाई दे रहा है जिसमें वह '83' के को-स्टार जतिन सरना को किस कर रहे हैं। बस में की रणवीर ने मस्ती ऐसा लग रहा है कि यह तब हुआ जब '83' की टीम बस से ट्रैवल कर रही थी और रणवीर को अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करने की सूझी। देखते ही देखते मामला काफी फनी हो गया। सबसे मजेदार बात यह थी कि किस करने के बाद रणवीर कहते हैं, 'तुम्हारी भाभी लाइव पर है, देख रही है क्या हो रहा है', वह अपनी पत्नी दीपिका के बारे में बात कर रहे थे। दीपिका और रणवीर बनेंगे पति-पत्नी फिल्म '83' को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम की 1983 में हुई ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है। टीम के कैप्टन कपिल देव थे। रणवीर कपिल के रोल में नजर आएंगे। वहीं उनकी रीयल लाइफ वाइफ दीपिका पादुकोण उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी के रोल में नजर आएंगी। अप्रैल में रिलीज होगी फिल्म रणवीर और दीपिका के अलावा 83 में ताहिर र...

सलमान को सनी लियोनी से यह सीखना चाहिए

Image
एयरपोर्ट पर कई बार फिल्म स्टार्स को देखकर फैंस उनके साथ सेल्फी लेने या फोटो खिंचाने का इजहार कर बैठते हैं। कभी स्टार्स खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो जाते हैं तो कभी नाराज भी हो जाते हैं। पिछले दिनों ही बॉलिवुड के सुपरस्टार एक फैन द्वारा सेल्फी लेने पर नाराज हो गए थे और फोन तक छीन लिया था। अब एक और विडियो एयरपोर्ट से सामने आया है। इस विडियो में के साथ उनकी एक फैन सेल्फी ले रही है। यह विडियो सलमान के लिए एक सीख हो सकती है कि कैसे मुश्किल सिचुएशन में भी फैंस का दिल रख सकते हैं। वायरल विडियो में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी अपने पति डैनियल वीबर के साथ एयरपोर्ट पर दिख रही हैं। इस बीच कुछ फैंस उनसे सेल्फी लेने की गुजारिश करते हैं। हालांकि सनी थोड़ी तेजी दिखती हैं और हाथ के इशारों से मना करती हुई दिखती हैं। मास्क पहनकर सेल्फी कुछ आगे चलने पर एक लड़की सामने से आ जाती है और वह सेल्फी लेने की कोशिश करती है। इस पर सनी अब उसे मना नहीं करती हैं। बल्कि वह मास्क पहन लेती हैं और सेल्फी लेती हैं। हालांकि यह बहुत जल्दी में होता है और लड़की वहां से निकल जाती है। सुरक्षा के साथ फैन्स का सम्मान भी अब इस व...

ट्विटर पर लौटे जावेद, ट्रोल्स को दे रहे जवाब

Image
इस समय देशभर के अलग-अलग हिस्सों में नैशनल रजिस्टर ऑफि सिटिजंस () और नागरिकता संशोधन कानून () के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस मामले में कई ऐक्टर्स और सिलेब्रिटीज भी पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रख रहे हैं। अब इस लिस्ट में का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने सीएए-एनआरसी के विरोध में ट्वीट किए। जैसे ही जावेद ने ट्वीट किए तो लोगों ने उन्हें करना शुरू कर दिया। जावेद ने जब सीएए के विरोध में ट्वीट किया तो एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछ लिया कि वह देश जोड़ कर कब जा रहे हैं? इसके जवाब में जावेद ने उस यूजर को लिखा, 'आपका देश? कब खरीदा आपने मैम? पिछली बार मैंने संविधान पढ़ा था जिसमें लिखा था लोकतंत्र, समानता और विरोध का अधिकार... मुझे नहीं पता अगर इसमें आपने चुपके से कुछ परिवर्तन कर दिया हो। कृपया मुझे अपडेट करें।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तालियां मिस्टर जावेद। क्या फर्क पड़ता है? उम्मीद है कि आपको पता होगा कि हम स्वतंत्र, संप्रभु गणतंत्र हैं। भारतीय वही करेंगे जो उनके और राष्ट्र के फायदे में होगा।' इसके जवाब में जावेद ने लि...

'सरकार के खिलाफ खड़े होने का समय आ गया है'

Image
सीएए ( CAA ), एनआरसी ( NRC ) और जेएनयू-जामिया हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काफी गर्मा-गर्मी देखी जा रही है। इसका एक नमूना अभी दो बड़े एक्टरों की तीखी नोकझोंक में दिखा। ने एक आयोजन में को ‘जोकर’ बताते हुए कहा कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। जवाब में अनुपम खेर ने शाह को कुंठित अभिनेता बताया। नसीरुद्दीन शाह पहले भी कई बार अपने तीखे और विवादित बयानों से सुर्खियों में रहे हैं। अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, , बुलंदशहर में गोहत्या अफवाह के बाद अब अनुपम खेर पर तंज कसते हुए, उन्हें जोकर कहा। नसीर के इन बयानों पर उनके बेटे ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, पिता के विचारों पर अपनी सहमति देते हुए साफ कहा कि हमारे देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच जैसी चीज है। विवान, नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे हैं। विवान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म '7 खून माफ' और बाद में शाहरुख खान की फिल्म 'हैपी न्यू इयर' जैसी फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। हम सब आवाज उठाना चाहते हैं और सरकार को चैलंज करना चाहते हैं नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास ब...

चप्पल उतारकर यह फिल्म देखने जाते थे लोग

Image
हिंदी सिनेमा के इतिहास में जब भी सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों की बात होती है, तो उनमें 'शोले', 'मुगल-ए-आजम' और 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों का नाम बड़ी ही शिद्दत के साथ लिया जाता है। लेकिन सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म भी थी, जो सिनेमाघरों में लंबे समय तक टिकी रही और आज तक इस फिल्म का एक रेकॉर्ड कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। 'मंदिर' बने सिनेमाहॉल, फूल-पैसों की होती थी बारिश यह वह फिल्म थी, जिसने सिनेमाघरों को मंदिरों में तब्दील कर दिया था और लोग हॉल में घुसने से पहले बाहर ही चप्पलें निकाल देते थे। हम बात कर रहें फिल्म 'जय संतोषी मां की। साल 1975 में आई इस फिल्म ने ऐसा करिश्मा दिखाया, जो आज तक कोई भी फिल्म नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म को देखते वक्त लोग स्क्रीन पर फूलों और पैसों की बरसात करने लगते थे। इस फिल्म ने रातोंरात बना दिया था स्टार 'जय संतोषी मां' में ऐक्ट्रेस अनीता गुहा ने मां संतोषी का किरदार निभाया था। जब भी वह स्क्रीन पर प्रकट होतीं लोग उनके आगे हाथ जोड़कर सिर झुका लेते। इस फिल्म में कनन कौशल ने सत्यवती और ऐक्...

तापसी को पड़ा झन्नाटेदार 'थप्पड़'! देखें तस्वीर

Image
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्में 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने भारतीय समाज के बारे में सशक्त संदेश देने का काम किया था। जहां 'मुल्क' सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बनी थी वहीं 'आर्टिकल 15' जातिगत भेदभाव का मुद्दा रखती दिखी थी। अब वह अपनी आने वाली फिल्म '' के साथ तैयार हैं। अब इस फिल्म का रिलीज कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: की मुख्य भूमका वाली 'थप्पड़' के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने पर ऐसा लगता है जैसे तापसी के फेस पर किसी ने जोरदार तमाचा जड़ा है। पोस्टर में उनके फेस पर शॉक और दर्द के मिले-जुले एक्सप्रेशंस दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज है? ये थप्पड़ की पहली झलक है।' बता दें कि 31 जनवरी को इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी क इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा कि अनुभव की इस फिल्म का कॉन्टेंट बेहतरीन होगा। फिल्म में तापसी के अलावा रत्ना पाठक शाह, मानव कॉल, दिया म...

अलाया बोलीं- सबकी सुनो लेकिन अपनी करो

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की बेटी आलिया फर्नीचरवाला '' से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। अलाया भी बॉलिवुड के हॉट स्टार किड्स में से एक हैं। अलाया अभी से इंडस्ट्री में काफी चर्चा में भी हैं। तस्वीरों के जरिए भी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं। अब अलाया ने एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बात में विश्वास करती हैं, 'सबकी सुनो लेकिन अपनी करो।' बॉलिवुड की नई सनसनी अलाया ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा कि वह अपने निर्णय खुद लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेशर में काम करना वह पसंद करती हैं। अलाया ने कहा, 'मैं अपना काम खुद करना चाहती हूं। फिर चाहें वह कोई भी लेने की बात हो या फिर कुछ और। मैं आम तौर पर वही करती हूं जो मुझे अच्छा लगता है। मैं इस बात में विश्वास करती हूं कि सबकी सुनो लेकिन अपनी करो।' उन्होंने आगे कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपनी मां या मेरे दादा (कबीर बेदी) से फिल्मों के बारे में सलाह नहीं लेती। मैं उनके साथ इन चीजों पर चर्चा करती हूं। लेकिन अंत में फैसला मेरा ही होता है। मैं अपने बारे में काफी आलोचनात्मक हूं।' 'मुझे दबा...

प्रियंका चोपड़ा की ग्रैमी ड्रेस पर बोले डिजाइनर

Image
ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा जोनस द्वारा पहनी गई ड्रेस पर खूब शोर मचा। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। मशहूर डिजाइनर वेंडल रोड्रिक्स तक ने प्रियंका के लुक की आलोचना की थी, जिस पर ऐक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। अब इस पूरे मसले पर वेंडल रोड्रिक्स ने अपना पक्ष रखा है और कहा कि उन्होंने प्रियंका को बॉडी शेम नहीं किया था, बल्कि कपड़ों पर सवाल उठाया था। इंस्टाग्राम पर प्रियंका और निक जोनस की ग्रैमी अवॉर्ड्स की तस्वीर शेयर करते हुए वेंडल ने लिखा, 'जिन लोगों ने बॉडी शेमिंग को लेकर मुझे बहुत बुरा-बुरा बोला और खरी-खोटी सुनाई, उनके लिए यहां मेरा जवाब है। क्या मैंने प्रियंका की बॉडी पर कोई कॉमेंट किया? नहीं। जबकि कई महिलाओं ने किया। मैंने सिर्फ यही कहा कि वह ड्रेस प्रियंका के लिए गलत थी। इस तरह की बातें बोलने और फैलाने से पहले पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लें।' उन्होंने आगे लिखा, 'कुछ कपड़ों को पहनने की एक उम्र होती है। मोटी तोंद वाले पुरुषों को टाइट टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए। यही बात उन महिलाओं पर भी लागू होती है जो एक खास उम्र के बाद मिनी स्कर्ट...