तैमूर देता है कैसी धमकी, सैफ ने खुद दिया जवाब

ऐक्‍टर जल्द ही फिल्‍म '' में नजर आएंगे। फिल्‍म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्‍योंकि इसमें ऐक्‍टर लंबे वक्‍त बाद बिल्‍कुल अलग अवतार में दिखेंगे। फिल्‍म में तब्‍बू और अलाया फर्नीचरवाला भी अहम रोल्‍स में हैं। 'जवानी जानेमन' की स्‍टारकास्‍ट इन दिनों फिल्‍म का जमकर प्रमोशन कर रही है। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान सैफ ने तैमूर की देखरेख पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि वह किस तरह के पैरंट थे, क्‍या वह कूल थे या स्ट्रिक्‍ट, इसके जवाब में सैफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि थोड़ा सा कठोर होना सही है। अब तैमूर घर में सभी को धमकी देता है जैसे मैं स्‍कूल नहीं जाना चाहता तो ऐसे सब चला करता है।' ब्‍लैकमेल करता है तैमूर?क्‍या वह इमोशनली ब्‍लैकमेल करता है, इसके जवाब में ऐक्‍टर ने कहा, 'वह बहुत प्यारा है, वह कहता है कि आई लव यू ऐंड फैमिली। वहीं, जब इसके बाद उसे किसी चीज के लिए ना कह दिया जाता है तो वह कहता है कि मैं आपको पसंद नहीं करता, मैं आपको मारूंगा, मैं आपका सिर फोड़ दूंगा।' क्‍या है फिल्‍म की कहानी?बता दें, फिल्‍म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था जिसमें भरपूर मसाला दिख रहा है। ट्रेलर में सैफ को एक पार्टी मैन वाले अंदाज में दिखाया गया है जिसे अचानक पता चलता है कि उसकी एक टीनेज बेटी यानी अलाया फर्नीचरवाला है। बाद में अलाया अपने पापा यानी सैफ को तब्बू से मिलवाती हैं लेकिन न तो सैफ को यकीन है कि वह अलाया की मां हैं और न ही तब्बू को यकीन होता है कि सैफ उनकी बेटी के पिता हो सकते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RzDwbe

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार