मेंटल हेल्थ पर फिल्म करना चाहती हूं: जाह्नवी

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन बीते साल 2019 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। अब इस साल जाह्नवी की 3 फिल्में एक साथ रिलीज़ होने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म '' की शूटिंग पूरी कर ली है और इन दिनों वह कार्तिक आर्यन के साथ '' शूट कर रही हैं। इस समय सबसे जरूरी विषय हैनवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में जाह्नवी ने बताया कि वह सामाजिक मुद्दों से संबधित कहानियों पर बनने वाली फिल्में करना चाहती हैं और उनके हिसाब से मेंटल हेल्थ और ह्यूमन साइकी बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। जाह्नवी बताती हैं, 'वैसे तो इस दुनिया में कई तरह के सामाजिक मुद्दे हैं, जिन पर आधारित फिल्में करना चाहूंगी, लेकिन मेरे हिसाब से मेंटल हेल्थ इस समय सबसे जरूरी विषय है, जिस पर मुझे सबसे पहले फिल्म करना है।' ह्यूमन साइकी एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो मुझे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा हैजाह्नवी कहती हैं, 'इसी से मिलता-जुलता विषय है, रिलेशनशिप ड्रामा, इस विषय पर भी कोई अच्छी कहानी मिले तो मुझे फिल्म करना है। ह्यूमन साइकी एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो मुझे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है। एक इंसान का दिमाग बहुत ही जटिल होता है, इतना जटिल जिसमें एक अच्छी जिंदगी भी मुश्किलों से भरी हुई लगती है। मैं किसी ऐसे ही किरदार की जटिलता को एक्स्प्लोर करना चाहूंगी।' जैसे कैंसर, बुखार या सर्दी-जुखाम है, उसी तरह मेंटल हेल्थ भी गंभीर समस्या हैजाह्नवी आगे कहती हैं, 'मेंटल हेल्थ पिछले कुछ सालों में ही डिप्रेशन जैसी समस्या पर खुलकर बात होनी शुरू हुई है। आज देश का एक बड़ा वर्ग इससे प्रभावित है। मेंटल हेल्थ जैसी बातों को अब तक गंभीरता से नहीं लिया गया है। जैसे किसी को कैंसर है, बुखार है या फिर सर्दी-जुखाम है। ठीक उसी तरह मेंटल हेल्थ भी गंभीर समस्या है। हालाकिं यह ऐसी बीमारी नहीं, जिसका उपचार न हो, लेकिन इस मेडिकल कंडीशन के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है, इस वजह से लोग समझते नहीं है।' हमारा कोई ग्रेट डिप्रेशन नहीं है, कोई वर्ल्ड वार नहीं हैमेंटल हेल्थ को गंभीरता से समझाते हुए जाह्नवी कहती हैं, 'लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक करना जरूरी है, क्योंकि जब भी कोई मेंटल हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम से गुजर रहा होता है तो लोग कहते हैं कि वह अटेंशन के लिए कर रही है, पागल हो गई है। मेंटल हेल्थ एक वास्तविक प्रॉब्लम है, मुझे लगता है कि आज के जमाने में यह समस्या और भी बढ़ गई है। मेरी एक थिअरी है, जो मैंने कुछ साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म फाइट क्लब से उठाई और दिमाग में बैठा ली, उस फिल्म में बताया गया था कि हमारा कोई ग्रेट डिप्रेशन नहीं है, कोई वर्ल्ड वार नहीं है, हम सोशल मीडिया के जरिए दिखावे में जुटे हैं।' सोशल मीडिया डिप्रेशन की सबसे बड़ी वजह है जाह्नवी बताती हैं, 'सोशल मीडिया में दिखावे की वजह से हम इंसानियत को भूलते जा रहे हैं, अपने आस-पास के लोगों से नजदीक होते हुए भी दूर हो रहे हैं। पहले लोग अकेले बैठ कर सोशल मीडिया में समय नहीं गुजारते थे, बल्कि अपने परिवार, दोस्तों, मोहल्ले वालों और करीबियों के साथ बैठकर समय बिताते थे, लोगों का लोगों के साथ असली कनेक्शन होता था, जो आज के जमाने में कम है, मुझे लगता है यही असली जड़ है डिप्रेशन का, आपसी कनेक्शन, बातचीत की कमी के कारण आज लोग पहले से ज्यादा डिप्रेशन में होते हैं।' मैंने जिंदगी का एक और हिस्सा देखा हैआपने कब डिप्रेशन जैसी चीज को समझा? जवाब में जाह्नवी कहती हैं, 'देखिए कभी स्कूल, कभी कॉलेज तो कभी अब भी हम छोटी-छोटी बातों पर कहते थे कि आज जिम नहीं गई तो बहुत डिप्रेस फील कर रही हूं। जो लोग सुबह-सुबह घर से बाहर नहीं निकलते हैं, उनके लिए बेड से बाहर निकलना ही बड़ी बात है। हमेशा से इस शब्द का इस्तेमाल जरूर करती थी, लेकिन इसका अर्थ मुझे अभी समझ में आया है, जब मैंने जिंदगी का एक और हिस्सा देखा है।' मैं दुःखी बहुत रही हूं, दुःख बड़ी आसानी से मुझे घेर लेता हैजाह्नवी अपनी बात समाप्त करते हुए कहती हैं, 'उस दौरान मुझे समझ में आया कि एक इंसान कितना दर्द सह सकता है, उस हिसाब से मुझे महसूस होता है कि मैं जिंदगी में कभी डिप्रेस हुई ही नहीं हूं। मैं दुःखी बहुत रही हूं, दुःख बड़ी आसानी से मुझे घेर लेता है, लेकिन डिप्रेश नहीं हुई हूं। हां, ऐसे लोगों को जरूर देखा है, जो डिप्रेशन का शिकार रहे हैं, उनका माइंड सेट बहुत ही अलग हो जाता है, मैं यह विश करती हूं कि जो भी डिप्रेश है, उनको सही मदद मिले, उनको लगना चाहिए कि वह अकेले नहीं हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36DJ4Wx

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार